scorecardresearch
 

हमास के साथ हिज्बुल्लाह के खात्मे का प्लान! जानें- टू वॉर फ्रंट पर कैसी है इजरायल की तैयारी

इजरायली डिफेंस फोर्सेस ने कहा कि हमने दक्षिणी लेबनान में एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल हमले की तैयारी कर रहे एक आतंकी दस्ते के खिलाफ एक और ड्रोन हमला किया है. यह तीसरा आतंकी दस्ता है जिसे आईडीएफ ने आज दक्षिणी लेबनान में निशाना बनाया है.

Advertisement
X
इजरायल अब दोहरे मोर्चे पर लड़ाई लड़ रहा है
इजरायल अब दोहरे मोर्चे पर लड़ाई लड़ रहा है

पूरी दुनिया की नजर इस वक्त हमास-इजरायल युद्ध पर है. जहां गाजा पट्टी धमाकों से गूंज रही है, वहीं इजरायल के ताकतवर हथियार गाजा पट्टी पर कहर बनकर बरस रहे हैं. युद्ध शुरू हुए 15 दिन हो चुके हैं, लेकिन इजरायल ने साफ कर दिया है कि वो हमास के खात्मे से पहले रुकने वाला नहीं है. उधर लेबनान से हिज्बुल्लाह भी इजरायल पर अटैक कर रहा है, इसके लिए इजरायल ने लेबनान सीमा पर भी अपनी तैयारी दुरुस्त कर रखी है. जहां हिज्बुल्लाह के ठिकानों को वो लगातार टारगेट कर रहा है.

Advertisement

इसी बीच आईडीएफ प्रवक्ता पीटर लर्नर ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो हम 2 मोर्चों पर लड़ने के लिए तैयार हैं. हमारे पास ऐसा करने की क्षमता है. हम इसे और भी मोर्चों पर कर सकते हैं. मेरा सुझाव है कि लेबनान हमारे लोगों पर हमला करने से हिज्बुल्लाह को कंट्रोल करे. इजरायल के पीएम नेतन्याहू भी एक साथ दो-दो मोर्चों पर लड़ने के लिए तैयार दिखते हैं. उन्होने लेबनान बॉर्डर पर अपने सैनिकों से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया.

हमले में हिज्बुल्लाह का लड़ाका मारा गया

लेबनान के आतंकी संगठन हिज्बुल्लाह का दावा है कि इजराइल के साथ गोलाबारी में उसका लड़ाका मारा गया है. जिससे इस हिंसा के दौरान मरने वाले उसके सदस्यों की संख्या 14 हो गई है. लेबनान में एक सुरक्षा सूत्र ने कहा कि लड़ाके को हुला के लेबनानी क्षेत्र में मार दिया गया. इसके बारे में इजरायल ने कहा कि यह एक एंटी-टैंक मिसाइल हमले का लक्ष्य था. इज़रायली सेना अपने हमले को जवाबी कार्रवाई बता रही है. 

Advertisement

इजरायली डिफेंस फोर्सेस ने कहा कि हमने दक्षिणी लेबनान में एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल हमले की तैयारी कर रहे एक आतंकी दस्ते के खिलाफ एक और ड्रोन हमला किया है. यह तीसरा आतंकी दस्ता है जिसे आईडीएफ ने आज दक्षिणी लेबनान में निशाना बनाया है. 

इजरायल की सेना लेबनान मोर्चे पर भी तैनात

हिज्बुल्लाह आतंकवादी समूह ने पिछले दो हफ्तों में आईडीएफ के ठिकानों और इजरायली शहरों पर कई मिसाइल हमलों की जिम्मेदारी ली है. इजरायल के खिलाफ दूसरा मोर्चा लेबनान बॉर्डर ही है. जहां हिज्बुल्लाह के आतंकी हमले के लिए आलाकमान से सिर्फ आदेश का इंतजार है. ऐसे में इजरायल लगातार लेबनान सीमा को लेकर भी सतर्क है. जहां हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर भी हमलों की किश्त जारी है.

IDF गाजा पर दाग रहा बम

वहीं, अपने दुश्मन हमास को तबाह करने के लिए गाजा पर इजरायल की ओर से रॉकेट और बम दागे जा रहे हैं. गाजा में मानवीय संकट गहराता जा रहा है. इसी बीच इजरायल के हमले में गाजा में अबतक 4,385 लोगों की मौत हो चुकी है. 13651 लोग घायल हैं. जबकि हमास के हमले में इजरायल के 1400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इजरायल की डिफेंस फोर्सेस ने कहा कि हमास के हमले में अब तक 306 सैनिकों की मौत हो चुकी है, जबकि 200 सैनिक अबतक लापता हैं. उधर हमास कह रहा है कि जबतक गाजा पर हमले बंद नहीं होंगे तबतक इजरायल के बंदियों पर चर्चा नहीं होगी.

Advertisement

हमास ने इजरायली बंधकों पर कही ये बात

हालांकि साइप्रस में इजरायली दूतावास के बाहर एक विस्फोट हुआ है. 7 अक्टूबर को शुरू हुई जंग के दौरान हमास ने इजरायल के नागरिकों को बंधक बना लिया था. हालांकि इन्हें लेकर कल रूस ने हमास से संपर्क साधा था. अब हमास कह रहा है कि गाजा पर 'आक्रामकता' समाप्त होने तक इजरायली सेना के बंदियों पर कोई चर्चा नहीं होगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement