scorecardresearch
 

प्लेन से बमबारी, सुरंगों की सर्च... गाजा के खान यूनिस इलाके में इजरायली सेना ने डाला डेरा

इजरायली सैनिक दक्षिणी गाजा के सबसे बड़े शहर खान यूनिस के केंद्र तक पहुंच गए हैं. यहां हमास के लड़ाकों और इजरायली सेना के बीच जमकर फायरिंग भी हुई. इजरायली विमानों ने यहा जमकर बमबारी की और हमास के कई ठिकानों और सुरंगों को तबाह कर दिया.

Advertisement
X
इजरायली सेना ने खान यूनिस इलाके में डाला डेरा
इजरायली सेना ने खान यूनिस इलाके में डाला डेरा

इजरायली सेना का गाजा पट्टी में ग्राउंड ऑपरेशन जारी है. IDF ने मंगलवार को उत्तरी गाजा पट्टी में जबालिया में सर्च ऑपरेशन चलाया. इन इलाकों में इजरायली एयरफोर्स लगातार एयरस्ट्राइक भी कर रही है. इसके अलावा इजरायली सेना ने खान यूनिस इलाके में हमले तेज कर दिए हैं. इजरायली सेना का मानना है कि इसी इलाके में हमास का अधिकांश नेतृत्व छिपा हुआ है और कई बंधकों को यहां रखा गया है. 

Advertisement

हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला किया था. इस हमले में इजरायल में 1200 लोग मारे गए थे. जबकि 240 से ज्यादा लोगों को हमास के लड़ाकों ने बंधक बना लिया था. इसके बाद से इजरायल गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर हमले कर रहा है. इन हमलों में 15000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. हाल ही में इजरायल और हमास के बीच कुछ दिन का सीजफायर हुआ था. इस दौरान दोनों देशों ने एक दूसरे के बंधकों को छोड़ा था. सीजफायर खत्म होने के बाद इजरायल ने फिर हमले शुरू कर दिए हैं.

आईडीएफ ने बताया कि इजरायली सैनिक दक्षिणी गाजा के सबसे बड़े शहर खान यूनिस के केंद्र तक पहुंच गए हैं. यहां हमास के लड़ाकों और इजरायली सेना के बीच जमकर फायरिंग भी हुई. इजरायली सेना ने कहा, हम जबालिया, शेजैया और खान यूनिस के सेंटर में हैं. सेना ने कहा, युद्ध की शुरुआत के बाद से मंगलवार का दिन सबसे भीषण रहा. हम कई हमास कमाडंर को मारने में सफल रहे. 

Advertisement

 

IDF चीफ ऑफ स्टाफ हरजी हलेवी ने कहा कि युद्ध की शुरुआत के 60 दिनों के बाद, हमारी सेना दक्षिणी गाजा में खान यूनिस क्षेत्र को घेर रही है. साथ ही हम पट्टी के उत्तरी हिस्से के अंदरूनी इलाके में ग्राउंड ऑपरेशन चलाने की कोशिश कर रहे हैं. इजरायली सेना ने खान यूनिस इलाके में हवाई हमले किए, साथ ही ग्राउंड ऑपरेशन के दौरान कई ठिकानों को तबाह कर दिया. IDF ने उत्तरी गाजा में मंगलवार को कई हमास कमांडरों को ढेर कर दिया. ये लड़ाके इंडोनेशियाई अस्पताल के पास स्थित एक सुरंग में छिपे हुए थे. इजरायल ने इन हमलों में मारे गए 5 हमास लड़ाकों की फोटो भी जारी की है. 

 

Live TV

Advertisement
Advertisement