scorecardresearch
 

इजरायल ने 7 घंटे के युद्ध विराम की घोषणा की

इजरायल ने गाजापट्टी के कुछ इलाकों में मानवीय सहायता पहुंचाने तथा विस्थापित फिलिस्तीनियों के उनके घर पहुंचने के लिए सोमवार को सात घंटे के युद्ध विराम की घोषणा की है.

Advertisement
X
गाजा में हवाई हमले की एक तस्वीर
गाजा में हवाई हमले की एक तस्वीर

इजरायल ने गाजापट्टी के कुछ इलाकों में मानवीय सहायता पहुंचाने तथा विस्थापित फिलिस्तीनियों के उनके घर पहुंचने के लिए सोमवार को सात घंटे के युद्ध विराम की घोषणा की है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इजरायल के रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मानवीय आधार पर यह युद्ध विराम सोमवार को सुबह 10 बजे से प्रभावी होगा, लेकिन यह गाजा के दक्षिणी शहर रफाह में लागू नहीं होगा.

Advertisement

रक्षा मंत्रालय के बयान में यह भी कहा गया है कि इजरायल की सेना इस दौरान किसी भी हमले का जवाब जरूर देगी.

इस बीच, संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने गाजा में संयुक्त राष्ट्र की ओर से संचालित एक स्कूल पर हमले की रविवार को निंदा की, जिसमें 10 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई. यहां हजारों फिलिस्तीनी नागरिकों ने शरण ले रखी है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने हमले को अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून का एक और उल्लंघन करार दिया.

उधर, अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने भी रविवार को कहा कि अमेरिका, गाजा में संयुक्त राष्ट्र की ओर से संचालित स्कूल के बाहर हमले की निंदा करता है, अमेरिका इस हमले से 'स्तब्ध' है.

अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जेन साकी ने कहा कि अमेरिका एक बार फिर इस बात पर जोर देते हैं कि इजरायल को मानकों के अनुरूप आचरण करना चाहिए और किसी भी ऐसी गतिविधि से बचना चाहिए, जिससे नागरिकों की मौत हो.

Advertisement
Advertisement