scorecardresearch
 

'तलवारें उठा लो, दुश्मन एक बीमारी की तरह...', पढ़ें- हमास से बरामद कागज में क्या लिखा मिला

इजरायल-हमास के बीच जंग 7 अक्टूबर से शुरू होकर आज भी जारी है. इस युद्ध में हजारों लोगों की जान जा चुकी है. इसी बीच इजरायली डिफेंस फोर्सेस ने 7 अक्टूबर को इज़राइल में घुसने वाले हमास आतंकवादियों में से एक के पास मिला एक नोट जारी किया है. इसमें अपने लड़कों को संबोधित करते हुए लिखा गया है कि अपनी तलवारें उठा लो, उनकी धार तेज कर लो.

Advertisement
X
IDF  ने हमास के लड़ाकों के पास मिला नोट शेयर किया है
IDF ने हमास के लड़ाकों के पास मिला नोट शेयर किया है

इजरायल-हमास के बीच जंग 7 अक्टूबर से शुरू होकर आज भी जारी है. इस युद्ध में हजारों लोगों की जान जा चुकी है. इसी बीच इजरायली डिफेंस फोर्सेस ने 7 अक्टूबर को इज़राइल में घुसने वाले हमास आतंकवादियों में से एक के पास मिला एक नोट जारी किया है. इसमें अपने लड़कों को संबोधित करते हुए लिखा गया है कि अपनी तलवारें उठा लो, उनकी धार तेज कर लो. और अपने इरादों पर अडिग रहो. नोट में लिखा गया है कि दुश्मन एक बीमारी की तरह है, जिसका कोई इलाज नहीं है. हमास ने अपने लड़ाकों से कहा था कि दुश्मन के सिर काटने और उनका कलेजा निकालने के अलावा कोई दूसरा उपाय नहीं है. 

Advertisement

बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास ने गाजा पट्टी से इजरायल पर महज 20 मिनट में ताबड़तोड़ 5 हजार रॉकेट दागे थे. हालांकि इजरायल ने इस हमले का जवाब दिया और पलटवार करते हुए गाजा पर रॉकेट दागे. अल जजीरा के मुताबिक इजरायली अटैक में गाजा में 5791 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि वेस्ट बैंक में 103 लोग मारे जा चुके हैं. जबकि इजरायल में 1405 लोगों की मौत हुई है. गाज में 16297 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जबकि इजरायल में 5431 लोग हमास के हमले में घायल हुए हैं. 

आईडीएफ प्रवक्ता जनरल डेनियल हगारी ने कहा कि जो कागज का टुकड़ा हमास के आतंकियों के पास से मिला है उसमें साफ तौर लिखा है कि उन पहर हमला करो. 7 अक्टूबर की सुबह 1,000 से ज्यादा हमास आतंकवादियों ने इज़राइल में घुसपैठ की थी. और गाजा सीमा के पास इजरायली शहरों और आईडीएफ ठिकानों पर हमला किया था. पहला हमला शुरू होने के बाद से 1400 से अधिक इजरायली मारे गए हैं. 

Advertisement

इजरायल 7 अक्टूबर से दो मोर्चों पर लड़ रहा है. लेबनान से हिज्बुल्लाह इजरायल पर हमले कर रहा है. वहीं, हिजबुल्लाह ने ऐलान किया है कि उसके दो और लड़ाके इजरायली अटैक में मारे गए हैं, जिससे पिछले 24 घंटों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है और गाजा पर युद्ध शुरू होने के बाद से 40 हो गई है.

हिज्बुल्लाह और इजराइल के बीच संभावित युद्ध की आशंका बढ़ती जा रही है. हिज्बुल्लाह के शीर्ष अधिकारियों ने गाजा पर हो रहे अटैक के खिलाफ चेतावनी दी है, जबकि इजरायलियों का कहना है कि वे आक्रामक तरीके से जवाबी कार्रवाई करेंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement