scorecardresearch
 

वेस्ट बैंक तक फैल रही इजरायल-हमास जंग की आग, पोस्टर्स से पटी सड़कें

Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच ये संघर्ष सात अक्टूबर को शुरू हुआ था. इसमें अब तक 17 हजार 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन युद्ध अब तक खत्म नहीं हुआ है.

Advertisement
X
वेस्ट बैंक की एक तस्वीर
वेस्ट बैंक की एक तस्वीर

इजरायल-हमास के बीच जंग को दो महीने पूरे होने वाले हैं. बावजूद इसके हालात अब तक नहीं सुधरे हैं. दोनों के बीच हुआ सीजफायर भी खत्म हो चुका है, अब दोनों तरफ से फिर हमले जारी हैं. गाजा पट्टी और इजरयाल के बीच जारी हमलों की आग धीरे-धीरे वेस्ट बैंक (फिलिस्तीन के दूसरे हिस्से) तक पहुंच रही है.

Advertisement

ताजा घटनाक्रम की बात करें तो सोमवार को रामल्ला के बाहरी इलाके में इजरायली सैनिकों ने एक 12 साल के बच्चे के पैर में गोली मार दी थी. इसके बाद वेस्ट बैंक में माहौल तनावपूर्ण हो गया है.

इस बीच फिलिस्तीन की सड़कों पर प्रदर्शन लगातार जारी हैं. यहां सड़कें पोस्टर्स से पटी हुई हैं. इनमें गाजा पट्टी में हुए हमलों की कुछ तस्वीरें हैं. दावा किया गया है कि इजरायल ने वहां अत्याचार किया है. हालांकि, इन फोटोज में कई फर्जी तस्वीरें भी शामिल हैं.

अब साउथ गाजा में घुस रही इजरायली सेना

न्यू यॉर्क टाइम्स की खबर के मुताबिक, अब इजरायल की सेना अब साउथ गाजा में घुस रही है. इजरायली सेना का मानना है कि ये इलाका अभी भी हमास के कंट्रोल में है और उसके टॉप लीडर यहीं छिपे हुए हैं. इजरायल को शक है कि उनकी सेना ने जब नॉर्थ गाजा खाली करवाया तब हमास का सैन्य और राजनीतिक नेतृत्व खान युनुस इलाके में आकर छिप गया. ये साउथ गाजा का सबसे बड़ा शहर है.

Advertisement

बता दें कि हमास संगठन और इजरायल के बीच ये संघर्ष सात अक्टूबर को शुरू हुआ था. इसमें अब तक 17 हजार 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement