एक तरफ इजरायल और हमास के बीच एक तरफ सीजफायर जारी है. उधर, हिज्बुल्लाह को बड़ा झटका लगा है. हिज्बुल्लाह के एक टॉप लीडर शेख मुहम्मद अली हमादी की हत्या कर दी गई है.
आईआरएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, हमादी को लेबनान के बेक्का जिले में उनके घर के सामने ही गोली मार दी गई. अज्ञात हमलावर ने उन पर गोली चलाई. अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. कुछ रिपोर्ट्स में इस हत्या के पीछे इजरायल का हाथ बताया है तो कोई इसे पारिवारिक झगड़े को वजह बता रहा है.
बता दें कि एफबीआई को भी हमादी की तलाश थी. वह 1985 में वेस्ट जर्मन प्लेन को हाइजैक करने के मामले में वॉन्टेड था.