scorecardresearch
 

'दुश्मन ऐसी कीमत चुकाएगा...', हमास के खिलाफ नेतन्याहू ने किया युद्ध का ऐलान, गाजा को बमों से पाट दिया

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जबरदस्त युद्ध छिड़ गया है. शनिवार सुबह सबसे पहले फिलिस्तीन के आतंकी समूह हमास ने गाजा से इजरायल पर हमला किया और दनादन रॉकेट छोड़कर सनसनी फैला दी. उसके बाद हमास ग्रुप के आतंकी इजराइल में घुस गए और खूनखराबा शुरू कर दिया. इसके जवाब में इजरायल ने मोर्चा संभाला और युद्ध की घोषणा कर दी. इजरायल ने अब गाजा पर ताबड़तोड़ बमबारी शुरू की है.

Advertisement
X
हमास के खिलाफ इजरायल ने भी ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
हमास के खिलाफ इजरायल ने भी ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

इजरायल ने फिलिस्तीन को सबक सिखाने के लिए अपने फाइटर जेट युद्ध के मैदान में उतार दिए हैं. इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ 'ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड्स' शुरू किया है. गाजा पर हवाई हमले शुरू कर दिए हैं. इजरायली वायुसेना के दर्जनों लड़ाकू विमान गाजा पट्टी में कई जगहों पर आतंकवादी संगठन हमास के ठिकानों पर हमला कर रहे हैं. इस इलाके को बमों से पाट दिया है.

Advertisement

इस बीच, इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साफ कहा कि हम युद्ध में उतर गए हैं. ये कोई ऑपरेशन नहीं है. हमास ने इजरायल और उसके नागरिकों के खिलाफ जानलेवा हमला किया है. मैंने सबसे पहले घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों की बस्तियों को साफ करने का आदेश दिया है. इसके अलावा, बड़े पैमाने पर हथियार जुटाने के लिए कहा है. दुश्मन को ऐसी कीमत चुकानी पड़ेगी, जिसके बारे में उसने कभी नहीं सोचा होगा.

बता दें कि शनिवार सुबह फिलिस्तीनी आर्म्स ग्रुप हमास ने गाजा पट्टी से रॉकेट हमलों की झड़ी लगाई. ये हमले इजरायल पर किए गए. हमास ने हमलों की जिम्मेदारी ली और इसे इजरायल के खिलाफ सैन्य कार्रवाई बताया है. हमास ने गाजा पट्टी से करीब 20 मिनट में 5,000 रॉकेट दागे. इतना ही नहीं, इजरायल में घुसपैठ की और कुछ सैन्य वाहनों पर कब्जा कर लिया. इसके अलावा, इजरायल के पांच सैनिकों का अपहरण कर लिया है. हमलों में करीब 5 की मौत हुई है और 100 से ज्यादा घायल हुए हैं. इसके जवाब में इजरायल ने भी मोर्चा संभाल लिया है.

Advertisement

'हमला सामान्य नहीं, इजरायल जीतेगा'

फिलिस्तानी हमले के बाद इजरायल के रक्षा मंत्री का बयान आया है. उन्होंने कहा, हमास ने आज सुबह इजरायल के खिलाफ युद्ध शुरू करके एक बहुत बड़ी गलती कर दी है. वहीं, इस घटना के बाद भारत में इजरायल के अंबेसडर नोर गिलोन ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने कहा, फिलिस्तीनी आतंकियों ने दोतरफा हमला किया है. जमीन और आसमान... दोनों तरफ से अटैक हुआ है. उन्होंने कहा, यहूदी अवकाश के दौरान इजरायल पर गाजा से संयुक्त हमला हो रहा है. हमास आतंकवादियों की तरफ से रॉकेट और जमीनी घुसपैठ की गई है. स्थिति सामान्य नहीं है, लेकिन इजरायल जीत हासिल करेगा.

इजरायल

'हमास ने बिना किसी चेतावनी के रॉकेट दागे'

बता दें कि इजरायल ने 'युद्ध की स्थिति' की घोषणा की है और क्षेत्र में फिलिस्तीनी ठिकानों पर हमला किया है. यरुशलम समेत पूरे इजरायल में हवाई हमले के सायरन बजाए गए हैं. शनिवार को फिलिस्तीन ने अपने नियंत्रण वाले इलाका गाजा से हमला कर दिया. हमास के एक वरिष्ठ सैन्य कमांडर मोहम्मद दीफ ने ऑपरेशन की शुरुआत की घोषणा की. उन्होंने फिलिस्तीनियों से आखिरी कब्जे के खिलाफ लड़ने का आग्रह किया. उसके बाद बिना किसी चेतावनी के रॉकेट हमले शुरू कर दिए. यह अटैक तब हुआ, जब इजरायल यहूदी अवकाश मना रहा था. दर्जनों आतंकवादियों ने गाजा पट्टी से सेडरोट के पास इजरायल में घुसपैठ की.

