इजरायल और हमास की जंग को लेकर तुर्की के राष्ट्रपति तैयब एर्दोगन के बयान पर अब संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के राजदूत गिलाड एर्दान भड़क गए हैं. उन्होंने एर्दोगन को सांप तक कह डाला है. गिलाड का कहना है कि सांप हमेशा सांप ही रहेगा.
उन्होंने एर्दोगन पर यहूदी विरोधी होने का भी आरोप लगाते हुए कहा कि वह सांप हैं और हमेशा वही रहेंगे. गिलाड का यह बयान एर्दोगन के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने इजरायल को युद्ध अपराधी कहा था.
एर्दोगन ने हाल ही में इस्तांबुल में फिलिस्तीन समर्थित रैली को संबोधित करते हुए इजरायल को युद्ध अपराधी और कब्जा करने वाला बताया था. उन्होंने एक घंटे के अपने संबोधन में कहा था कि हमास कोई आतंकी संगठन नहीं है. एर्दोगन ने बिना किसी शर्त के इजरायल का समर्थन करने के लिए कुछ पश्चिमी देशों की आलोचना भी की थी.
उन्होंने कहा था कि हम पूरी दुनिया को बताएंगे कि इजरायल युद्ध अपराधी है. हम इसकी तैयारी कर रहे हैं. हम इजरायल को युद्ध अपराधी घोषित करेंगे. इजरायल खुले तौर पर पर 22 दिनों से युद्ध अपराध में लगा हुआ है लेकिन पश्चिमी देश सीजफायर की बात ही नहीं करते.
बता दें कि एर्दोगान द्वारा हमास का समर्थन करने और गाजा पट्टी पर इजरायल की बमबारी की निंदा करने की वजह से इजरायल ने तुर्की से अपने राजनयिकों को वापस बुलाने का फैसला किया था.
इजरायल के विदेश मंत्री एली कोहेन ने कहा था कि तुर्की के गंभीर बयानों की वजह से मैंने वहां हमारे राजनयिकों को वापस आने का आदेश दिया है.
7 अक्टूबर से जारी है जंग
सात अक्टूबर को हमास ने गाजा पट्टी से इजरायल पर 5 हजार से ज्यादा रॉकेट दागकर हमला कर दिया था. तुरंत बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया था.
इन दो हफ्तों की जंग में गाजा पट्टी पूरी तरह से तबाह हो गया है. फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा है कि इजरायली बमबारी में गाजा पट्टी और वेस्ट बैंक में अब तक करीब 7 हजार लोग मारे गए हैं.
वहीं, हमास के हमलों में अब तक इजरायल के 1,400 नागरिक मारे गए हैं. इतना ही नहीं, हमास के लड़ाकों ने 200 से ज्यादा नागरिकों को बंधक बनाकर रखा है. हमास का दावा है कि इजरायली बमबारी में 50 से ज्यादा बंधकों की मौत हो गई है.