रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की पूर्व उम्मीदवार निक्की हेली अपनी बयानबाजी के लिए सुर्खियों में बनी रहती हैं. अब उन्होंने कुछ ऐसा किया है, जिससे वह वायरल हो गईं. लेबनान के साथ इजरायल की उत्तरी सीमा का दौरा करते हुए उन्होंने आर्टिलरी शेल्स पर "फिनिश देम" यानी "उन्हें खत्म कर दो" लिखकर अपना साइन किया. संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के पूर्व राजदूत डैनी डेनन भी उनके साथ मौजूद रहे.
निक्की हेली ने ऐसे समय में यह आर्टिलरी शेल्स यानी तोप के गोलों पर अपना उकसावे वाला साइन किया है, जब गाजा में इजरायली सेना कहर ढा रही है. रिकॉर्ड के मुताबिक, अब तक के युद्ध में गाजा में 36000 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें अनुमानित 15000 सिर्फ बच्चे शामिल हैं. हाल ही में इजरायली सेना ने अपने "मिलिट्री ऑपरेशन" का दायरा राफा तक बढ़ा दिया है, जहां इजरायल की वैश्विक आलोचना भी हो रही है.
यह भी पढ़ें: 'चुनावी अभियान खत्म करने का समय... ', अमेरिकी राष्ट्रपति पद की रेस से बाहर हुईं निक्की हेली, ट्रंप को दिया ये मैसेज
निक्की हेली ने की बाइडेन प्रशासन की आलोचना
बच्चों और महिलाओं की जान लेने वाले इजरायली सेना के अंधाधुन कार्रवाई के बीच निक्की हेली ने इजरायल को एक तरह से उकसाने का काम किया है. उन्होंने साथ ही इजरायल को किए जाने वाले हथियारों की सप्लाई रोकने जैसी कार्रवाई के लिए जो बाइडेन प्रशासन की आलोचना भी की.
रिपब्लिकन नेता ने इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट और इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस की भी निंदा की, जो पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. क्रिमिनल कोर्ट में इजरायल के खिलाफ नरसंहार के आरोपों पर भी विचार चल रहा है.
7 अक्टूबर के हमले वाली जगह भी पहुंचीं निक्की हेली
निक्की हेली ने कहा, "अमेरिका को इजरायल की जरूरतों को पूरा करना चाहिए और उन्हें यह बताना बंद करना चाहिए कि इस युद्ध को कैसे लड़ना है. आप या तो दोस्त हैं या नहीं." उनकी यात्रा में दक्षिणी इजरायल की यात्रा भी शामिल थी, जहां उन्होंने 7 अक्टूबर को हुए हमास हमले के बचे लोगों से मुलाकात की, जिसमें लगभग 1,200 लोग मारे गए और 253 अन्य का अपहरण कर लिया गया था.
यह भी पढ़ें: रफाह में इजरायल के हमले पर भड़के अरब देश, इस्लामिक देशों के संगठन ने क्या कहा?
सोशल मीडिया पर सुर्खियां बनीं हेली
मिसाइल पर हस्ताक्षर करने वाली निक्की हेली की तस्वीर और तोपखाने पर किए साइन को कई लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. ऑनलाइन यूजर्स ने पूर्व रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार की आलोचना की और उन्हें ऐसे हथियार पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा जिसका इस्तेमाल मौत और विनाश लाने के लिए किया जाएगा.