इजरायल के हमले कितने भयावह हैं, इसका दर्द वही जानते हैं जो अपनों को खो रहे हैं. एक फ़िलिस्तीनी महिला का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह महिला मैसाचुसेट्स के अमेरिकी सीनेटर एलिजाबेथ वॉरेन से इज़राइल-हमास युद्ध में युद्ध विराम की मांग कर रही है.
बोस्टन के एक रेस्टोरेंट में एक महिला खुद को फिलिस्तीनी शरणार्थी बताते हुए सीनेटर वॉरेन से कह रही है कि गाजा पर इजरायली हमलों में उसके परिवार के 68 लोग मारे गए हैं. वह वॉरेन से पूछती है कि युद्धविराम से पहले और कितने लोगों को मरना होगा?
पीड़ित महिला ने कहा कि मैं गाजा से आई शरणार्थी हूं. पिछले तीन हफ्तों में मेरे परिवार के 68 लोग इस हमले में मारे जा चुके हैं और मैं सिर्फ यह जानना चाहती हूं कि सीजफायर से पहले और कितने लोगों को मरना होगा. प्लीज... युद्धविराम का आह्वान करें.
महिला शरणार्थी ने कहा कि आपके युद्धविराम का आह्वान करने के लिए मेरे परिवार के और कितने लोगों को मरना होगा? लोग हर दिन आपके ऑफिस में फोन करके सीजफायर की मांग कर रहे हैं और आप युद्धविराम का आह्वान करने से इनकार कर रहे हैं.
पिछले दिनों फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों ने बोस्टन सिटी हॉल के बाहर एक मार्च निकाला था, जहां सीनेटर वॉरेन मौजूद थे. प्रदर्शनकारियों ने उनसे इजरायल और गाजा में तत्काल युद्धविराम की वकालत करने की मांग की थी.
बोस्टन हेराल्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार यह घटना तब हुई जब सीनेटर वॉरेन सिटी हॉल मेजेनाइन से बाहर निकल रहे थे. एक प्रदर्शनकारी ने सीधे तौर पर सीनेटर वॉरेन को संबोधित करते हुए उनसे गाजा में युद्धविराम का समर्थन करने का आग्रह किया.