scorecardresearch
 

Israel Hamas War: खंडहर बने मकान, मलबे में अपनों को तलाशते शरणार्थी... इजरायल अटैक के बाद गाजा से आईं ताजा तस्वीरें

इजरायली हमले के बाद गाजा पट्टी के शति शरणार्थी शिविर की ड्रोन तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि हर तरफ मलबा ही मलबा है. कई इमारतें पूरी तरह से जमींदोज हो गई हैं तो कई खंडहर बच चुकी हैं. हर तरफ मलबे से जमीन पटी पड़ी है. इन मलबों में जिंदगियां तलाशी जा रही हैं.

Advertisement
X
इजरायल के हमले से गाजा पट्टी में तबाही
इजरायल के हमले से गाजा पट्टी में तबाही

Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच जंग से गाजा पट्टी (Gaza Strip) के लोगों की जिंदगी दोजख बनी हुई है. सात अक्टूबर को फिलिस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास (Hamas) ने इजरायल पर ताबड़तोड़ रॉकेट दागे थे. जिसके बाद से इजरायल जवाबी कार्रवाई में हमास के ठिकानों पर हमला कर रहा है.

Advertisement

इजरायली हमलों से गाजा थर्रा उठा है.  इस तबाही की कुछ नई तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें हर जगह तबाही का मंजर देखा जा सकता है. इजरायल के हमलों में आवासीय इमारतें, गगनचुंबी टॉवर, सरकारी इमारतें, यूनिवर्सिटी और ना जाने क्या-क्या धराशायी हो गया है. गगनचुंबी इमारतें नेस्तनाबूद हो गई हैं. लोग मलबों में अपनों को तलाशने में जुटे हैं.

इजरायली हमले के बाद गाजा पट्टी के शति शरणार्थी शिविर की ड्रोन तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि हर तरफ मलबा ही मलबा है. कई इमारतें पूरी तरह से जमींदोज हो गई हैं तो कई खंडहर बच चुकी हैं. हर तरफ मलबे से जमीन पटी पड़ी है. इन मलबों में जिंदगियां तलाशी जा रही हैं. लोग बदहवास होकर अपनों को ढूंढने में लगे हैं. इजरायल के हमले में गाजा पट्टी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1354 हो गई है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: Israel-Hamas War: हमास को मिटाने के लिए इजरायल का Triple Attack, कहा- पानी नहीं मांग पाएगा!

बता दें कि इजरायल और हमास के बीच युद्ध का गुरुवार को छठा दिन है. बीते सात अक्टूबर को फिलिस्तीनी आर्म्स ग्रुप हमास ने गाजा पट्टी से रॉकेट हमलों की झड़ी लगा दी थी. ये हमले इजरायल पर किए गए थे. हमास ने हमलों की जिम्मेदारी ली और इसे इजरायल के खिलाफ सैन्य कार्रवाई बताया. हमास ने गाजा पट्टी से करीब 20 मिनट में 5,000 रॉकेट दागे थे. इतना ही नहीं, इजरायल में घुसपैठ की और कुछ सैन्य वाहनों पर कब्जा कर लिया था. इस जंग में दोनों ओर से सैंकड़ों लोगों की मौत हो गई है. 

इजरायल की तरफ से गाजा पट्टी पर लगातार बमबाजी की जा रही है. वहीं, फिलिस्तीन में हमास के लड़ाके भी शांत नहीं पड़े हैं. वो इजरायल पर अभी भी तीन मोर्चे से अटैक कर रहे हैं. लेबनान, समंदर से सटे इलाके और इजिप्ट से सटे साउथ गाजा से रॉकेट और मिसाइलें दागी जा रही हैं. गुरुवार को सेंट्रल इजरायल के वेस्ट बैंक की तरफ भी रॉकेट दागे गए हैं. 

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हमास के लड़ाकों ने हमले में हमारे देश के सैनिकों के सिर काट लिए और महिलाओं के साथ रेप किया है. हमने कसम आई है कि आतंकवादी समूह को कुचलकर नष्ट करेंगे. नेतन्याहू ने कहा, हमास के प्रत्येक आतंकी अब हमारे लिए मुर्दा हैं.

Advertisement

 ये भी पढ़ें: हमास की खूंखार ब्रिगेड 'अल कासिम' की खौफनाक दास्तान, जिसने इजरायल को दहला दिया

हमास के इस हमले के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने दो टूक कह दिया था कि हम युद्ध में उतर गए हैं. ये कोई ऑपरेशन नहीं है. हमास ने इजरायल और उसके नागरिकों के खिलाफ जानलेवा हमला किया है. मैंने सबसे पहले घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों की बस्तियों को साफ करने का आदेश दिया. इसके अलावा बड़े पैमाने पर हथियार जुटाने के लिए कहा गया. उन्होंने कहा था कि दुश्मन को ऐसी कीमत चुकानी पड़ेगी, जिसके बारे में उसने कभी नहीं सोचा होगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement