इजरायल ने गाजा में युद्धविराम समझौते के लागू होने से पहले हमास को एक और बड़ा झटका दिया है. आईडीएफ के लड़ाकू विमानों ने खान यूनिस में हमास नौसैनिक बलों के कमांडर अमर अबू जलाला और एक अन्य ऑपरेटिव को मार डाला. अमर अबू जलाला हमास के नेवल फोर्स का एक वरिष्ठ अधिकारी था और समुद्र के रास्ते इजरायल पर कई आतंकी हमलों को निर्देशित करने में शामिल था. हालांकि, इन हमलों को इजरायली रक्षा बलों ने विफल कर दिया था.
आईडीएफ के प्रवक्ता ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इजरायली नेवल इंटेलिजेंस ने हमास के जिन वेपन स्टोरेज, समुद्र तट के पास स्थित सुरंगों, ट्रेनिंग कैम्प और समुद्र में स्थित चेकिंग पॉइंट के बारे में जानकारी दी थी, हमारे सुरक्षा बलों ने उनका पता लगाकर उन्हें नष्ट कर दिया. इस बीच इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने गुरुवार को कहा कि हमास के साथ अस्थायी संघर्ष विराम समझौते के समाप्त होने के बाद गाजा में हमारा सैन्य अभियान कम से कम 2 और महीनों के लिए 'तीव्रता के साथ' फिर से शुरू होगा.
'युद्ध समाप्त नहीं हुआ, गाजा में और तेज होगा हमारा सैन्य अभियान'
आपको बता दें कि इजरायल ने हमास द्वारा बंधक बनाए गए अपने नागरिकों की रिहाई के लिए एक समझौते पर सहमति जताई है, जिसके तहत 5 दिन तक गाजा में वह अपना सैन्य अभियान स्थगित रखेगा. इस दौरान हमास रोजाना कुछ संख्या में बंधकों को रिहा करेगा. इसके बदले में इजरायल अपनी जेलों में बंद हमास के कुछ लड़ाकों को छोड़ेगा. इजरायल और हमास के बीच इस समझौते के लिए कतर और अमेरिका ने मध्यस्थता की है.
इसके तहत बंधकों की रिहाई का सिलसिला आज से शुरू होने वाला है. हमास 7 अक्टूबर को बंधक बनाए गए कम से कम 50 इजरायली महिलाओं और बच्चों को चार दिनों तक सीमित संख्या में छोड़ेगा. बदले में इजरायल अपनी जेलों में बंद 150 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा. आईडीएफ चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हरजी हलेवी ने रक्षा मंत्री योव गैलेंट की टिप्पणियों को दोहराते हुए कहा कि इजरायली सेना 'युद्ध समाप्त नहीं कर रही है. यह संघर्षविराम कुछ दिनों के लिए है.'
आईडीएफ ने उत्तरी गाजा की मस्जिद में हमास के सुरंग का पता लगाया
इस बीच, गुरुवार को इजरायली सेना के नाहल ब्रिगेड के सैनिकों ने उत्तरी गाजा के जबालिया शरणार्थी शिविर से सटे एक मस्जिद के अंदर ऑपरेशन के दौरान हमास की सुरंग और ठिकानों से रॉकेट लॉन्चर बरामद किए. आईडीएफ ने कहा कि नाहल ब्रिगेड के सैनिकों की जबालिया के बाहरी इलाके में हमास के लड़ाकों से मुठभेड़ हुई. आईडीएफ ने कहा कि क्षेत्र में हमारे सैनिकों को छह टनल शाफ्ट मिले, जिनमें से एक मस्जिद में भी था. मस्जिद और घरों सहित नागरिक आबादी वाली जगहों के करीब स्थित एक बगीचे में कई रॉकेट लॉन्चर और हथियार भी पाए गए.