Middle East Conflict Live Updates: मिडिल ईस्ट सुलग रहा है. इजरायल की सेना दक्षिणी लेबनान में घुस चुकी है. इजरायल लेबनान में जमीनी और हवाई दोनों स्तर पर हमले कर रही है. इजरायल के हमले का जवाब देते हुए हिज्बुल्लाह ने उत्तरी इजरायल पर 100 से ज्यादा रॉकेट दिए, जिसमें अब तक इजरयाल के आठ जवानों की मौत हो गई है. इजरायली सेना ने हेब्रॉन में कर्फ्यू लगा दिया है और कई फिलिस्तीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. इजरायल पर ईरानी हमले और मिडिल ईस्ट में बढ़ रहे तनाव से जुड़े हर अपडेट aajtak.in पर पढ़ें.
लेबनानी मीडिया के मुताबिक इजरायल ने बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में हिज्बुल्लाह के गढ़ दहियाह में एक बार फिर एयरस्ट्राइक कर दी है. ये वही इलाका है जहां हिज्बुल्लाह के हेडक्वार्टर को 27 सितंबर की रात को इजरायल ने निशाना बनाया था. इसी में नसरल्लाह की मौत हो गई थी.
लेबनान ने इजरायल के Kiryat Shmona और Galilee इलाके में कई रॉकेट दागे हैं, जिस वजह से कई शहरों में धमाकों की आवाज सुनी गई है.
इजरायल ने दक्षिणी लेबनान में हिज्बुल्लाह के 200 से ज्यादा ठिकानों पर हमले करने का दावा किया है. इजरायली सेना आईडीएफ का कहना है कि इन हमलों में हिज्बुल्लाह के 60 लड़ाकों को मार गिराया गया है. अकेले रातभर में हिज्बुल्लाह के 15 लड़ाकों को ढेर किया गया है.
लेबनान के बेरूत में इजरायली सेना के ताजा हमले में छह लोगों की मौत हो गई जबकि सात घायल हो गए.
ईरान पर इजरायली हमले की आशंका के बीच रूस ने अपने नागरिकों को हिदायत दी है. तेहरान में रूसी दूतावास ने कहा कि हम हमारे नागरिकों से आग्रह करते हैं कि वे स्थिति सामान्य होने तक ईरान की यात्रा से बचें.
हिज्बुल्लाह और ईरान के साथ इजरायल की जंग के बीच ईरान के राष्ट्रपति पेजेश्कियान ने नेतन्याहू को चेतावनी दी है. राष्ट्रपति पेजेश्कियान ने कतर दौरे के दौरान हमास के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की. इस दौरान पेजेश्कियान ने कहा कि अगर इजरायल ने छोटी सी गलती भी की तो हमारी सेना उसका माकूल जवाब देगी.
हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के जनाजे के दिन ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई जुमे की नमाज की अगुवाई करेंगे. वह 27 सितंबर को नसरल्लाह के खात्मे के बाद पहली बार सार्वजनिक तौर पर दिखाई देंगे. उन्हें नसरल्लाह की मौत के बाद सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया था.
इजरायल ने सीरिया के जाबला में गोला-बारूद के गोदाम को निशाना बनाकर हमला किया है.
सीरिया के दमिश्क में एक रिहायशी इमारत को निशाना बनाकर किए गए इजरायली हमले में हसन नसरल्लाह के दामाद हसन जाफर अल-कासिर की भी मौत हुई है. इस हमले में लेबनान के दो और लोग मारे गए थे.
मिडिल ईस्ट में छिड़ी इस जंग के बीच पश्चिमी सीरिया में धमाकों की आवाज सुनी गई है. सीरिया के लटाकिया शहर में ये धमाके सुने गए हैं. हिज्बुल्लाह से जुड़े लेबनान के अल-मायदीन नेटवर्क का कहना है कि इन धमाकों के बाद सीरिया के एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिवेट कर दिया गया है. लटाकिया और टार्टस में भी धमाकों की आवाज सुनी गई है.
इजरायली हमले में मारे गए हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की अंतिम यात्रा शुक्रवार को निकाले जाने की खबर है. लेकिन उनका जनाजा कब और किस शहर से निकलेगा, इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है. लेकिन कई रिपोर्ट्स के हवाले से कहा जा रहा है कि उनके जनाजे में भारी भीड़ उमड़ने का अंदेशा है.
मिडिल ईस्ट सुलग रहा है. इजरायल की सेना दक्षिणी लेबनान में घुस चुकी है. इजरायल लेबनान में जमीनी और हवाई दोनों स्तर पर हमले कर रही है. इजरायल के हमले का जवाब देते हुए हिज्बुल्लाह ने लेबनान में घुसे इजरायली सैनिकों पर धावा बोल दिया है, जिसमें अब तक इजरायल के आठ जवानों की मौत हो गई है.
इजरायली सेना आईडीएफ दक्षिणी लेबनान में घुसकर हिज्बुल्लाह को निशाना बना रही है. इस बीच इजरायली सेना ने बेरूत सीमा के भीतर हमला किया. यह हमला आईडीएफ द्वारा बेरूत में टारगेट अटैक की घोषणा के तुरंत बाद हुआ और हिज्बुल्लाह के करीबी एक सूत्र ने एएफपी को बताया कि आधी रात से ठीक पहले इजरायल ने बेरूत के दक्षिणी उपनगरों पर तीन हवाई हमले किए.