इजरायल-हमास के बीच जंग को दो महीने पूरे होने वाले हैं. बावजूद इसके हालात अब तक नहीं सुधरे हैं. दोनों के बीच हुआ सीजफायर भी खत्म हो चुका है, अब दोनों तरफ से फिर हमले जारी हैं. गाजा पट्टी और इजरयाल के बीच जारी हमलों की आग धीरे-धीरे वेस्ट बैंक (फिलिस्तीन के दूसरे हिस्से) तक पहुंच रही है.
ताजा घटनाक्रम की बात करें तो सोमवार को रामल्ला के बाहरी इलाके में इजरायली सैनिकों ने एक 12 साल के बच्चे के पैर में गोली मार दी थी. इसके बाद वेस्ट बैंक में माहौल तनावपूर्ण हो गया है.
इस बीच फिलिस्तीन की सड़कों पर प्रदर्शन लगातार जारी हैं. यहां सड़कें पोस्टर्स से पटी हुई हैं. इनमें गाजा पट्टी में हुए हमलों की कुछ तस्वीरें हैं. दावा किया गया है कि इजरायल ने वहां अत्याचार किया है. हालांकि, इन फोटोज में कई फर्जी तस्वीरें भी शामिल हैं.
अब साउथ गाजा में घुस रही इजरायली सेना
न्यू यॉर्क टाइम्स की खबर के मुताबिक, अब इजरायल की सेना अब साउथ गाजा में घुस रही है. इजरायली सेना का मानना है कि ये इलाका अभी भी हमास के कंट्रोल में है और उसके टॉप लीडर यहीं छिपे हुए हैं. इजरायल को शक है कि उनकी सेना ने जब नॉर्थ गाजा खाली करवाया तब हमास का सैन्य और राजनीतिक नेतृत्व खान युनुस इलाके में आकर छिप गया. ये साउथ गाजा का सबसे बड़ा शहर है.
बता दें कि हमास संगठन और इजरायल के बीच ये संघर्ष सात अक्टूबर को शुरू हुआ था. इसमें अब तक 17 हजार 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.