scorecardresearch
 

नेकलेस, सर्टिफिकेट... 471 दिन बाद रिहा हुईं इजरायली लड़कियों को हमास के गिफ्ट हैंपर में क्या-क्या?

हमास के इजरायल पर 7 अक्टूबर को किए गए हमले के बाद दोनों ओर से जंग जारी है. इस जंग को रुकवाने के लिए लंबे समय से चले आ रहे अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों के बाद सीजफायर पर सहमति बनी. यह सीजफायर तीन चरणों में होगा, जिसके पहले चरण में लगभग 2,000 फिलिस्तीनी कैदियों के बदले हमास 42 दिनों के भीतर 33 बंदियों को रिहा करेगा.

Advertisement
X
हमास ने बंधकों को रिहा कर दिए थे गिफ्ट पैक
हमास ने बंधकों को रिहा कर दिए थे गिफ्ट पैक

इजरायल और हमास के बीच 15 महीनों की खूनी जंग के बाद सीजफायर कई परिवारों के लिए राहत लेकर आया. कतर और मिस्र की मध्यस्थता से हुए 42 दिनों के सीजफायर के पहले चरण के तहत हमास ने तीन इजरायली बंधकों को रिहा किया. लेकिन रिहाई के दौरान इन बंधकों के हाथ में गिफ्ट के पैकेट नजर आए.

Advertisement

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमास ने तीनों महिला बंधकों को रिहाई के समय एक गिफ्ट बैग दिया था. ये गिफ्ट हमास की मिलिट्री विंग कसाम ब्रिगेड्स की ओर से दिए गए थे. जिनमें एक सर्टिफिकेट, एक नेकलेस और कुछ तस्वीरें थीं. 

इस सर्टिफिकेट में हिब्रू और अरबी भाषा में 'रिहाई का फैसला' लिखा हुआ था. ये गिफ्ट पैक तीनों महिलाओं को दिए गए. इन गिफ्ट पैक पर कसाम ब्रिगेड का लोगो भी लगा हुआ था लेकिन जो तस्वीरें दुनियाभर में वायरल हुई हैं, उनमें गिफ्ट पैक पर लगे कसाम ब्रिगेड के लोगो को ब्लर कर दिया गया है.

हमास

रिहा की गई महिलाओं में रोमी गोनेन, डोरोन स्टेनब्रेशर और एमिली दमारी थीं. गोनेन के परिवार की एक सदस्य ने बताया कि इस गिफ्ट पैक में सर्टिफिकेट, नेकलेस और कुछ तस्वीरें थी जिन्हें इजरायल की आंतरिक सुरक्षा एजेंसी ने जब्त कर लिया है. 

Advertisement

हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि हमास ने गिफ्ट के तौर पर किस तरह की तस्वीरें दी हैं. लेकिन कुछ इजरायली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन तस्वीरों में हमास की कैद में महिलाओं के 15 महीनों को कैद किया गया है.

बता दें कि हमास के इजरायल पर 7 अक्टूबर को किए गए हमले के बाद दोनों ओर से जंग जारी है. इस जंग को रुकवाने के लिए लंबे समय से चले आ रहे अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों के बाद सीजफायर पर सहमति बनी. यह सीजफायर तीन चरणों में होगा, जिसके पहले चरण में लगभग 2,000 फिलिस्तीनी कैदियों के बदले हमास 42 दिनों के भीतर 33 बंदियों को रिहा करेगा.

इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम समझौते के पहले चरण में दोनों ओर से बंधक रिहा किए जा रहे हैं. रविवार को हमास ने अपनी कैद से इजरायली बंधकों को आजाद किया. इजरायल डिफेंस फोर्स ने बताया कि तीनों रिहा किए गए बंधक अपनी-अपनी मां के साथ इजरायली वायुसेना के हेलिकॉप्टर में सवार होकर अस्पताल पहुंचे, जहां वे अपने परिवार के बाकी सदस्यों से मिले.

Live TV

Advertisement
Advertisement