इजरायल और हमास के बीच जंग का आज 11वां दिन है. हमास के हमले के जवाब में इजरायल ने गाजा पट्टी में भारी तबाही मचाई है. उधर, हमास और लेबनान के आतंकी संगठन हिज्बुल्लाह की ओर से भी इजरायल पर लगातार रॉकेट दागे जा रहे हैं. जंग में अब तक दोनों ओर के 4000 लोगों की मौत हो गई. इन सबके बीच इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि जब वे हमास को पूरी तरह से खत्म नहीं कर देते, तब तक छोड़ेंगे नहीं. इन सबके बीच इजरायल ने 199 परिवारों को उनके रिश्तेदारों को हमास द्वारा बंधक बनाए जाने की जानकारी की है. हमास से जारी जंग के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन बुधवार को इजरायल का दौरा करेंगे. इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भी इजरायल का दौरा किया था.
इजरायल-हमास वॉर के 10 बड़े अपडेट
1- 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर बड़ा हमला किया था. इन हमलों में अब तक 1400 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, इजरायल द्वारा गाजा पट्टी पर हमास के ठिकानों पर किए हमलों में अब तक 2800 लोगों की मौत हुई है. 10 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
2- अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन बुधवार को इजरायल के दौरे पर जाएंगे. इसके बाद वे बाइडेन जॉर्डन जाएंगे, जहां वे अरब नेताओं से मुलाकात करेंगे. उधर, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि कोई भी देश या संगठन इजरायल हमास युद्ध का फायदा उठाने की कोशिश ना करे. उन्होंने कहा, अमेरिकी राष्ट्रपति की नजर हर घटना पर है. हमारे विध्वसंक विमान मेडेटरियन में हैं. ये सीधी चेतावनी ईरान और उसके सहयोगी देशों के लिए मानी जा रही है. ईरान लगातार इजरायल को धमकी दे रहा है और हमास को हमले के लिए उकसा रहा है. इससे पहले बाइडेन ने भी ईरान को सीधे तौर पर चेतावनी दी थी.
ओबामा का पैकेज, बाइडेन का हथियार... छोटे से देश इजरायल पर 158 अरब डॉलर खर्च कर चुका है अमेरिका!
3- इजरायल द्वारा गाजा पट्टी में बिजली, भोजन, ईंधन और पानी की आपूर्ति रोकने के बाद पूरे गाजा में पीने योग्य पानी की कमी हो गई है. इसके चलते पानी की कमी से होने वाली बीमारी के खतरे को लेकर चेतावनी दी है. सोमवार को गाजा में अस्पतालों को संकट का सामना करना पड़ रहा है. अस्पतालों में पानी, बिजली और दवाएं खत्म होने के कगार पर आ गई हैं.
4- हमास के सहयोगी ईरान समर्थक लेबनानी समूह हिज्बुल्लाह और इजराइल के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. इजरायल लगातार लेबनान में हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर गोलाबारी कर रहा है. इसके साथ ही इजरायल ने लेबनान सीमा के पास स्थित 28 स्थानों से हजारों निवासियों को निकालना शुरू कर दिया है.
5- हमास का कहना है कि वह इजरायल की जमीनी हमले की धमकी से डरने वाले नहीं हैं. इतना ही नहीं हमास ने चेतावनी दी है कि अगर इजरायली सेना गाजा पट्टी में घुसती है, तो यह आक्रमणकारियों (इजरायलियों) का कब्रिस्तान बन जाएगा.
6- बीती रात हमास ने तेल अवीव पर तीन रॉकेट दागे हैं, जिसे मिसाइल सुरक्षा प्रणाली आयरन डोम ने रोक दिया. ताजा संकट के बाद तेल अवीव में लगातार रेड अलर्ट के सायरन बजते सुनाई दिए. उधर, इजरायली फौज ने हमास के शूरा काउंसिल के प्रमुख ओसामा मजिनी को मार गिराया है. बताया जाता है कि वो लगातार इजरायल के खिलाफ साजिशों में जुटा हुआ था.
7- गाजा में समंदर से भी इजरायल ने हमला बोला. इजरायली नेवी के जंगी जहाज से हमास पर हमले का वीडियो जारी किया है. इसमें हमास के कई पोस्ट ध्वस्त हो गए.
Israel Hamas War: हमास के 'सुरंग जाल' को तबाह कर देगी इजरायल की ये स्पेशल फोर्स! जानिए खासियत
8- इजरायल ने दावा किया है कि हमास ने यूएन के फिलिस्तीन ऑफिस से ईंधन और चिकित्सा उपकरण चुराए हैं. चुराया गया ईंधन गाजा पट्टी में 6 दिन तक वॉटर डेसिलेशन प्लांट्स को बिजली देने के लिए पर्याप्त होता. लेकिन हमास को गाजा के लोगों की परवाह नहीं है.
9- यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद से इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने बात की. उन्होंने इजरायल में हमास की दरिंदगी की जानकारी दी. उधर, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इजरायल के पीएम से बात की और मध्यस्थ्ता की पेशकश की. उन्होंने कहा, इजरायल- फिलिस्तीन विवाद को खत्म कराने में मदद करने को रूस तैयार है.
10- आज जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज तेल अवीव का करेंगे दौरा. वे नेतन्याहू से मुलाकात करेंगे. जर्मनी ने ईरान को चेतावनी दी है कि वह इजरायल-हमास युद्ध की आग में घी डालने का काम न करे.