scorecardresearch
 

इजरायल और हमास के बीच बड़ा फैसला, सीजफायर दो दिन और बढ़ा

सीजफायर के तहत अब तक हमास 58 बंधकों को रिहा कर चुका है. इनमें इजरायल के 24 बंधक थे. बता दें कि दोनों पक्षों के बीच बीते शुक्रवार से चार दिन का संघर्षविराम शुरू हुआ था. इस सीजफायर के तहत हमास ने पहली खेप में 25 बंधकों को रिहा किया था.

Advertisement
X
इजरायल और हमास सीजफायर
इजरायल और हमास सीजफायर

कतर की मध्यस्थता से इजरायल और हमास के बीच हुए सीजफायर की अवधि अब दो दिन बढ़ा दी गई है. दोनों पक्षों के बीच चार दिनों के सीजफायर की अवधि सोमवार रात को खत्म हो रही थी लेकिन अब इसे दो दिन और बढ़ा दिया गया है. 

Advertisement

इसके साथ ही मौजूदा सीजफायर के तहत बंधकों को रिहा किए जाने वाली नई लिस्ट भी तैयार कर ली गई है. कतर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने सोशल मीडिया एक्स पर बताया कि इजरायल और हमास के बीच मौजूदा सीजफायर की अवधि को दो दिन और बढ़ाए जाने की अवधि बढ़ा दी गई है.

सीजफायर के तहत अब तक हमास 58 बंधकों को रिहा कर चुका है. इनमें इजरायल के 24 बंधक थे. बता दें कि दोनों पक्षों के बीच बीते शुक्रवार से चार दिन का संघर्षविराम शुरू हुआ था. इस सीजफायर के तहत हमास ने पहली खेप में 25 बंधकों को रिहा किया था. जिनमें इजरायल के 13 और थाईलैंड के 12 नागरिक शामिल थे. थाईलैंड के प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन ने भी इसकी पुष्टि की थी. 

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बंधकों की रिहाई के लिए सीजफायर की अवधि को और दो दिनों तक बढ़ाने का समर्थन किया है. चार दिन तक चलने वाला सीजफायर बीते शुक्रवार से शुरू हुआ था.

Advertisement

सिर्फ इजरायली नागरिक ही नहीं हैं बंधक

हमास ने जिन लोगों को बंधक बनाया है, उनमें सिर्फ इजरायली नागरिक ही नहीं हैं. बल्कि दुनिया के कई देशों के नागरिक भी हैं. ज्यादातर बंधक वो हैं, जो 7 अक्टूबर को म्यूजिक फेस्टिवल में शामिल हुए थे. हमास ने यहीं से नागरिकों को बंधक बनाया था.

जानकारी के मुताबिक, हमास ने जिन देशों के नागरिकों को बंधक बनाया है, उनमें इजरायल के अलावा अमेरिका, थाईलैंड, जर्मनी, अर्जेंटिना, ब्रिटेन, फ्रांस, नीदरलैंड्स और पुर्तगाल के नागरिक भी शामिल हैं.

मरने वालों का आंकड़ा 12 हजार के पार

गाजा में हमास अधिकारियों के एक प्रवक्ता ने कहा कि स्कूल में 200 लोग मारे गए या घायल हुए. वहीं इजराइल की सेना ने कोई बयान नहीं दिया है. 7 अक्टूबर को इजरायल में हुए हमले के बाद इजरायल ने हमास को खत्म करने की कसम खाई थी, जिसमें उसके लड़ाकों ने 1,200 लोगों की हत्या कर दी थी और 240 लोगों को बंधक बना लिया था. हमास शासित गाजा पट्टी में अधिकारियों ने बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़ाकर 12,300 कर हो गई है जिसमें 5,000 बच्चे भी शामिल हैं.

7 अक्टूबर से जारी है जंग

सात अक्टूबर को हमास ने गाजा पट्टी से इजरायल पर 5 हजार से ज्यादा रॉकेट दागकर हमला कर दिया था. इसके तुरंत बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया था. इस जंग में गाजा पट्टी पूरी तरह से तबाह हो गई है.

Advertisement

इजरायल और हमास जंग में मरने वालों फिलिस्तीनी नागरिकों की संख्या 12 हजार से ज्यादा हो गई है. अब तक गाजा के 23 लाख में से आधे नागरिकों ने अपना घर छोड़ दिया है. हमास के लड़ाकों ने 200 से ज्यादा नागरिकों को बंधक बनाकर रखा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement