इस्राइली सेना द्वारा तीन फिलस्तीनियों को सीमा पर मार गिराया गया. इस बात की पुष्टि करते हुए इस्राइली सेना ने कहा कि उन्होंने दो फिलस्तीनियों को मार गिराया जो कि गाजा की तरफ से देश में घुसपैठ कर रहे थे. उसके अलावा एक अन्य घटना में भी सीमा पार करते हुए एक अन्य फिलस्तीनी को मार गिराया गया.
सेना ने बयान जारी कर बताया, 'इस्राइल में घुसपैठ करने वाले दो आतंकवादियों ने आज सेना पर विस्फोटक उपकरण फेंके. जिसके बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें वे मारे गये.'
साथ ही बयान में कहा गया कि एक अन्य घटना में दो फिलस्तीनियों ने सुरक्षा घेरे को नुकसान पहुंचाया और इस्राइल की सीमा में प्रवेश करने की कोशिश की. इस पर सेना ने कार्रवाई की और एक व्यक्ति मारा गया.
गौरतलब है कि 30 मार्च से शुरू हुए सीमा पर प्रदर्शनों में अब तक 39 फिलस्तीनी मारे गये हैं. इस्राइल ने कहा है कि वह अपनी संप्रभु सीमा का बचाव कर रहा है.