सीरिया पर अमेरिका के संभावित हमले की आशंका को देखते हुए इजरायली सेना को सतर्क कर दिया गया है. अमेरिकी हमले की स्थिति में सीरिया इजरायल पर रॉकेट हमले कर सकता है.
एक सैन्य सूत्र ने बुधवार को समाचार एजेंसी सिन्हुआ से इस बात की पुष्टि की कि उत्तरी हैफा शहर और इजरायल के अन्य उत्तरी हिस्सों सहित मध्य इजरायल में पैट्रियट मिसाइलें और वायुयान रोधी तोपें तैनात कर दी गईं हैं.
सूत्र ने यह नहीं बताया कि कितनी मिसाइलें तैनात की गई हैं. सीरिया के साथ बढ़ते तनाव को देखते हुए हवाई सुरक्षा व्यवस्था को सतर्क कर दिया गया है.
इजरायली वायु सेना के एक अधिकारी ने बताया कि सतह से हवा में मार करने वाली पैट्रियट मिसाइलें बैलिस्टिक मिसाइलों को रोकने में पूरी तरह सक्षम हैं.
इसके अतिरिक्त इजरायल ने सीरिया और लेबनान सीमा पर खुफिया सूचनाएं जुटाने की कार्रवाई भी तेज कर दी है.
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, रक्षा मंत्री मोशे यालोन और अन्य वरिष्ठ मंत्रियों ने बुधवार को एक बैठक की और सीरिया की स्थिति पर चर्चा की.