इजरायल और हमास सीजफायर के आखिरी दिन बुधवार को हमास ने 16 बंधकों को रिहा किया. सीजफायर के तहत हमास बीते छह दिनों में कई बंधकों को रिहा कर चुका है.
कतर की मध्यस्थता की वजह से हुए इस सीजफायर के तहत बुधवार को रिहा किए गए बंधकों में नाबालिग और महिलाएं भी शामिल थीं. इसके साथ ही इस समझौते से इतर दो रूसी नागरिकों और थाईलैंड के चार नागरिकों को भी रिहा किया गया है.
रिहा किए गए बंधकों में इजरायली अमेरिकी नागरिक लियत बेनिन (Liat Beinin) भी हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बताया कि बेनिन को हमास ने छोड़ दिया है. उन्हें सात अक्टूबर के हमले के दौरान हमास ने अगवा कर लिया था. बेनिन ने गाजा सीमा पार कर ली है और अब वह मिस्र में सुरक्षित है.
बता दें कि हमास के लड़ाकों ने सात अक्टूबर को इजरायल पर हमले के दौरान लगभग 240 लोगों को बंधक बना लिया था. इस हमले में 1400 लोगों की मौत हो गई थी. इसके जवाब में इजरायल ने गाजा पर हमला किया, जिसमें 15000 से अधिक लोग मारे गए.
कतर की मध्यस्थता से इजरायल और हमास के बीच हुए सीजफायर की अवधि दो दिन और बढ़ा दी गई थी. दोनों पक्षों के बीच चार दिनों के सीजफायर की अवधि सोमवार रात को खत्म हो रही थी लेकिन इसे दो दिन और बढ़ा दिया गया था.
सीजफायर के तहत अब तक हमास दर्जनों बंधकों को रिहा कर चुका है. बता दें कि दोनों पक्षों के बीच बीते शुक्रवार से चार दिन का संघर्षविराम शुरू हुआ था. इस सीजफायर के तहत हमास ने पहली खेप में 25 बंधकों को रिहा किया था. जिनमें इजरायल के 13 और थाईलैंड के 12 नागरिक शामिल थे.
सिर्फ इजरायली नागरिक ही नहीं हैं बंधक
हमास ने जिन लोगों को बंधक बनाया है, उनमें सिर्फ इजरायली नागरिक ही नहीं हैं. बल्कि दुनिया के कई देशों के नागरिक भी हैं. ज्यादातर बंधक वो हैं, जो 7 अक्टूबर को म्यूजिक फेस्टिवल में शामिल हुए थे. हमास ने यहीं से नागरिकों को बंधक बनाया था.
जानकारी के मुताबिक, हमास ने जिन देशों के नागरिकों को बंधक बनाया है, उनमें इजरायल के अलावा अमेरिका, थाईलैंड, जर्मनी, अर्जेंटिना, ब्रिटेन, फ्रांस, नीदरलैंड्स और पुर्तगाल के नागरिक भी शामिल हैं.
मरने वालों का आंकड़ा 16 हजार के पार
इजरायल और हमास युद्ध में अब तक 16,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. बड़े पैमाने पर लोग घायल भी हुए थे. हमास ने बड़े पैमाने पर लोगों को बंधक भी बना रखा है, जिन्हें सीजफायर के तहत वह धीरे-धीरे रिहा कर रहा है.
सात अक्टूबर को हमास ने गाजा पट्टी से इजरायल पर 5 हजार से ज्यादा रॉकेट दागकर हमला कर दिया था. इसके तुरंत बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया था. इस जंग में गाजा पट्टी पूरी तरह से तबाह हो गई है.