scorecardresearch
 

पहले तेल अवीव में मिसाइल अटैक, जवाब में राफा में एयर स्ट्राइक... 24 घंटे में ऐसे हमास-इजरायल जंग फिर से तेज हो गई

रेड क्रॉस की अंतरराष्ट्रीय कमेटी का कहना है कि राफा में उनके द्वारा संचालित एक फील्ड हॉस्पिटल में बड़ी संख्या में घायल लोग पहुंच रहे हैं और अन्य अस्पतालों में भी घायलों की तादाद में बढ़ोतरी हो रही है.

Advertisement
X
इजरायल-हमास जंग का नया दौर
इजरायल-हमास जंग का नया दौर

हमास और इजरायल (Hamas-Isarel War) के बीच पिछले आठ महीने से जंग चल रही है. पिछले कुछ दिनों से इजरायल की तरफ से फिलिस्तीन के अलग-अलग इलाकों में हवाई हमले हो रहे हैं. लेकिन पांच महीनों के बाद रविवार को हमास ने इजरायल की राजधानी तेल अवीव में रॉकेट से हमला किया है. गाजा से आ रही मिसाइलों की बौछार से राजधानी तेल अवीव में हाहाकार जैसी स्थिति नजर आई. इस दौरान हवाई हमले के सायरन बजने लगे और लोग सुरक्षित जगहों पर भागते हुए दिखे. हालांकि, लंबी दूरी के रॉकेट के इस हमलों में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. 

Advertisement

इजरायल डिफेंस फोर्सेस (IDF) ने बताया कि गाजा के राफा से मध्य इजरायल की ओर रॉकेट अटैक किया गया था. इनमें से कई रॉकेट्स को आईडीएफ ने हवा में ही मार गिराया. 

हमास की तरफ से कहा गया कि उसने अपने नागरिकों के खिलाफ जायोनी नरसंहार के जवाब में तेल अवीव पर बड़ा मिसाइल हमला किया है. 

राफा में इजरायल की एयर स्ट्राइक

तेल अवीव में हमास के हमले के बाद इजरायल ने एक बार फिर से राफा में हमास के ठिकानों पर हमला किया है. फिलिस्तीनी स्वास्थ्य और नागरिक आपात सेवा अधिकारी ने दावा किया कि इजरायली सेना के इस हमले में कम-से-कम 35 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और कई लोग घायल हो गए हैं. 

हमले के बारे में जानकारी देते हुए फिलिस्तीनी स्वास्थ्य और नागरिक आपात सेवा अधिकारी ने बताया कि दक्षिणी गाजा पट्टी के राफा शहर के एक इलाके में इजरायली सेना ने हवाई हमले किए हैं. हमले में  35 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं. यह हमला पश्चिमी राफा के तेल अल-सुल्तान इलाके में हुआ, जहां हजारों लोग शरण ले रहे थे. क्योंकि कई लोग शहर के पूर्वी इलाकों से भाग गए थे, जहां 2 सप्ताह पहले इजरायली सुरक्षा बलों ने जमीनी हमले शुरू किए थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'टू-स्टेट सॉल्यूशन पर होती रहनी चाहिए बात', इजरायल-फिलिस्तीन विवाद पर बोले सऊदी विदेश मंत्री

खुफिया जानकारी के बाद किया हमला- इजरायल

इजरायली सेना ने कहा है कि उसकी वायु सेना ने राफा में हमास के एक ठिकाने पर हमला किया और यह हमला सटीक गोला-बारूद और सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर किया गया था.

रेड क्रॉस की अंतरराष्ट्रीय समिति का कहना है कि उनके द्वारा संचालित राफा में एक फील्ड हॉस्पिटल में बड़ी संख्या में हताहत हुए लोग पहुंच रहे हैं और अन्य अस्पतालों में भी काफी घायल आ रहे हैं. 

'हवाई हमले में जले तंबू'

एजेंसी के मुताबिक एक स्थानीय ने बताया कि हवाई हमलों की वजह से तंबू जल गए, जो लोगों के शरीर पर गिर रहे हैं. हमास अल-कसम ब्रिगेड के मुताबिक, रॉकेट 'नागरिकों के खिलाफ नरसंहार' के जवाब में लॉन्च किए गए थे.

यह भी पढ़ें: इजरायल-हमास की जंग के बीच कनाडा के यहूदी स्कूल में फायरिंग, काले रंग की कार से आए थे हमलावर

इजरायल ने पहले कहा था कि वह राफा में हमास के आतंकियों को खत्म करना चाहता है. उसने दावा किया है कि वह इस क्षेत्र में बंधक बनाए गए अपने नागरिकों को छुड़ाना चाहता है.

इजरायली युद्ध कैबिनेट मंत्री बेनी गैंट्ज ने कहा, 'राफा से दागे गए रॉकेट साबित करते हैं कि इजरायल रक्षा बलों को हर उस जगह पर काम करना चाहिए, जहां से हमास अभी-भी चल रहा है. इस बीच रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने राफा में चल रहे ऑपरेशन का निरीक्षण किया. 

Advertisement

ICJ के आदेश के बाद भी गाजा में हमले जारी

नीदरलैंड के द हेग में मौजूद अंतरराष्ट्रीय कोर्ट से इजरायल को तगड़ा झटका लगा है. ICJ यानी इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने इजरायल को गाजा के राफा में चलाए जा रहे सैन्य अभियान को रोकने का आदेश दिया है. संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष अदालत ने दक्षिण अफ्रीका की याचिका पर यह फैसला सुनाया है. इसके बावजूद इजरायली सेना गाजा में हमले जारी रखे हुए है. उत्तर से दक्षिण तक गाजा में आईडीएफ लगातार हवाई हमले कर रही है.

यह भी पढ़ें: ICJ के आदेश के बावजूद गाजा में IDF के हमले जारी, हमास के सुरंग से मिले 3 बंधकों के शव

राफा में 10 लाख फिलिस्तीनियों ने ले रखी है शरण

हाल के दिनों में इजरायल ने राफा में सैन्य अभियान को तेज किया है. इजरायल का दावा है कि मिस्र और गाजा के बॉर्डर पर मौजूद राफा में हमास के कई ब्रिगेड एक्टिव हैं, जिसे खत्म करना जरूरी हैं. वहीं, अमेरिका सहित कई मानवीय संगठन इस बात की आशंका जता चुके हैं कि राफा में चलाए जा रहे सैन्य अभियान से हजारों फिलिस्तीनियों की जान जा सकती है. फिलहाल राफा में 10 लाख से ज्यादा फिलिस्तीनियों ने शरण ले रखी हैं. इसके अलावा, गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इजरायली हमलों में अब तक लगभग 36 हजार फिलिस्तीनी नागरिक मारे जा चुके हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'टू-स्टेट सॉल्यूशन पर होती रहनी चाहिए बात', इजरायल-फिलिस्तीन विवाद पर बोले सऊदी विदेश मंत्री

Live TV

Advertisement
Advertisement