scorecardresearch
 

हमास के खिलाफ UN में सबूत देगा इजरायल, अस्पताल पर हमले के बाद अमेरिका ने लगाए प्रतिबंध

गाजा के अल अहली अस्पताल पर एक अटैक हुआ. इसमें 500 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि इजरायल का कहना है कि ये हमला उसकी ओर से नहीं किया गया है, जबकि हमास ने इस अटैक के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है.

Advertisement
X
गाजा के एक अस्पताल पर हुए हमले में 500 लोगों की मौत हो गई है
गाजा के एक अस्पताल पर हुए हमले में 500 लोगों की मौत हो गई है

इजरायल और हमास के बीच पिछले 13 दिनों से जंग जारी है. हमास की ओर से शुरू की गई जंग का इजरायल ने करारा जवाब दिया है. इजरायली डिफेंस फोर्सेस गाजा पट्टी पर जमकर अटैक कर रहे हैं. इसी बीच गाजा के अल अहली अस्पताल पर एक अटैक हुआ. इसमें 500 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि इजरायल का कहना है कि ये हमला उसकी ओर से नहीं किया गया है, जबकि हमास ने इस अटैक के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है. अब इजरायल की ओर से कहा गया है कि वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) को सबूत देगा कि ये हमला इजरायल ने नहीं किया है. इजरायली विदेश मंत्री ने इसे लेकर बयान जारी किया है.इसके साथ ही अमेरिका ने हमास से जुड़े 9 सदस्यों और एक यूनिट पर प्रतिबंध लगाया है.

Advertisement

इजरायल के विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमास ने अत्याचार किए हैं. मैं इजराइल के लोगों से कहना चाहता हूं कि उनका साहस, उनकी प्रतिबद्धता, उनकी बहादुरी अद्भुत है. यह आश्चर्यजनक है.अमेरिकी फाइनेंशियल डिपार्टमेंट ने बुधवार को ईरान समर्थित फिलिस्तीनी समूह हमास से जुड़े 9 लोगों और एक यूनिट के खिलाफ आतंकवाद से संबंधित प्रतिबंध लगाए हैं.अमेरिका के ट्रेजरी सचिव जेनेट येलेन ने एक बयान में कहा कि बच्चों सहित इजरायली नागरिकों के क्रूर नरसंहार के बाद अमेरिका हमास के फाइनेंसरों और सुविधा देने वालों को निशाना बनाने के लिए त्वरित और निर्णायक कार्रवाई कर रहा है.

वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि ऐसा मालूम होता है कि गाजा के अल-अहली अस्पताल में विस्फोट इजरायल के बजाय गाजा के आतंकवादी समूहों की वजह से हुआ है. उन्होंने कहा कि मैं कल गाजा के अस्पताल में हुए विस्फोट से बहुत दुखी और गुस्से में हूं. जो मैंने देखा है उसके आधार पर ऐसा लग रहा है कि यह दूसरी ओर से किया गया था. उन्होंने कहा कि हम सार्वजनिक रूप से इज़राइल के साथ खड़े हैं.

Advertisement

बाइडेन बोले- हमास ने 31 अमेरिकियों की भी हत्या की

बाइडेन ने कहा कि मैं आज यहां एक साधारण कारण से आना चाहता था. मैं चाहता हूं कि इजरायल के लोग और दुनिया के लोग जानें कि अमेरिका कहां खड़ा है. मैं व्यक्तिगत रूप से आकर यह स्पष्ट करना चाहता था. बाइडेन ने जोर देकर कहा कि आतंकवादी समूह हमास ने 1,300 से अधिक लोगों की "हत्या" की, "और यह अतिशयोक्ति नहीं है, बस हत्या कर दी गई. इसमें 31 अमेरिकी भी शामिल हैं. उन्होंने बच्चों सहित कई लोगों को बंधक बना लिया है.

ईरान ने इजरायल पर पाबंदियों की मांग की

उधर, ईरान ने मुस्लिम देशों से इजराइल पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया है. ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन ने इस्लामिक देशों के संगठन (OIC) की आपात बैठक के दौरान सदस्य देशों को इजराइल पर तेल प्रतिबंध के साथ ही अन्य प्रतिबंध लगाने का सुझाव दिया है. जेद्दा में उन्होंने सभी इजरायली राजदूतों को निष्कासित करने और अल-अहली अरब अस्पताल पर घातक हमले के बाद गाजा में संभावित युद्ध अपराधों को रिकॉर्ड करने के लिए इस्लामी वकीलों के एक समूह की स्थापना करने का आह्वान किया.

अस्पताल को खाली करने की चेतावनी दी गई

अल जजीरा के मुताबिक अस्पताल पर अटैक के बाद आर्कबिशप होसाम नाउम ने येरूशलेम में चर्चों के प्रमुखों के साथ बात करते हुए कहा कि अल-अहली अरब अस्पताल को शनिवार, रविवार और सोमवार को खाली करने के लिए फोन पर चेतावनी मिली थी. हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि ये चेतावनिया किसने दी थीं. नाउम ने कहा कि हम निर्णय लेने वाले सैन्य लोग नहीं हैं, हम विश्लेषण करने वाले पत्रकार नहीं हैं, हम निर्णय लेने वाले राजनेता नहीं हैं, हम सिर्फ ये कह सकते हैं कि ये अपराध है, एक नरसंहार है.

Live TV

Advertisement
Advertisement