scorecardresearch
 

'लेबनान को युद्ध में घसीट रहा है हिज्बुल्ला, चुकानी पड़ेगी भारी कीमत', इजरायल ने दी लेबनान को चेतावनी

आईडीएफ ने कहा है कि हिज्बुल्ला लगातार हमले कर रहा है जिसके कारण "लेबनान को भी युद्ध में घसीटने" का खतरा पैदा हो गया है. ईरान समर्थित आतंकवादी समूह हिज्बुल्ला द्वारा इजरायल पर नए सिरे से किए गए सीमा पार हमले किए जा रहे हैं.

Advertisement
X
लेबनान को युद्ध में घसीट रहा है हिज्बुल्ला- आईडीएफ
लेबनान को युद्ध में घसीट रहा है हिज्बुल्ला- आईडीएफ

इजरायल और हमास के बीच जारी जंग अपने 16वें दिन में पहुंच गई है. इस बीच इजरायली डिफेंस फोर्सेस (IDF) ने कहा है कि हिजबुल्ला के बढ़ते हमलों से "लेबनान को युद्ध में घसीटने" का खतरा पैदा हो गया है. आईडीएफ के मुताबिक सीमा पार से फिर से गोलीबारी के बाद व्यापक संघर्ष की आशंका बढ़ गई है. आईडीएफ के प्रवक्ता जोनाथन कॉनरिकस ने चेतावनी देते हुए कहा, "हिजबुल्ला... लेबनान को एक ऐसे युद्ध में घसीट रहा है जिससे उसे कुछ भी हासिल नहीं होगा, लेकिन बहुत कुछ खोना पड़ेगा."

Advertisement

खतरनाक खेल खेल रहा है हिज्बुल्ला

जोनाथन कॉनरिकस ने कहा,'वे हालात को बदतर बना रहे हैं. हिज़्बुल्ला बहुत ही खतरनाक खेल खेल रहा है. वे हालात को बदतर बना रहे हैं. हमें हर दिन अधिक से अधिक हमले देखने को मिल रहे हैं.' उन्होंने लेबनान से सवाल करते हुए कहा, 'क्या लेबनानी वास्तव में गाजा में आतंकवादियों की खातिर लेबनानी समृद्धि और लेबनानी संप्रभुता के बचे हुए हिस्से को खतरे में डालने को तैयार है? यह एक ऐसा सवाल है जिसे लेबनानी अधिकारियों को खुद से पूछने और जवाब देने की ज़रूरत है.'

पिछले दो हफ्तों में दक्षिणी लेबनान में इजरायली सेना और हिजबुल्ला आतंकवादी समूह और सहयोगी फिलिस्तीनी गुटों के बीच बार-बार झड़पें हुई हैं. इजरायली सेना की इस आशंका के बीच कि एक नया मोर्चा खुल सकता है. वहीं इजरायल ने गाजा पट्टी में हमास आतंकवादियों के साथ अपना युद्ध जारी रखा हुआ है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:  'मैं एक जियोनिस्ट हूं', इजरायल-हमास जंग के बीच नेतन्याहू से बोले अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन

 अक्टूबर से जारी जंग

इजरायली अधिकारियों के अनुसार, लेबनानी समूह हमास से मिला हुआ है जिसने 7 अक्टूबर को इजरायल में हमला कर सैकड़ों निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. इस हमले में कम से कम 1,400 लोग मारे गए. वहीं हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायल लगातार गाजा पट्टी पर हमले कर रहा है जिसमें 4,300 से अधिक फिलिस्तीनी, मुख्य रूप से नागरिक मारे गए हैं.

इसकी उत्तरी सीमा पर हिजबुल्ला के साथ भी इजरायली सेना की गोलीबारी हुई है. हाल में हुई गोलीबारी में लेबनान में चार हिजबुल्ला लड़ाके और फिलिस्तीनी समूह इस्लामिक जिहाद के एक सदस्य की मौत हो हो गई थी जबकि हिजबुल्ला की गोलाबारी में तीन इजरायली सैनिक घायल हो गए. इजरायल ने दर्जनों लोगों से गाजा पट्टी छोड़ने को कहा था जिसके बाद कई हज़ार लेबनानी भी दक्षिणी शहर की तरफ चले गए थे.

ये भी पढ़ें:  Exclusive: हमले की 4 साल से तैयारी कर रहा था हमास, जानिए इजरायल पर अटैक की इनसाइड स्टोरी

हिज्बुल्ला की धमकी

हिजबुल्ला में नंबर दो की हैसियत रखने वाले नईम कासिम ने चेतावनी दी है कि उनका समूह युद्ध में अपनी भागीदारी बढ़ा सकता है.उन्होंने कहा, "हम साफ कर दे रहे हैं कि जैसे-जैसे घटनाएं बढ़ेंगी तो हम भी जवाब देंगे.अगर कुछ ऐसा सामने आता है कि जिसमें हमारे दखल की जरूरत होगी तो हम दखल जरूर देंगे.'

Advertisement

ईरान समर्थित हिजबुल्ला ने 2006 में इज़रायल के साथ एक विनाशकारी युद्ध लड़ा था जिसमें लेबनान में 1,200 से अधिक लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर आम नागरिक थे. इस दौरान इज़रायल में 160 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर सैनिक थे.

ये भी पढ़ें: अमेरिका-यूरोप का प्रेशर या फिर... गाजा पट्टी में ग्राउंड ऑपरेशन क्यों शुरू नहीं कर रहा इजरायल?

Live TV

Advertisement
Advertisement