डोनाल्ड ट्रंप 21 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. उससे पहले हो सकता है कि इजरायल और हमास के बीच बंधकों को लेकर होने वाला समझौता अपने अंजाम तक पहुंच जाए. कतर, मिस्र और अमेरिका गाजा में स्थायी युद्ध विराम के लिए इजरायल और हमास के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभा रहे हैं. इजरायल की खुफिया एजेंसियों- मोसाद और शिन बेट के चीफ कतर की राजधानी दोहा में डेरा डाले हुए हैं, जहां हमास के साथ होस्टेज डील फाइनल होनी है.
डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले हफ्ते चेतावनी भरे लहजे में कहा था कि अगर हमास सभी बंधकों की रिहाई सुनिश्चित नहीं करता है, तो मिडिल ईस्ट में सबकुछ तहस-नहस हो जाएगा. अब कतर ने गाजा में 15 महीने से जारी युद्ध की समाप्ति के लिए होस्टेज डील का एक ड्राफ्ट इजरायल और हमास को भेजा है. इस डील के तहत हमास उन बंधकों को रिहा करेगा जिनका उसके लड़कों ने 7 अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर हमले के बाद अपहरण किया था. वहीं, इजरायल अपने सैनिकों को गाजा से सिलसिलेवार ढंग से वापस बुलाएगा.
यह भी पढ़ें: रुक सकती है इजरायल-हमास की जंग, कतर में चल रही बातचीत
हमास पहले फेज में 33 बंधकों को छोड़ेगा
इजरायली अधिकारियों ने कतर द्वारा भेजे गए ड्राफ्ट पर मीडिया से बात की. उन्होंने बताया कि होस्टेज डील के तहत हमास पहले फेज में 33 बंधकों को रिहा करेगा. इनमें बच्चे, महिला सैनिक समेत महिलाएं, 50 साल से ऊपर के पुरुष, घायल और बीमार शामिल हैं. इजरायल का मानना है कि हमास के कब्जे में रह रहे, अधिकांश बंधक जीवित हैं. लेकिन हमास की ओर से इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. यदि सबकुछ योजना के अनुसार आगे बढ़ता है, तो होस्टेज डील के प्रभावी होने के 16वें दिन, दूसरे फेज पर बातचीत शुरू होगी. इस फेज के दौरान हमास शेष बंधकों को रिहा करेगा और मृत बंधकों के शव लौटाएगा.
यह भी पढ़ें: ट्रंप के दखल के बाद समझौते की तरफ बढ़े हमास-इजरायल, कतर पहुंचे नेतन्याहू के 'दूत' मोसाद चीफ
इजरायल गाजा से सैनिकों को वापस लेगा
वहीं, इजरायल चरणबद्ध तरीके से अपने सैनिकों को गाजा से वापस लेगा. इजरायली सेना सीमावर्ती कस्बों और गांवों की सुरक्षा के लिए बॉर्डर के अंदर तैनात रहेगी. इसके अलावा, गाजा के दक्षिणी किनारे पर फिलाडेल्फी कॉरिडोर में सुरक्षा व्यवस्था होगी. समझौते के कुछ दिनों बाद इजरायल फिलाडेल्फी कॉरिडोर के कुछ हिस्सों से अपने सैनिकों को हटा लेगा. उत्तरी गाजा के निवासियों को वापस जाने की अनुमति दी जाएगी. हालांकि, यह सुनिश्चित करने के लिए कोई अपने साथ हथियार नहीं ले जाए, एक सर्विलांस मैकेनिज्म बनेगा. इजरायली सैनिक मध्य गाजा में नेटजारिम कॉरिडोर से हट जाएंगे.
यह भी पढ़ें: नेतन्याहू ने जारी किया 'अखंड इजरायल' का मैप, सऊदी-यूएई से लेकर मिस्र-सीरिया तक मची हलचल
युद्ध के बाद गाजा पर शासन किसका होगा
हमास के साथ होस्टेज डील के तहत इजरायल अपनी जेलों से हत्या या घातक हमलों के दोषी फिलिस्तीनी उग्रवादियों को रिहा करेगा. लेकिन यह इस बात पर निर्भर करेगा कि हमास कितने बंधकों को जीवित लौटाता है. वेस्ट बैंक में किसी कैदी को रिहा नहीं किया जाएगा. 7 अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर हमले में शामिल हमास लड़ाकों को भी रिहा नहीं किया जाएगा. युद्ध की समाप्ति के बाद गाजा पर शासन किसका होगा, इसे लेकर कोई डील सामने नहीं आई है. ऐसा प्रतीत होता है कि मौजूदा होस्टेज डील में इस मुद्दे का समाधान नहीं निकलेगा और नहीं इस पर कोई चर्चा होगी.