Advertisement

फिलिस्तीन

'इजरायल में घुसे हमास के आतंकी'

हमास के बंदूकधारियों के सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आए हैं. इसमें जब्त किए गए इजरायली सेना के वाहन देखे जा रहे हैं. हमास ग्रुप के आतंकियों को इजरायल में प्रवेश करते देखा जा रहा है. इजरायली सेना ने कहा, बड़ी संख्या में आतंकवादियों ने इजरायली क्षेत्र में घुसपैठ की है. इजरायल हमास को आतंकवादी समूह मानता है. सेडरोट में कई इजरायली नागरिकों की गोली मारकर हत्या की गई है. कुछ गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. कई सैनिकों को उनकी बैरक में गोली मार दी गई है.

इजरायल

 

'इजरायल में खूनखराबा कर रहे फिलिस्तानी आतंकी'

फिलिस्तीनी आर्म्स ग्रुप हमास का दावा है कि हमने इजरायल के खिलाफ अपना सैन्य अभियान चलाया है. शनिवार सुबह इजरायल में रॉकेट से हमले किए हैं. इसके अलावा इजरायल के पांच सैनिकों का अपहरण कर लिया है. हमास का कहना है कि गाजा से 20 मिनट में 5,000 से ज्यादा रॉकेट दागे गए हैं. अल जजीरा ने हमास के हवाले से कहा, हमने कब्जे (इजरायल) के सभी अपराधों को खत्म करने का फैसला किया है. बिना जवाबदेही के माहौल खराब करने का उनका समय समाप्त हो गया है. हमास ने इजरायली क्षेत्र में घुसपैठ कर रहे अपने लड़ाकों की कुछ तस्वीरें भी जारी की हैं. इन तस्वीरों में ये लड़ाके हाथों में बंदूक थामे हैं और खुद को कवर कर रखा है. कुछ लड़ाकों टूव्हीलर से हैं और बॉर्डर के आसपास पहुंचते देखे जा रहे हैं. 

Advertisement

हमास

'घरों में घुसकर हमला कर रहे हैं हमास के आतंकवादी'

इजरायल के विदेश मंत्रालय ने ट्वीट किया और कहा, आज सुबह हमास के दर्जनों आतंकवादी गाजा से इजराइल में घुस गए. हजारों इजरायली लोग अपने घरों में घुसे हैं. जबकि हमास के आतंकवादी दक्षिणी इलाके में बवाल काट रहे हैं. घरों में घुसपैठ की जा रही है. निर्दोष इजरायली परिवारों की हत्या करने की कोशिश कर रहे हैं. हम जमीनी स्तर पर जानकारी जुटा रहे हैं.

इजरायल

भारत में इजरायल के राजदूत ने बताया घटनाक्रम...

ऑपरेशन 'स्वोर्ड्स ऑफ आयरन' पर भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने बयान दिया. उन्होंने कहा, इजरायल इस समय फिलिस्तीनी आतंकवादी हमलों को विफल करने के लिए लड़ रहा है. दक्षिण और मध्य इजरायल के शहरों और गांवों में हमास के आतंकियों ने हमला बोला है. अपने घरों में बिस्तरों में सो रहे हमारे नागरिकों पर हमला किया गया है. ये हमले युद्ध अपराध हैं. हमास का कायरतापूर्ण हमला है. महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को निशाना बनाया है. उनकी हत्या की है. सैकड़ों नागरिकों को घायल किया है. हमारे शहरों पर 2000 से ज्यादा मिसाइलों और रॉकेटों से अंधाधुंध गोलीबारी की गई है. इजराइल हमास आतंकवादियों के रॉकेट हमले और जमीनी घुसपैठ के इस हमले को विफल करेगा और हमारे नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर स्तर पर मोर्चा संभालेगा और जवाब देगा. हम भारत के लोगों के समर्थन की सराहना करते हैं. हम आतंकवाद के सामने मजबूती से खड़े हैं.

Advertisement

इजरायल

'भारत ने एडवाइजरी जारी की'

इजरायल में युद्ध के हालात को देखते हुए भारत ने अपने नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की है. इसमें इजरायल में सभी भारतीय नागरिकों से सतर्क रहने और स्थानीय अधिकारियों की सलाह के अनुसार सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने का अनुरोध किया है. सावधानी बरतने और अनावश्यक आवाजाही से बचने की सलाह दी. इसके साथ ही सुरक्षित स्थल पर रहने के लिए कहा है. इमरजेंसी में हेल्पलाइन नंबर +97235226748 पर संपर्क करने और cons1.telaviv@mea.gov.in. पर संदेश भेजने की अपील की.

Live TV

Advertisement
Advertisement