इजरायल ने सोमवार को गाजा पर भीषण बमबारी की और हमास की ओर से की जा रही घुसपैठ की 'कथित' कोशिश को नाकाम कर दिया. इजरायली सैनिकों और हमास के बीच पिछले 14 दिनों से जारी भीषण संघर्ष में फलस्तीनी पक्ष के 572 लोगों की मौत हो गई है. इजरायल की ओर से भी 27 लोग मारे गए हैं.
दूसरी ओर संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका ने तुरंत संघर्ष विराम लागू करने की अपील की है. हाल के वर्षों में गाजा पर इजरायल के सबसे भीषण और जानलेवा हमलों के एक दिन बाद दक्षिण इजरायल में घुसपैठ की कथित कोशिश कर रहे हमास के 10 आतंकवादियों को सोमवार को मार गिराया गया. हाल के इजरायली हमले में करीब 150 लोग मारे गए थे.
हवाई हमले में 10 आतंकी मार गिराने का दावा
इजरायली सेना ने कहा कि हमास के दो समूहों ने उत्तरी गाजा से सुरंगों के जरिये हमला करने की कोशिश
की लेकिन इजरायल रक्षा बलों ने इसकी पहचान कर ली और उन्हें रोकने के लिए विमान भेज दिया. सेना
ने बताया कि पहले समूह पर हवाई हमला किया गया और इसमें दस सदस्य मारे गए. दूसरे समूह ने गाजा
के उत्तरपूर्वी क्षेत्र निराम किबुज में जाने का प्रयास किया जहां उनकी सैनिकों के साथ भीषण मुठभेड़ हुई
जिसमें उन्होंने टैंक रोधी हथियारों का भी इस्तेमाल किया.
सेना ने ज्यादा जानकारी दिए बगैर सिर्फ इतना कहा कि कई सैनिक घायल हुए हैं. फलस्तीनी चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि ताजा घटना में गाजा के एक मकान पर हुए इजरायली हमले में चार बच्चों सहित आठ लोग मारे गए हैं . मध्य गाजा के देर अल-बला स्थित एक अस्पताल पर टैंक से गोलाबारी में पांच लोगों के मारे जाने के बाद यह हमला हुआ.