Israel Hezbollah Conflict Live Updates: मिडिल ईस्ट इस समय जंग की आग में धधक रहा है. इजरायल एक तरफ दक्षिणी लेबनान की सीमा में घुसकर हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर हमले कर रहा है. इस बीच इजरायल, लेबनान पर ताबड़तोड़ हमले कर रहा है. बेरूत में एयरपोर्ट के पास भीषण विस्फोट हुआ. इजरायल ने आधीरात को बेरूत में भीषण हवाई हमले किए. ये हमले हिज्बुल्लाह के संभावित चीफ हाशिम सफीद्दीन को टारगेट बनाकर किए गए. इजरायल ने जिस वक्त ये हमले किए, उस समय सफीद्दीन सहित हिज्बुल्लाह के कई प्रमुख अधिकारी बैठक कर रहे थे. इजरायल और हिज्बुल्लाह जंग की हर अपडेट पढ़ने के लिए इस पेज से जुड़े रहें:-
यमन के सना और होदेइदाह पर हमले की सूचना मिली है. हूती विद्रोहियों के अल मसीरा टीवी चैनल और स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी दी है. कुछ दिनों पहले इजरायली एयरफोर्स ने इजरायली सीमा से लगभग 1800 किलोमीटर दूर यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर हमला किया था.
उत्तरी गोलान में इराक की तरफ से किए गए ड्रोन हमले में आईडीएफ (इजरायली सशस्त्र बल) के दो सैनिक मारे गए हैं. इससे पहले शुक्रवार को लेबनान ने भी उत्तरी इजरायल पर रॉकेट दागे थे.
ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई शुक्रवार को अपने समर्थकों को संबोधित करने के दौरान एक हाथ में राइफल पकड़े नजर आए. इस दौरान उन्होंने इजरायल को धमकी दी. खामेनेई का भाषण खत्म होते ही लेबनान ने इजरायल पर मिसाइलें दागीं.
ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई का भाषण खत्म होने के तुरंत बाद लेबनान की ओर से उत्तरी इजरायल की तरफ रॉकेट दागे गए. खामेनेई ने अपने भाषण में इजरायल के हमले में मारे गए हिज्बुल्लाह के चीफ नसरल्लाह को 'अपना भाई' कहा.
ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई ने हिज्बुल्लाह चीफ नसरल्लाह पर कहा, 'मेरा मानना है कि मेरे भाई, मेरे प्रिय, जो मेरे लिए गर्व का स्रोत थे, इस्लामी दुनिया में एक प्रशंसित व्यक्तित्व और क्षेत्र में देशों की मुखर आवाज, लेबनान के चमकदार रत्न, सैय्यद हसन नसरल्लाह का सम्मान करना आवश्यक है. सैय्यद हसन नसरल्लाह अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनका रास्ता और उनकी गूंजती आवाज हमारे बीच है और रहेगी. वह प्रताड़ित लोगों की मुखर आवाज और बहादुर समर्थक थे. उनकी लोकप्रियता और प्रभाव का दायरा लेबनान, ईरान और अरब देशों से भी आगे बढ़ गया है और अब उनकी शहादत से उनका प्रभाव और भी बढ़ जाएगा.'
ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई ने इजरायली हमले में मारे गए हिज्बुल्लाह चीफ नसरल्लाह को भाई बताते हुए उन्हें लेबनान का चमकदार रत्न बताया है. उन्होंने कहा कि मेरा भाई नसरल्लाह मेरे लिए गर्व का स्रोत था. इस्लामिक दुनिया में उसका कद बहुत बड़ा था. वह मुसलमानों की मुखर आवाज और लेबनान का चमकदार रत्न था. उनका सम्मान करना जरूरी है. अब वह हमारे बीच नहीं है लेकिन उनका रास्ता और उनकी गूंजती आवाज हमारे बीच है और हमेशा रहेगी. वह शोषितों की मुखर आवाज और बहादुर समर्थक थे. उनकी लोकप्रियता और प्रभाव का दायरा लेबनान, ईरान और अरब देशों से भी आगे था और अब उनकी शहादत से उनका प्रभाव और भी बढ़ जाएगा.
ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने कहा कि हम किसी भी कीमत पर इजरायल का खात्मा करके रहेंगे. उन्होंने पिछले साल सात अक्तूबर को इजरायल पर हमास के हमले को जायज ठहराते हुए का कि यह हमला बिल्कुल सही था.
