scorecardresearch
 

इजरायल-हमास युद्ध के 6 महीने, वॉशिंगटन में प्रदर्शनकारियों ने की इजरायली बंधकों की रिहाई की मांग

इजरायल और हमास के बीच पिछले 6 महीने से जंग जारी है. इस दौरान इजरायल के हमले में करीब 33 हजार फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हुई है. अब अमेरिका के वॉशिंगटन में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने इजरायली बंधकों की रिहाई की मांग की है.

Advertisement
X
इजरायल-हमास जंग
इजरायल-हमास जंग

इजरायल-हमास (Israel-Hasam War) के बीच चल रही जंग को 6 महीने गुजर चुके हैं. गाजा में इजरायल के करीब 130 नागरिक बंधक बनाकर रखे गए हैं. इनकी रिहाई की मांग को लेकर वॉशिंगटन में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने रविवार (7 अप्रैल) को एक रैली निकाली. इस रैली में बंधकों के परिवार के सदस्य भी मौजूद थे, जिनमें कीथ की बेटी एलन सीगल और बंधक बनाई गई अवीवा सीगल भी शामिल थीं. 51 दिनों के बाद रिहा हुए अवीवा ने रैली में बात की. उन्होंने कहा कि मेरे पास कोई मानवाधिकार नहीं था. मुझे नहीं लग रहा था कि बच पाऊंगी लेकिन मैं वापस आ गई. 

Advertisement

एजेंसी के मुताबिक रैली में मौजूद इजरायल के विपक्षी नेता यायर लैपिड ने बताया कि उन्होंने बाइडेन प्रशासन से मिलने की योजना बनाई है. लैपिड ने कहा कि हमें उन्हें घर वापस लाने के लिए वह सब कुछ करना होगा, जो हम कर सकते हैं. 

UN एक्सपर्ट्स की एक टीम के मुताबिक हमास के बंदूकधारियों ने 7 अक्टूबर को इजरायल में घुसकर 1,200 लोगों की हत्या कर दी और उनके कुछ पीड़ितों पर यौन हिंसा की.

समझौते में रिहा किए गए थे इजरायली नागरिक

बंदूकधारियों ने 253 बंधकों को भी पकड़ लिया, जिनमें बच्चे और बुजुर्ग, नागरिक और सैनिक शामिल थे. उनमें से लगभग आधे लोगों को नवंबर के अंत में एक समझौते के तहत रिहा कर दिया गया था. एक और युद्धविराम करने के लिए रविवार को मिस्र में फिर से बातचीत शुरू हुई. इस समझौते के तहत बचे हुए दर्जनों बंधकों को रिहा किए जाने की उम्मीद है. स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक गाजा में इजरायल के जवाबी हमले में 33 हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: अपना ड्रोन गिराए जाने से भड़का इजरायल, लेबनान में हिजबुल्ला के ठिकानों पर की एयर स्ट्राइक

पिछले साल अक्टूबर में शुरू हुई थी जंग

हमास के लड़ाकों ने 7 अक्टूबर को इजरायली शहर किबुत्ज, सैन्य अड्डे और सीमाई शहरों पर हमले किए थे. लड़ाकों ने यहां से कमोबेश 240 इजरायल-विदेशी नागरिकों को बंधक बना लिया था और उन्हें गाजा ले गए थे. हमास के लड़ाकों ने हवाई और जमीनी हमले में कम से कम 1200 इजरायली नागरिकों की जान ले ली थी. अचानक किए गए हमले में इजरायली नागरिकों को संभलने तक का मौका नहीं मिला और गोलीबारी में लड़ाकों ने दर्जनों इजरायली नागरिकों को मौत के घाट उतार दिया था. कमोबेश 360 मौतें नोवा फेस्टिवल साइट पर हुई, जहां बेखबर इजरायली त्योहार के जश्न में डूबे हुए थे. हमास लड़ाकों ने यहीं से 240 लोगों को बंधक बना लिया था, जिसमें इजरायली और विदेशी नागरिक शामिल थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement