इजरायल ने दावा किया कि उसने बुधवार देर रात सीरिया में लगभग सभी ईरानी ठिकानों पर हमला किया है. इजरायल ने यह कार्रवाई गोलन हाईट्स की पहाड़ियों में उसकी सैन्य चौकियों पर ईरान के रॉकेट दागे जाने की प्रतिक्रिया में की.
इजरायल के रक्षा मंत्री अवीगदोर लिबरमैन ने कहा कि उनकी सेना ने सीरिया में लगभग सभी ईरानी ठिकानों पर हमला किया है. यह पहली बार है कि इजरायल ने उसके सीमा क्षेत्र में मिसाइल दागे जाने को लेकर ईरान पर सीधे आरोप लगाया है. दोनों देशों के बीच क्षेत्र में प्रभाव को लेकर टकराव बना हुआ है.
लिबरमैन ने कहा कि इजरायल संघर्ष नहीं बढ़ाना चाहता. उन्होंने कहा कि इजरायल सीरिया को उनके देश के खिलाफ शक्ति नहीं बनने देगा. हालांकि, इजरायल अपनी सैन्य उपस्थिति बढ़ाने के लेकर कोई विचार नहीं कर रहा.
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि हमने इस अध्याय को बंद कर दिया है. ईरान सही मायने में एक मात्र ऐसा देश है, जो चरमपंथ का न सिर्फ वैचारिक रूप से प्रतिनिधित्व करता है, बल्कि इस विचारधारा के लिए अपने भविष्य की भी कुर्बानी देता है.’’
इजरायल की सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि इजरायल पर दागे गए 20 में चार रॉकेट को मिसाइल रोधी प्रणाली से रोक दिया गया जबकि 16 सीरियाई भूमि में गिरे. साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि इसमें इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.प्रवक्ता ने कहा कि सभी ईरानी ठिकानों को इजरायल ने नष्ट कर दिया जिससे ईरानियों को भारी नुकसान हुआ है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने देश की कार्रवाई को उपयुक्त बताया और कहा कि ईरान ने लाल रेखा पार कर दी थी.