हमास के लड़ाकों ने 7 अक्टूबर को बर्बर हमला कर इजरायल के लोगों को कभी न भूलने वाले घाव दिए थे. अब 19 दिनों में इजरायल के सैनिक गाजा पट्टी पर हमास के ठिकानों को निशाना बनाते हुए 7 हजार से ज्यादा बम बरसा चुका है. जाहिर है इसकी जद में आम लोग भी आ रहे हैं. परिजनों को खोने के बाद वे गम में हैं, लेकिन बेबस हैं.
अब उन्हें भी मौत का इंतजार है. पता नहीं कब इजरायल का हमला हो और इसकी जद में आम लोग और उनका परिवार आ जाए. बम गिरने के बाद शरीर के परखच्चे उड़ जाते हैं और कई बार तो शवों की शिनाख्त भी नहीं हो पाती है. लिहाजा, गाजा में माता-पिता अपने बच्चों के हाथों में धागे बांध रहे हैं.
माता पिता का कहना है कि इजरायल हमले कर रहा है. अगर हमें या हमारे बच्चों को कुछ हो जाता है, तो हम धागे से अपने परिवार से सदस्यों के शवों को पहचान सकते हैं.
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने अपनी ग्राउंड रिपोर्ट में बताया कि रिफ्यूजी कैंप में रहने वाले लोगों ने अपने-अपने परिजनों के हाथों में नीले धागे हैं. न्यूज एजेंसी से बात करते हुए लोग भावुक भी हो गए हैं और इस दौरान उन्होंने बताया कि वो किन परिस्थितियों में कैंप में रह रहे हैं, जहां एक ही घर के 4-6 लोगों को छोटे-छोटे तंबू में रहना पड़ रहा है.
गाजा पट्टी के रहने वाले 40 वर्षीय अली डाबा ने अपने परिवार के लोगों के लिए नीले और सफेद डोरी वाले कंगन खरीदे हैं और वह एक-दूसरे की कलाई पर बांध रहे हैं. उन्होंने बताया कि अगर कुछ होता है तो उनकी पहचान आसानी से की जा सके.
7 अक्टूबर को हमास ने किया था अटैक
बता दें कि 7 अक्टूबर को गाजा पट्टी से हमास ने इजरायल पर हमला किया था. इस दौरान गाजा पट्टी से हजारों रॉकेट दागे गए थे. इतना ही नहीं हमास और इस्लामिक जिहाद के लड़ाकों ने इजरायल के सीमावर्ती इलाकों में घुसकर कत्लेआम भी मचाया था. इन हमलों में 1400 नागरिकों की मौत हुई थी. इतना ही नहीं हमास और इस्लामिक जिहाद के लड़ाकों ने सैकड़ों लोगों को बंधक भी बना लिया था.
'ये बेहद चिंताजनक', इजरायल-हमास युद्ध में नागरिकों की मौत पर संयुक्त राष्ट्र में बोला भारत
इजरायली कार्रवाई में मारे गए 5 हजार लोग
इन हमलों के जवाब में इजरायल गाजा पट्टी में हमास और इस्लामिक जिहाद के ठिकानों पर बमबारी कर रहा है. इन हमलों में 5000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. उधर, हमास भी गाजा पट्टी से लगातार इजरायली शहरों में रॉकेट से हमला कर रहा है. हमास के लेबनान के संगठन हिज्बुल्ला का भी साथ मिल रहा है. हिज्बुल्ला लेबनान से इजरायल पर रॉकेट दाग रहा है. इजरायल ने भी लेबनान में हिज्बुल्ला के ठिकानों पर बमबारी की है.