scorecardresearch
 

तुर्क राष्ट्रपति को आई गाजा की याद, इजरायल ने पूछा- हमारे मानवाधिकारों का क्या MR ERDOGAN?

तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने कहा कि गाजा में बिजली, खाना और पानी की सप्लाई बंद कर दी है. ये कैसे मानवाधिकार है? वहीं इस पर इजरायल ने पलटवार करते हुए पूछा कि हमारे मानवाधिकारों का क्या MR ERDOGAN?

Advertisement
X
तुर्किए के राष्ट्रपति एर्दोगन (फाइल फोटो)
तुर्किए के राष्ट्रपति एर्दोगन (फाइल फोटो)

इजरायल ने हमास के हमले का जवाब देते हुए गाजा पट्टी पर भारी तबाही मचाई है. दोनों ओर से रॉकेट, बम और गोलियां चल रही हैं. फिलिस्तीनी आतंकी ग्रुप के ठिकानों को चुन-चुन कर खत्म किया जा रहा है. इजरायल ने युद्ध का ऐलान करते हुए सबसे पहले गाजा पट्टी में बिजली-पानी और भोजन की सप्लाई रोक दी थी. इसके बाद तुर्किए के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने पूछा है कि ये कैसा मानवाधिकार है? 

Advertisement

तुर्किए राष्ट्रपति एर्दोगन ने कहा कि गाजा में बिजली, खाना और पानी की सप्लाई बंद कर दी है. ये कैसे मानवाधिकार है? एर्दोगन ने कहा, "गाजा में अभी पानी की आपूर्ति नहीं है. ये कैसा मानवाधिकार? बिजली मुहैया नहीं कराई जा रही है. ये कैसा मानवाधिकार? मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा में आप पानी की आपूर्ति में कटौती नहीं कर सकते. मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा में, आप बिजली नहीं काट सकते."

गाजा में तुर्किए के राष्ट्रपति द्वारा मानवाधिकारों की याद दिलाने पर इजरायल ने पलटवार किया है. इजरायल ने एर्दोगन से पूछा कि हमारे अधिकारों का क्या? 

अमेरिका ने भेजे हथियार, गोला-बारूद 

हमास से जंग के बीच इजरायल को अमेरिका का साथ मिला है.  अमेरिका ने सबसे पहले आगे आकर अपने खतरनाक हथियार और गोला-बारूद और सैनिक भी इजरायल भेज दिए हैं. अमेरिकी गोला-बारूद से लैस प्लेन और गेराल्ड आर फोर्ड युद्धपोत इजरायल के करीब पहुंच गया है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक हथियारों को ले जाने वाले इस अमेरिकी विमान में बेहद हाइटेक गोला-बारूद हैं. 

Advertisement

Israel-Hamas War: हमास को मिटाने के लिए इजरायल का Triple Attack, कहा- पानी नहीं मांग पाएगा!

इजरायल ने अपने क्षेत्रों को वापस लिया 

इजरायल डिफेंस फोर्स ने दावा किया है कि उसकी सेना ने गाजा से लगे उन सभी इलाकों को वापस ले लिया है. जहां हमास आतंकियों ने हमला करके कब्जा कर लिया था. उधर, गोलान हाइट्स इलाके में रॉकेट दागे जाने के बाद इजरायली सेना ने सीरिया में गोलाबारी भी की. इजरायली सेना ने कहा, सीरिया से इजरायल पर हमले किए गए थे. हालांकि, ये खुले स्थानों पर गिरे थे. इजरायली सेना ने किसी संगठन को इसके लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया था. हालांकि, सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा था कि फिलिस्तीनी गुट ने सीरियाई क्षेत्र से रॉकेट हमला किया था. इससे पहले हिजबुल्लाह ने सीरिया से उत्तरी इजरायल पर हमले की जिम्मेदारी ली थी.

Israel Strength: मणिपुर से भी छोटा है इजरायल, ताकत ऐसी... 6 दिन में ही 8 इस्लामिक देशों को चटाई थी धूल!

हमास के हमले में 1200 इजरायलियों की मौत

इजरायल और हमास के बीच इस युद्ध की शुरुआत हमास के हमले से हुई. हमास ने इजरायल पर हजारों रॉकेट दागे थे. इसके अलावा हमास के आतंकियों ने इजरायल में घुसकर निहत्थे इजरायलियों पर बर्बरता से हमला किया था. इन हमलों में अब तक 1200 लोगों की मौत हुई है. इसी हमले के जवाब में इजरायल लगातार हमास के ठिकानों पर बमबारी कर रहा है. इजरायली हमले में 900 फिलिस्तीनियों की मौत हुई है. इनमें से 260 बच्चे और 200 महिलाएं शामिल हैं. वहीं, 4,250 लोग जख्मी हुए हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement