scorecardresearch
 

इजरायल ने हमास की शाती बटालियन की चौकी तबाह की, IDF का दावा- 150 आतंकी मार गिराए

IDF ने कहा कि 401वीं ब्रिगेड की लड़ाकू टीम ने शाति बटालियन के क्षेत्र पर हमला किया और लगभग 150 आतंकवादियों को खत्म कर दिया. साथ ही उत्तरी गाजा पट्टी में हमास के कई गढ़ों को भी कब्जे में ले लिया. 401वीं ब्रिगेड के लड़ाकों ने चौकी "बद्र" पर नियंत्रण हासिल कर लिया, जो एक शरणार्थी शिविर और घरों के पास स्थित शती बटालियन की मुख्य चौकी थी.

Advertisement
X
इजरायल ने हमास की शाती बटालियन की एक अहम चौकी को तबाह कर दिया
इजरायल ने हमास की शाती बटालियन की एक अहम चौकी को तबाह कर दिया

इजरायल ने हमास को तबाह करने की कसम खाई है. इसे लेकर वह पिछले 36 दिनों से गाजा पट्टी पर हमले कर रहा है. इजरायली डिफेंस फोर्सेस ने हमास की कमर तोड़ने के लिए बड़ा एक्शन लिया है. IDF ने देर रात ऐलान किया कि उनकी 401वीं ब्रिगेड ने हमास की शाती बटालियन की चौकी 'बद्र' को नेस्तनाबूद कर दिया है, इस हमले में 150 आतंकवादी मारे गए हैं.

Advertisement

IDF ने कहा कि 401वीं ब्रिगेड की लड़ाकू टीम ने शाति बटालियन के क्षेत्र पर हमला किया और लगभग 150 आतंकवादियों को खत्म कर दिया. साथ ही उत्तरी गाजा पट्टी में हमास के कई गढ़ों को भी कब्जे में ले लिया. 401वीं ब्रिगेड के लड़ाकों ने चौकी "बद्र" पर नियंत्रण हासिल कर लिया, जो एक शरणार्थी शिविर और घरों के पास स्थित शती बटालियन की मुख्य चौकी थी. इजरायल ने कहा कि चौकी पर छापे के तहत 401वीं ब्रिगेड की सेनाओं ने सैन्य मुख्यालय और लॉन्च पैड को भी नष्ट कर दिया. बयान में बताया गया है कि यह पोस्ट शाती सीमा पर आखिरी बची हुई पोस्ट है और इसे भी नष्ट कर दिया गया है.

इजरायली सेना ने युद्ध सामग्री, लॉन्च स्टेशन नष्ट किया

आईडीएफ ने चौकी के अंदर युद्ध सामग्री, लॉन्च स्टेशन और एक भूमिगत नेटवर्क से संबंधित के लिए एक साइट भी ढूंढी और नष्ट कर दी. यह डिविजन गाजा पट्टी के उत्तर में स्थित ब्लू बीच होटल में संचालित होता था. लगभग 30 हमास आतंकवादियों ने इस होटल में पनाह ली और आईडीएफ पर कई मिसाइलें दागीं. कब्जे के बाद यह पाया गया कि आतंकवादियों ने होटल के कमरों का इस्तेमाल सेफ प्रोटेक्टिव शेल्टर के रूप में और जमीन के ऊपर और नीचे हमलों की योजना बनाने के लिए किया था.

Advertisement

फिलिस्तीन का दावा- अस्पतालों पर हमले कर रहा इजरायल

 

वहीं, फ़िलिस्तीनी अधिकारियों ने कहा कि इजरायली हवाई हमलों ने शुक्रवार को गाजा के तीन अस्पतालों और एक स्कूल पर हमला किया. जिसमें 22 लोग मारे गए. एक अन्य अस्पताल में जमीनी लड़ाई चल रही थी, क्योंकि इज़रायली सेना ने एन्क्लेव के मध्य में हमास पर कब्ज़ा कर लिया था. अधिकारियों ने कहा कि गाजा के सबसे बड़े अस्पताल, अल-शिफा के प्रांगण में तड़के मिसाइलें गिरीं, जिससे इंडोनेशियाई अस्पताल क्षतिग्रस्त हो गया और कथित तौर पर नासिर रेंटिसी बाल कैंसर अस्पताल में आग लग गई. ये अस्पताल उत्तरी गाजा में हैं.

'मरीज और डॉक्टरों को मानव ढाल बना रहा हमास'

उधर, इज़रायल का कहना है कि पिछले महीने उस पर हमला करने वाले हमास के आतंकवादी हमारे टारगेट पर हैं. हमास मरीजों और डॉक्टरों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहा है, जिससे हमास इनकार करता आ रहा है. इजरायली टैंक 2 सप्ताह से उत्तरी गाजा में आगे बढ़ रहे हैं. टैंकों ने नासिर रेंटिसी, बच्चों और नेत्र अस्पतालों के साथ-साथ अल-कुद्स अस्पताल के आसपास पोजिशन ले ली है, चिकित्सा कर्मचारियों ने पहले ही अलार्म बजा दिया था. शिफा अस्पताल के निदेशक मोहम्मद अबू सेल्मेया ने बताया कि इजरायल अब गाजा शहर के अस्पतालों पर युद्ध शुरू कर रहा है.

Advertisement

IDF गाजा पट्टी में लगातार एयरस्ट्राइक कर रही 

इजरायल की वायुसेना गाजा पट्टी में लगातार एयरस्ट्राइक कर रही है. जबकि उसके सैनिक टैंकों से आगे बढ़ रहे हैं. इजरायली सेना का खास बुलडोजर भी हमास के लड़ाकों पर मौत बनकर टूट रहा है. इजरायल ने अपनी सैन्य क्षमता को बढ़ाने के लिए रिजर्व सैनिकों को भी बुलाया है. इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू साफ कर चुक हैं कि हमास की सैन्य और राजनीतिक क्षमताओं को नष्ट करने के साथ साथ बंधकों को मुक्त कराने का लक्ष्य है. इजरायल का मानना है कि हमास के पास 30 हजार लड़ाके हैं. हमास लड़ाके और कमांडर भूमिगत सुरंगों में रहकर इजरायल पर हमला करते हैं. इजरायल का दावा है कि गाजा पट्टी में 500 किमी तक सुरंगों का जाल फैला हुआ है.

क्या है इजरायल के टारगेट पर?

इजरायली सेना का मुख्य फोकस उत्तरी गाजा पर है. यह घनी आबादी वाला क्षेत्र है. इजरायल के रक्षा मंत्री ने कहा कि उनके सैनिक शहर के 'दिल' में हैं. IDF ने सबसे पहले 13 अक्टूबर को उत्तर में रहने वाले करीब 11 लाख लोगों को अपना घर छोड़कर दक्षिण की ओर जाने की चेतावनी दी थी. हालांकि, इसके बाद कई बार इजरायल की ओर से उत्तर गाजा के लोगों को चेतावनी दी गई.

Live TV

Advertisement
Advertisement