scorecardresearch
 

गाजा पर इस्राइली हमले में 151 मरे, मृतकों में पूर्व पीएम के दो भतीजे

हमास के रॉकेट हमलो के जवाब में गाजा पट्टी पर इस्राइली सेना के हवाई हमलों का सिलसिला जारी है. हमले में शनिवार को 46 लोगों की मौत हो गई. इस तरह बीते पांच दिनों में मरने वालों की संख्या कम से कम 151 हो गई है.

Advertisement
X

हमास के रॉकेट हमलो के जवाब में गाजा पट्टी पर इस्राइली सेना के हवाई हमलों का सिलसिला जारी है. हमले में शनिवार को 46 लोगों की मौत हो गई. इस तरह बीते पांच दिनों में मरने वालों की संख्या कम से कम 151 हो गई है.

Advertisement

फलस्तीनी अधिकारियों ने कहा कि शनिवार के हमले में मारे गए 46 लोगों में हमास के पूर्व प्रधानमंत्री ईस्माइल हनिया के दो भतीजे भी शामिल हैं.

इस्राइली सेना का कहना है कि वह आतंकवादियों और आतंकी प्रतिष्ठानों पर हमले कर रहा है. उसके अनुसार मरने वालों में 'दर्जनों आतंकवादी' शामिल हैं.

इस बीच, फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-कुद्रा ने बताया कि इस्राइली सेना ने उत्तरी गाजा के बेत लाहिया में एक इमारत पर हमले किए जिसका इस्तेमाल एक परमार्थ संगठन विकलांगों के लिए कर रहा था. इस्राइली हमले में दो किशोरियों की मौत हो गई.

फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस्राइली हमलों में अब तक 750 फलस्तीनी घायल हो गए. घायलों में ज्यादातर आम नागरिक हैं.

इस्राइल ने कहा कि उसने अब तक 1160 हमले किए जबकि हमास ने पहले चार दिन के दौरान उसके खिलाफ 689 राकेट दागे. इन राकेटों से कुछ क्षति पहुंची और कुछ लोग घायल हो गए, लेकिन उससे किसी की मौत नहीं हुई.

Advertisement

संयुक्त राष्ट्र ने आकलन किया है कि अब तक गाजा में इस्राइली हमलों में मारे गए फलस्तीनियों में अधिकांश आम नागरिक हैं.

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने इस्राइल और हमास से आग्रह किया है कि संघर्ष विराम करें तथा अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानूनों का सम्मान करें.

उधर, ईरानी विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ ने गाजा पर इस्राइली हमले को तत्काल खत्म करने का आह्वान करते हुए इस मामले पर अमेरिका एवं संयुक्त राष्ट्र के रूख की निंदा की है.

Advertisement
Advertisement