scorecardresearch
 

रमजान के मौके पर गाजा में गम का माहौल, इजरायल ने उठाया ये बड़ा कदम, हमास बोला- ये ब्लैकमेलिंग है!

Israel and Hamas War: इजरायल ने रमजान के दौरान रविवार को गाजा में सामानों की आपूर्ति पर रोक दी है. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की ओर से एक बयान जारी कर इस संबंध में जानकारी दी गई है. नेतन्याहू ने कहा कि हमास ने विटकॉफ के प्रस्ताव के तहत एक अस्थायी विस्तार को स्वीकार करने से इनकार कर दिया है.

Advertisement
X
इजरायल ने रमजान के दौरान रविवार को गाजा में सामानों की आपूर्ति पर रोक दी.
इजरायल ने रमजान के दौरान रविवार को गाजा में सामानों की आपूर्ति पर रोक दी.

इजरायल ने रमजान के दौरान रविवार को गाजा में सामानों की आपूर्ति पर रोक दी है. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की ओर से एक बयान जारी कर इस संबंध में जानकारी दी गई है. इस बयान में कहा गया है, "बंधक समझौते के पहले चरण की समाप्ति और वार्ता जारी रखने के लिए विटकॉफ प्रस्ताव (जिस पर इजरायल सहमत था) को स्वीकार करने से हमास के इनकार के बाद ​​पीएम ने फैसला किया कि रविवार सुबह से गाजा में सभी सामानों की आपूर्ति बंद हो जाएगी.''

Advertisement

शनिवार को सीजफायर का पहला चरण समाप्त हो गया. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमास ने अब तक डोनाल्ड ट्रंप के दूत स्टीव विटकॉफ के प्रस्ताव के तहत एक अस्थायी विस्तार को स्वीकार करने से इनकार कर दिया है. हमास के प्रवक्ता ने कहा कि गाजा में सामानों की आपूर्ति को रोकना ब्लैकमेल करना और सीजफायर के समझौते के शर्तों का उल्लंघन है. हमास ने इस मसले पर मध्यस्थ देशों के प्रतिनिधियों से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है.

हमास चाहता है कि समझौते का दूसरा चरण मूल रूप से बातचीत के अनुसार आगे बढ़े, जिसमें बंधकों और फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई और गाजा से इजरायली सेना की वापसी शामिल है. हमास के प्रवक्ता ने कहा, "गाजा में जाने वाली सहायता को रोकने का नेतन्याहू का निर्णय एक बार फिर इजरायली कब्जे का बदसूरत चेहरा दिखाता है. अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को हमारे लोगों को भूखा मारना बंद करने के लिए इजरायली सरकार और नेतन्याहू पर दबाव डालना चाहिए."

Advertisement

गाजा में तीन चरणों का युद्ध विराम 19 जनवरी से शुरू हुआ था. जो 1 मार्च को खत्म हो गया. इस दौरान कुल 33 बंधकों की रिहाई हुई. इसके बदले में 2 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी कैदियों को इजरायल ने रिहा किया है. अब हमास और इजरायल के बीच सीजफायर के दूसरे चरण को लेकर बातचीत शुरू होनी है. हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि ये बातचीत कब और कहां होगी. गाजा में रमजान के मौके पर भी गम और अनिश्चितता का माहौल है. जंग की चिंता बनी हुई है.

बताते चलें कि पिछले सप्ताह तेल अवीव में सरकार विरोधी प्रदर्शन हुए थे. पोस्टर बैनर के साथ सड़कों पर उतरे हजारों प्रदर्शनकारियों ने युद्धविराम समझौते को पूरी तरह से पालन करने और बाकी बंधकों की तुरंत रिहाई की मांग की थी. दरअसल गाजा में तीन चरणों में युद्धविराम का समझौता हुआ था. पहले चरण में 33 बंधकों की रिहाई हुई. प्रदर्शनकारी चाहते हैं सभी बंधकों को तुरंत छोड़ा जाए. उनके परिजनों को डर हैं कि समझौते के उल्लंघन से बंधक मारे जा सकते हैं.

प्रदर्शनकारियों ने कुछ बंधकों की मौत के लिए प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को जिम्मेदार ठहराते हुए उनका इस्तीफा मांगा. उनका दावा था कि पीएम नेतन्याहू बंधकों की रक्षा करने में असफल रहे हैं. ऐसे में उन्हे पद छोड़ देना चाहिए. पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हमला कर 250 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया था. इसके बाद इजरायल के हमले में हजारों की संख्या में गाजा में लोग मारे गए हैं. लाखों लोगों को विस्थापित होना पड़ा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement