इजरायल और फिलिस्तीन मंगलवार सुबह से गाजा में 72 घंटे के संघर्ष विराम के लिए राजी हो गए हैं. संघर्ष विराम की बातचीत में मध्यस्थता कर रहे मिस्र के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे से यह सघर्ष विराम शुरू भी हो गया है. अधिकारी ने बताया, ‘संबंधित पक्षों के साथ मिस्र के संपर्कों से गाजा में 72 घंटे के संघर्ष विराम की सहमति बनी है.’
हमास के प्रतिनिधियों समेत फिलिस्तीन का एक प्रतिनिधिमंडल गाजा में लंबे समय तक संघर्ष विराम के लिए काहिरा में मिस्र के मध्यस्थों से बातचीत कर रहा है. लेकिन इजरायल ने अपने किसी प्रतिनिधि को काहिरा नहीं भेजा है. इजरायल से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी.