scorecardresearch
 

इजरायल का मिशन मून हुआ फेल, अंतरिक्ष यान दुर्घटनाग्रस्त

इजरायल का चंद्र अंतरिक्ष यान बेरेशीट गुरुवार को लैंडिग का प्रयास करते हुए इंजन खराब होने के कारण उसका  पृथ्वी से संपर्क कट गया और वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना के साथ ही दुनिया की पहली  निजी वित्त पोषित पहला चन्द्र मिशन के रूप में इतिहास रचने का महत्वाकांक्षी प्रयास नाकाम रहा.

Advertisement
X
फाइल फोटो रायटर्स
फाइल फोटो रायटर्स

Advertisement

इजरायल अंतरिक्ष मिशन को गहरा झटका लगा है. इजरायल के चंद्र अंतरिक्ष यान बेरेशीट का संपर्क पृथ्वी पर स्थित नियंत्रण कक्ष टूट गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना के साथ ही पहला निजी वित्त पोषित चन्द्र मिशन इतिहास रचने में नाकामयाब रहा. 

चन्द्रमा पर उतरने के अंतिम चरण में अंतरिक्ष यान का संपर्क पृथ्वी पर स्थित नियंत्रण कक्ष से टूट गया. उसके कुछ ही देर बाद इजरायल ने मिशन को असफल घोषित कर दिया गया. इजरायल एरोस्पेस इंडस्ट्रीज के अंतरिक्ष विभाग के महाप्रबंधक ओफेर डोरोन ने बताया कि हमारा यान चन्द्रमा की सतह पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. डोरोन ने कहा कि अंतरिक्ष यान टुकडे-टुकड़े होकर अपने उतरने वाली जगह पर बिखर गया.

डोरोन ने बताया कि लैंडिंग से कुछ ही देर पहले अंतरिक्ष यान का इंजन बंद हो गया.यान की गति सुरक्षित लैंडिंग के हिसाब से बहुत ज्यादा थी. उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक असफलता के कारणों का पता लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इंजन बंद हो गया था. इंजन ने काम करना भी बंद कर दिया और अंतरिक्ष यान वहीं दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हमें अभी इतनी ही जानकारी पता है.

Advertisement

इजरायल का महत्वाकांक्षी मिशन

बेरेशीट नामक इस यान को स्पेसशेल और इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज द्वारा विकसित किया गया था. यदि यह मिशन सफलतापूर्वक पूरा हो गया होता तो इजरायल, रूस, अमेरिका और चीन के बाद चौथा देश होता जो चांद पर यान उतारता. इस यान को लैंड कराने की कोशिश की जा रही थी, उसी दौरान कोई तकनीकी समस्या आ गई जिसके चलते यान में ब्रेकिंग सिस्टम फेल हो गया. कुछ देर बाद ही यान का सम्पर्क अंतरिक्ष यान के साथ टूट गया और चंद्रमा की सतह पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

नेतन्याहू का वादा, इजरायल चांद पर उतरेगा

पूरे घटनाक्रम को प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सहित कमरे में खचाखच भरे दर्शकों सहित लगभग पूरे देश ने देखा. इसका घटना का टीवी पर सीधा लाइव प्रसारण हो रहा था. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उनका देश चंद्र सतह पर सफलतापूर्वक उतारने का प्रयास जारी रखेगा. उन्होंने वैज्ञानिकों का हौसला आफजाई करते हुए कहा कि इजरायल चांद पर उतरेगा. उन्होंने कहा कि अगर आप पहली बार सफल नहीं होते हैं तो फिर से कोशिश करें.

Advertisement
Advertisement