scorecardresearch
 

फिलिस्तीनी राष्ट्रपति की हत्या की कोशिश, काफिले पर हमले का वीडियो आया सामने

फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास के काफिला पर हमला हुआ है. हमलावरों ने उन्हें जान से मारने की कोशिश की है. इस जानलेवा हमले में फिलिस्तीनी राष्ट्रपति बाल-बाल बचे हैं. 

Advertisement
X
फिलिस्तीन के राष्ट्रपति के काफिले पर हमला (फोटो- साराजेवो टाइम्स)
फिलिस्तीन के राष्ट्रपति के काफिले पर हमला (फोटो- साराजेवो टाइम्स)

फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास के काफिले पर जानलेवा हमला हुआ है. अज्ञात हमलावरों ने राष्ट्रपति को जान से मारने की कोशिश की है. हमलावरों ने उनकी गाड़ियों पर अंधाधुंध गोलीबारी की है. इस जानलेवा हमले में फिलिस्तीनी राष्ट्रपति बाल-बाल बचे हैं. 

Advertisement

महमूद अब्बास ने रविवार को वेस्ट बैंक में अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ मीटिंग की थी. ब्लिंकन के साथ अपनी मुलाकात में अब्बास ने इजरायल से गाजा पर हमले रोकने के लिए कहा था. 

गाजा में इजराइल और हमास युद्ध बीते एक महीने से चल रहा है. मंगलवार को फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास के खिलाफ आयोजित हत्या के प्रयास ने क्षेत्र में दहशत पैदा कर दी है. तुर्किए टाइम्स के मुताबिक, कथित तौर पर वेस्ट बैंक में 'संस ऑफ अबु जंदाल' ने महमूद अब्बास को इजरायल के खिलाफ एक्शन लेने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया था. 

जब अब्बास ने इजरायल के खिलाफ कोई एक्शन लिया तो डेडलाइन खत्म होते ही मंगलवार को उनके काफिले पर हमला हो गया. झड़प में अब्बास के एक बॉडीगार्ड को गोली मार दी गई. इस संगठन ने हमले की जिम्मेदारी ली है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement