इजरायल ने गुरुवार रात को फिलिस्तीन में वेस्ट बैंक के तुल्कर्म शहर पर बड़ा हमला किया. इसमें आतंकवादी संगठन हमास के एक प्रमुख स्थानीय कमांडर सहित कम से कम 18 लोग मारे गए. लगभग एक साल पहले गाजा में युद्ध शुरू होने के बाद से तेजी से बढ़े ऑपरेशन के दौरान वेस्ट बैंक में इजरायली वायु सेना द्वारा किया गया यह सबसे बड़ा हमला था.
मारा गया प्रमुख हमास कमांडर
आईडीएफ की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'कल रात आईडीएफ और शिन बेट के जॉइंट ऑपरेशन में, एक लड़ाकू जेट ने तुल्कर्म क्षेत्र पर हमला किया और तुल्कर्म में हमास आतंकवादी इन्फ्रास्ट्रक्चर के प्रमुख को नष्ट कर दिया. इस हमले में तुल्कर्म क्षेत्र में फिलिस्तीनी आतंकवादी संगठन के एक प्रमुख आतंकवादी जित राडवान की भी मौत हो गई.'
आईडीएफ ने कहा, 'अब तक, हमले में सात आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि की जा सकती है, जो विस्फोटक बनाने के साथ-साथ इजरायल और आईडीएफ के खिलाफ अन्य आतंकवादी गतिविधियों में भी शामिल थे.'
गाजा में कुल 41,788 लोगों की मौत
गाजा के मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान में बताया कि आज की संख्या के साथ, पिछले साल 7 अक्टूबर से अब तक मरने वालों की कुल संख्या 41,788 हो गई है, जबकि 96,794 लोग जख्मी हुए हैं. कई पीड़ित मलबे के नीचे फंसे हुए हैं और आपातकालीन टीमें उन तक पहुंच नहीं पा रही हैं.
फिलिस्तीनी अधिकारियों का कहना है कि दक्षिणी गाजा पर इजरायली हमलों में 51 लोग मारे गए हैं. पिछले साल 7 अक्टूबर को इजरायल में हमास के हमलों में कम से कम 1,139 लोग मारे गए थे और 200 से अधिक लोगों को बंदी बना लिया गया था.
हिज्बुल्लाह के खिलाफ इजरायल के हमले जारी
ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव के दौरान लेबनान में हिज्बुल्लाह के खिलाफ इजरायल के हमले जारी हैं. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में इजरायली हवाई हमलों के कारण 99 लोगों की मौत हुई है और 169 लोग घायल हुए हैं. इजरायली सेना का कहना है कि उसने गाजा पट्टी में हमास सरकार के प्रमुख को मार गिराया है.