scorecardresearch
 

हमास के अड्डे, सुरंग, हथियार प्रोडक्शन सेंटर... गाजा में घुसकर दुश्मन के घर ऐसे तबाही मचा रही इजरायली सेना, Photos

इजरायल की वायुसेना गाजा पट्टी में लगातार एयरस्ट्राइक कर रही है. जबकि उसके सैनिक टैंकों से आगे बढ़ रहे हैं. इजरायली सेना का खास बुलडोजर भी हमास के लड़ाकों पर मौत बनकर टूट रहा है. इजरायल ने अपनी सैन्य क्षमता को बढ़ाने के लिए रिजर्व सैनिकों को भी बुलाया है. 

Advertisement
X
इजरायली सेना गाजा में मचा रही तबाही
इजरायली सेना गाजा में मचा रही तबाही

इजरायल के हमास के ठिकानों पर भीषण हमले जारी हैं. इन हमलों में गाजा पट्टी में अब तक 10500 लोगों की मौत हो चुकी है. 7 अक्टूबर को हमास के इजरायल पर हमले के बाद IDF लगातार गाजा पट्टी में बमबारी कर रही है. साथ ही ग्राउंड फोर्सेस भी गाजा में घुसकर हमास के खात्मे के लिए ऑपरेशन्स चला रही हैं.

Advertisement

इजरायल की वायुसेना गाजा पट्टी में लगातार एयरस्ट्राइक कर रही है. जबकि उसके सैनिक टैंकों से आगे बढ़ रहे हैं. इजरायली सेना का खास बुलडोजर भी हमास के लड़ाकों पर मौत बनकर टूट रहा है. इजरायल ने अपनी सैन्य क्षमता को बढ़ाने के लिए रिजर्व सैनिकों को भी बुलाया है. 

इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू साफ कर चुक हैं कि हमास की सैन्य और राजनीतिक क्षमताओं को नष्ट करने के साथ साथ बंधकों को मुक्त कराने का लक्ष्य है. 

इजरायल का मानना है कि हमास के पास 30 हजार लड़ाके हैं. हमास लड़ाके और कमांडर भूमिगत सुरंगों में रहकर इजरायल पर हमला करते हैं. इजरायल का दावा है कि गाजा पट्टी में 500 किमी तक सुरंगों का जाल फैला हुआ है. 

इजरायली सेना ने गाजा में मचाई तबाही

- इजरायली सेना ने बताया कि उत्तरी गाजा के शेख राडवान में ऑपरेशन के दौरान उसे एक इमारत में हामस की रॉकेट और ड्रोन प्रोडक्शन साइट मिली. यह इमारत एक स्कूल के पास स्थित थी. इसमें हथियारों का निर्माण किया जा रहा था. 

Advertisement

- इससे पहले IDF ने बताया कि इजरायली सेना गुरुवार सुबह उत्तरी गाजा पट्टी में पश्चिमी जबल्या में हमास की चौकी 17 पर कब्जा करने में सफल रही. इस दौरान इजरायली सेना और हमास के लड़ाकों का आमना सामना भी हुआ. 

- आईडीएफ ने गुरुवार को बताया IDF चीफ ऑफ जनरल स्टाफ हरजी हलेवी और इजरायल सिक्योरिटी सर्विस (शिन बेट) के प्रमुख रोनन बार आईडीएफ सैनिकों के साथ गाजा में पहुंचे और जमीन पर स्थिति का आकलन किया. 
 


 
- इजरायली सेना का मुख्य फोकस उत्तरी गाजा पर है. यह घनी आबादी वाला क्षेत्र है. इजरायल के रक्षा मंत्री ने कहा कि उनके सैनिक शहर के 'दिल' में हैं.  IDF ने सबसे पहले 13 अक्टूबर को उत्तर में रहने वाले करीब 11 लाख लोगों को अपना घर छोड़कर दक्षिण की ओर जाने की चेतावनी दी थी. हालांकि, इसके बाद कई बार इजरायल की ओर से उत्तर गाजा के लोगों को चेतावनी दी गई. 

- इससे पहले इजरायल ने एक स्कूल में हमास के ठिकाने को तबाह कर दिया था. इस स्कूल से हमास के लड़ाके रॉकेट दाग रहे थे. इजरायली सेना ने एक वीडियो भी जारी किया था. इसमें सैनिक एक स्कूल की इमारत को दिखा रहा है. इसमें दीवारों पर बच्चों की पेंटिंग भी है. इजरायली सैनिक ने बताया कि हमास के लड़ाके इस स्कूल का इस्तेमाल इजरायल पर हमला करने के लिए कर रहे थे.

Advertisement

- गाजा में स्थिति तेजी से बदल रही है. गुरुवार को IDF ने कहा कि उसने 10 घंटे की लड़ाई के बाद उत्तरी गाजा के जबालिया में हमास के गढ़ पर कब्जा कर लिया है. बुधवार को इजरायली सेना ने बताया कि उसने अब तक हमास की 130 सुरंगों को तबाह कर दिया है. 

- गाजा प्रशासन का कहना है कि इजरायली हवाई हमले गुरुवार रात भर भी जारी रहे, जिसमें दक्षिण में खान यूनिस भी शामिल है, जहां कथित तौर पर 6 लोग मारे गए. 

 

- इससे पहले IDF ने बताया था कि ग्राउंड ऑपरेशन्स के दौरान गाजा पट्टी में एक एम्यूजमेंट पार्क और एक यूनिवर्सिटी के पास हमास द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली सुरंगें और हथियार गोदाम का पता लगाया है. इजरायल की पैराट्रूपर ब्रिगेड ने गाजा पट्टी पार्क के पास इस सुरंग का पता लगाया. इसके बाद इसे तबाह कर दिया.

 

- इसके अलावा इजरायली सेना को सर्च ऑपरेशन के दौरान एक यूनिवर्सिटी के पास एक सुरंग और एक हथियार गोदाम मिला था. इसमें आरपीजी और विस्फोटक समेत तमाम हथियार मिले हैं. हमास के इन ठिकानों को IDF ने तबाह कर दिया.

Live TV

Advertisement
Advertisement