scorecardresearch
 

Israel Hamas Conflict: हमास के साथ जंग के बीच भारत को लेकर क्या बोला इजरायल?

इजरायल और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के बीच जंग जारी है. हमास ने शनिवार को इजरायल पर हमले के साथ इस जंग की शुरुआत की थी जिसमें सैकड़ों इजरायली नागरिक मारे गए हैं और हजारों घायल हैं. इसी बीच इजरायल के दूत ने भारत के समर्थन पर बात की है.

Advertisement
X
इजरायल और भारत की पुरानी दोस्ती है (Photo- AFP)
इजरायल और भारत की पुरानी दोस्ती है (Photo- AFP)

फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के इजरायल पर हमले और फिर इजरायल के पलटवार से मध्य-पूर्व में भारी अस्थिरता फैल गई है. हमास के हमलों को लेकर भारत में इजरायली राजदूत नाओर गिलोन ने कहा है कि उनके देश को भारत से मजबूत समर्थन की जरूरत होगी. उन्होंने कहा कि भारत एक प्रभावशाली देश है और वो आतंकवादी की चुनौती को समझता है. 

Advertisement

गिलोन ने कहा कि हमास ने बिना किसी वजह के हमला शुरू किया और इजरायल उसे अस्वीकार करता है. उन्होंने कहा कि इजरायल इस चुनौती से खुद निपटेगा और अपराधियों को सजा देगा. शनिवार से ही गाजा से हमास आतंकी हमले कर रहे हैं जिसमें 600 से अधिक इजरायली मारे गए हैं और 2,000 से अधिक घायल हो गए हैं.

वहीं, फिलिस्तीनी अधिकारियों ने बताया है कि इजरायल के जवाबी हमलों में गाजा पट्टी में लगभग 200 लोग मारे गए हैं.

'भारत से समर्थन मिल रहा'

गिलोन ने कहा, 'हमारे देश को हमारे भारतीय मित्रों के बहुत मजबूत समर्थन की आवश्यकता होगी. भारत दुनिया में एक बहुत प्रभावशाली देश है. यह आतंकवाद की चुनौती को समझता है और इस संकट को भी भलीभांति जानता है. इस समय यह बेहद जरूरी है कि हमें वो सब करने की क्षमता दी जाए जिससे हमास अपना अत्याचार जारी नहीं रख पाए.'

Advertisement

गिलोन ने कहा कि भारत के पास आतंकवाद की गहरी समझ है और वो आतंकवाद को लेकर अनजान नहीं है.

उन्होंने कहा, 'हमें भारत से भारी समर्थन मिला है. हम उम्मीद करते हैं कि दुनिया के सभी देश सैकड़ों इजरायली नागरिकों, महिलाओं, पुरुषों, बुजुर्गों और बच्चों की अकारण हत्या और अपहरण की निंदा करेंगे. यह अस्वीकार्य है.'

'हमलों में ईरान का हाथ'

पत्रकारों से बात करते हुए इजरायली राजदूत गिलोन ने आरोप लगाया कि हमलों में ईरान का हाथ है. उन्होंने कहा कि ईरान ने हमास आतंकियों को हथियारों की सप्लाई की है. 

उन्होंने आरोप लगाया, 'हम पूरी तरह से स्पष्ट हैं कि ईरान इसमें शामिल है. हम जानते हैं कि वो हथियारों की आपूर्ति करता है और हमास आतंकियों को ट्रेनिंग देता है.'

गिलोन से जब सवाल किया गया कि क्या इजरायल इस लड़ाई में मध्यस्थता के लिए तैयार होगा, तब उन्होंने इसे नकार दिया. उन्होंने कहा कि यह मध्यस्थता का समय नहीं है और अब आतंक के खिलाफ कार्रवाई करने का समय है.

हमास के हमलों पर पीएम मोदी क्या बोले?

इजरायल भारत का पुराना दोस्त है. हमास के हमलों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को इजराइल के साथ एकजुटता व्यक्त की. पीएम मोदी ने इसे 'आतंकवादी हमला' बताकर इसकी निंदा की.

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'इजरायल में आतंकवादी हमलों की खबर से गहरा सदमा लगा है. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. इस कठिन घड़ी में हम इजराइल के साथ एकजुटता से खड़े हैं.'

Live TV

Advertisement
Advertisement