हमास ने सात अक्टूबर को इजरायल पर जो हमला किया था, उससे दुनिया के लिए एक बड़ा खतरा पैदा हो सकता था. हमास ने इस दिन इजरायल पर जो रॉकेट दागे थे, उसमें से एक रॉकेट इजरायल के सैन्यअड्डे पर जा गिरा था.
कहा जा रहा है कि इस सैन्यअड्डे में इजरायल की कई परमाणु मिसाइलें रखी गई थीं. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में सैटेलाइट तस्वीरों के हवाले से बताया गया है कि हमास का एक रॉकेट सात अक्टूबर को स्डोट मिचा एयरबेस के पास जा गिरा था. इस दिन हमास ने इजरायल पर हजारों की संख्या में रॉकेट दागे थे.
रिपोर्ट में कहा गया है कि इजरायल के सैन्यअड्डे के पास जा गिरे इस रॉकेट से भारी आग लग गई थी, जिससे एयरबेस का लगभग 40 एकड़ का इलाका जलकर खाक हो गया था. गनीमत रही कि यह आग सैन्यअड्डे के उस हिस्से तक नहीं पहुंच पाई थी, जहां परमाणु हथियार रखे गए थे.
फेडरेशन ऑफ अमेरिक साइंटिस्ट्स न्यूक्लियर इंफोर्मेशन प्रोजेक्ट के निदेशक हैन्स क्रिस्टेनसेन ने बताया कि इस एयरबेस में 25 से 50 परमाणु जेरिको मिसाइल लॉन्चर रखे हुए थे.
रिपोर्टों के मुताबिक, इजरायल के पास परमाणु हथियारों का छोटा सा भंडार है. हालांकि, इजरायल ने इसे कभी स्वीकार नहीं किया है. जेरिको मिसाइलें परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम होती हैं. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हमास को इसकी जानकारी थी या नहीं.