scorecardresearch
 

इजरायली सेना का बड़ा दावा, हमास चीफ इस्माइल हानिया का पोता हवाई हमले में मारा गया

इजरायली सेना आईडीएफ के हमले में अब तक हानिया के कई रिश्तेदार मारे जा चुके हैं. दो हफ्ते पहले ही हानिया की पोती रोआ हम्माम इस्माइल हानिया की मौत हो गई थी. रोआ हम्माम भी हवाई हमले में ही मारी गई थी. वो गाजा यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई कर रही थी.

Advertisement
X
इस्माइल हानियाह
इस्माइल हानियाह

इजरायल और हमास में डेढ़ महीने से जारी जंग अब और खतरनाक होती जा रही है. इस बीच इजरायली हमले में हमास के मुखिया इस्माइल हानिया के पोते के मारे जाने की खबर है.

Advertisement

इजरायली मीडिया जेरूसलम पोस्ट के मुताबिक, इजरायल के हवाई हमले में इस्माइल हानिया का पोता जमाल मुहम्मद हानिया मारा गया है.

इजरायली सेना आईडीएफ के हमले में अब तक हानिया के कई रिश्तेदार मारे जा चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो हफ्ते पहले ही हानिया की पोती रोआ हम्माम इस्माइल हानिया की मौत हो गई थी. रोआ हम्माम भी हवाई हमले में ही मारी गई थी. वो गाजा यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई कर रही थी.

इसके अलावा ये भी दावा है कि इजरायली हमलों में अब तक हानिया का भतीजा, भाई, और बेटा भी मारा जा चुका है. गाजा पट्टी में उसकी कई संपत्तियां भी इजरायल के हवाई हमलों में तबाह हो चुकी हैं.

हमास का मुखिया है इस्माइल हानिया

29 जनवरी 1962 को गाजा पट्टी के शरणार्थी शिविर में पैदा हुआ हानिया पढ़ाई के दौरान ही हमास से जुड़ गया था. साल 2006 में हानिया फिलिस्तीन का प्रधानमंत्री बना. कई साल पहले वो गाजा पट्टी से भागकर कतर में आ गया था. 

Advertisement

इजरायल पर 7 अक्टूबर को हमले से पहले हानिया ने कहा था, 'हमारे लोगों पर हो रहे अत्याचारों और पश्चिमी समर्थन को लेकर हमने अब सब खत्म करने का फैसला लिया है, ताकि दुश्मन समझ जाए कि बिना जिम्मेदार ठहराए वो मौज-मस्ती से नहीं रह सकता.'

क्या है हमास?

फिलिस्तीन का इस्लामिक चरमपंथी संगठन है. 1987 में बना था. इस्माइल हानियेह इसका मुखिया है. इजरायल के अलावा अमेरिका समेत कई देशों ने हमास को आतंकी संगठन घोषित करके रखा है. 2007 से हमास का गाजा पट्टी पर दबदबा है. अरसे से हमास इजरायल पर हमले करते रहा है. हमास का सबसे ज्यादा समर्थन ईरान करता है. ईरान से ही हमास को सबसे ज्यादा फंडिंग होती है.

मरने वालों का आंकड़ा 12 हजार के पार

गाजा में हमास अधिकारियों के एक प्रवक्ता ने कहा कि स्कूल में 200 लोग मारे गए या घायल हुए. वहीं इजराइल की सेना ने कोई बयान नहीं दिया है. 7 अक्टूबर को इजरायल में हुए हमले के बाद इजरायल ने हमास को खत्म करने की कसम खाई थी, जिसमें उसके लड़ाकों ने 1,200 लोगों की हत्या कर दी थी और 240 लोगों को बंधक बना लिया था. हमास शासित गाजा पट्टी में अधिकारियों ने बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़ाकर 12,300 कर हो गई है जिसमें 5,000 बच्चे भी शामिल हैं.

Advertisement

7 अक्टूबर से जारी है जंग

सात अक्टूबर को हमास ने गाजा पट्टी से इजरायल पर 5 हजार से ज्यादा रॉकेट दागकर हमला कर दिया था. इसके तुरंत बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया था. इस जंग में गाजा पट्टी पूरी तरह से तबाह हो गई है.

इजरायल और हमास जंग में मरने वालों फिलिस्तीनी नागरिकों की संख्या 12 हजार से ज्यादा हो गई है. अब तक गाजा के 23 लाख में से आधे नागरिकों ने अपना घर छोड़ दिया है. हमास के लड़ाकों ने 200 से ज्यादा नागरिकों को बंधक बनाकर रखा है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement