scorecardresearch
 

Blackout in Gaza: अंधेरे में डूबा गाजा, इजरायल ने रोक दी बिजली सप्लाई, फिर हमास के सामने रख दी ये शर्त

इजरायल का कहना है कि वो गाजा की बिजली सप्लाई को तुरंत प्रभाव से बंद कर रहा है. इजरायल और हमास के बीच पहले चरण के सीजफायर की अवधि पिछले हफ्ते खत्म हो गई थी. ऐसे में इजरायल चाहता है कि हमास इजरायल के बाकी बचे बंधकों को भी रिहा करे.

Advertisement
X
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (फाइल फोटो)
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (फाइल फोटो)

इजरायल और हमास के बीच दूसरे चरण के सीजफायर की संभावना बनी हुई है. लेकिन इससे पहले इजरायल ने संकटग्रस्त गाजा में बिजली की सप्लाई रोक दी है, जिससे पानी की आपूर्ति भी बाधित हुई है. हमास ने इसे इजरायल की Starvation Policy बताया है.

Advertisement

इजरायल का कहना है कि वो गाजा की बिजली सप्लाई को तुरंत प्रभाव से बंद कर रहा है. इजरायल और हमास के बीच पहले चरण के सीजफायर की अवधि पिछले हफ्ते खत्म हो गई थी. ऐसे में इजरायल चाहता है कि हमास इजरायल के बाकी बचे बंधकों को भी रिहा करे.

इजरायल का कहना है कि अभी भी हमास के कब्जे में 59 बंधक है. एसे में वह इन बंधकों की रिहाई चाहता है, जिस वजह से हमास पर दबाव बनाने के लिए उसने यह कदम उठाया है.

इजरायल के ऊर्जा मंत्री एली कोहेन ने बताया कि उन्होंने इजराइल इलेक्ट्रिसिटी कॉर्पोरेशन को इलाके की सप्लाई रोकने का आदेश दिया है. कोहेन ने कहा कि मैंने गाजापट्टी के लिए बिजली की सप्लाई तुरंत बंद करने के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. हम अपने पास मौजूद हर रास्ते का इस्तेमाल करेंगे ताकि बंधकों की रिहाई हो और गाजा से हमास का खात्मा सुनिश्चित किया जा सके.

Advertisement

बता दें कि बीते सप्ताह इसराइल ने गाजा में राहत सामग्री, तेल और दूसरी चीजें लेकर जाने वाली गाड़ियों का रास्ता रोक दिया था. उसका कहना था कि वो पानी सप्लाई बंद करने के बारे में भी विचार कर रहा है.

मालूम हो कि इजरायल और हमास युद्धविराम समझौते का पहला चरण एक मार्च को खत्म हो गया था. इसके बाद से इजरायल की ओर से गाजा पर हमले जारी है. इजरायली सेना आईडीएफ का कहना है कि यह हमला हमास के आतंकियों को निशाना बनाने के लिए किया गया था. 

Live TV

Advertisement
Advertisement