इजरायली पुलिस ने सोमवार को बताया कि उत्तरी शहर हाइफा में संदिग्ध गोलीबारी और चाकूबाजी हमलों की घटनाएं हुईं, जिनमें कई लोग घायल हो गए. इजरायली एम्बुलेंस सेवा के मुताबिक, कुल छह लोग घायल हुए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है. इन घटनाओं में एक 70 वर्षीय पुरूष की मृत्यु हो गई और चार अन्य घायल हो गए.
लोकल पुलिस के मुताबिक, हमला शहर के बस स्टेशन पर हुआ. हमलावर की पहचान तुरंत नहीं हो सकी है, लेकिन उसे मार गिराया गया है.
यह भी पढ़ें: रमजान के मौके पर गाजा में गम का माहौल, इजरायल ने उठाया ये बड़ा कदम, हमास बोला- ये ब्लैकमेलिंग है!
इमरजेंसी सेवा मागेन डेविड एडोम के प्रमुख, एली बिन ने पहले इजरायली मीडिया को बताया कि चाकूबाजी हमले में चार लोग घायल हुए, जबकि एक अन्य शख्स गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया है. मामले की जांच भी चल रही है.
इजरायली बंधक से पीएम नेतन्याहू ने मांगी माफी
इस दौरान, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हाल ही में रिहा हुए इजराइली बंधक एली शाराबी से उनकी रिहाई देरी से कराने के लिए माफी मांगी. नेतन्याहू के कार्यालय से जारी बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने शाराबी से कहा, "हमें खेद है कि यह इतना समय लगा. हमने आपकी रिहाई के लिए कड़ा संघर्ष किया है."
यह भी पढ़ें: क्या है प्रशासनिक हिरासत, जिसके तहत गाजा पट्टी के अपराधियों को कैद में रखता आया इजरायल?
पत्नी और दो बेटियों की अक्टूबर के हमले में हुई थी मौत
यह वार्ता रविवार को हुई थी. 16 महीने की कैद के बाद रिहा हुए शाराबी को बताया गया कि उनकी पत्नी और दो किशोर बेटियां इस साल 7 अक्टूबर को हमास के हमले में मारी गईं थीं. उन्होंने बताया कि कैद में रहना एक कठिन अनुभव था.
शाराबी मंगलवार को अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मिलेंगे. नेतन्याहू ने इसे महत्वपूर्ण बैठक बताया, जिस पर शाराबी ने कहा कि शायद "संयुक्त प्रयासों से हम इस पूरी घटना का अंत कर पाएंगे."