खामेनेई ने कहा कि हर देश के पास अपनी आत्मरक्षा का अधिकार है. फिलिस्तीनी लोगों के पास पूरा अधिकार है कि वह उन ताकतों के खिलाफ खड़ा हो जाए, जो उन पर कब्जा करना चाहती है.
ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो हम इजरायल पर दोबारा हमला करेंगे.हिज्बुल्लाह और लेबनान के लोग अपने हक के लिए लड़ रहे हैं. इजरायल को लेबनान से मार भगाया गया था. लेबनान के मुसलमानों ने अपनी इज्जत की हिफाजत की और इजरायल के खिलाफ लड़े. हमास भी फिलिस्तीनी मुस्लिमों के हक के लिए इजरायल के खिलाफ लड़ रहा है.
सुप्रीम लीडर ने इजरायल के खिलाफ इस जंग में अरब के मुसलमानों से भी आग्रह किया कि वे हमारा साथ दें. उन्होंने कहा कि मैं अरब के मुसलमानों से कह रहा हूं कि हमारा साथ दो. लेबनान के लिए हम सबकुछ करेंगे.
ग्रैंड मस्जिद में देश को संबोधित करते हुए ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई ने कहा कि हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की रुखसती हमारे लिए अपूरणीय क्षति है.
खामेनेई ने कहा कि फिलिस्तीन पर दुश्मनों का कब्जा है. फिलिस्तीन को जमीन वापस लेने का हक है. ईरान से लेबनान तक मुसलमान एकजुट हो. ईरान ने इजरायल को मिसाइल से जवाब दिया है.
ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई ने कहा कि ये (इजरायल) तमाम मुसलमानों के दुश्मन हैं. मुसलमानों पर सितम ढहाया जा रहा है. ये सिर्फ हमारे नहीं बल्कि फिलिस्तीन और यमन के भी दुश्मन हैं.
खामेनेई ने कहा कि हम दुश्मनों के मंसूबे कामयाब नहीं होने देंगे. वो मुसलमानों से दुश्मनी बढ़ाना चाहते हैं. दुश्मन अपनी शैतानी सियासत बढ़ाना चाहते हैं.
ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई ने देश के नाम अपने संबोधन की शुरुआत में मुसलमानों से एकजुट रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि आप लोग अल्लाह के बताए रास्ते से नहीं हटे. मुसलमान एकजुट रहें. हमें एकजुट होकर रहना होगा. हमें प्यार-मोहब्बत से रहना होगा.
तेहरान की ग्रैंड मस्जिद में नमाज अदायगी के बीच ईरान के विदेश मंत्री के लेबनान पहुंचने की खबर है. ईरान के प्लेन की बेरूत में लैंडिंग हुई है. कहा जा रहा है कि इस प्लेन में विदेश मंत्री अब्बास अरागची सवार हैं.
तेहरान की ग्रैंड मस्जिद में नमाज अदायगी की जा रही है. थोड़ी देर में ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई तकरीर अदा कर सकते हैं.
ईरान की राजधानी तेहरान में ग्रैंड मस्जिद के बाहर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है. इजरायली हमले में मारे गए हिज्बुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह के यहां पोस्टर देखे जा सकते हैं. लोग नसरल्लाह के समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं.
लेबनान में हिज्बुल्लाह पर इजरायली सेना का कहर जारी है. ताजा हमले में हिज्बुल्लाह के 37 मौतें हुई हैं जबकि 151 घायल हुए हैं.
इजरायली सेना आईडीएफ का कहना है कि उन्होंने शुक्रवार के ताजा हमले में वेस्ट बैंक के टुल्कारम में हमास नेटवर्क के प्रमुख को मार गिराया है. इस हमले में 18 लोगों की मौत हुई है. इजरायली सेना का कहना है कि यह हमला वेस्ट बैंक में हमास के प्रमुख और उसके सहयोगियों को निशाना बनाकर किया गया.
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल ने बेरूत में हाशिम सफीद्दीन को निशाना बनाकर हमला किया. इस दौरान वह एक सीक्रेट मीटिंग कर रहे थे. इस दौरान उनके अलावा हिज्बुल्लाह के कमांडर राशिद शफ्ती भी थे. वह बेरूत में हिज्बुल्लाह के दूरसंचार एवं कंप्यूटर डिवीजन के प्रभारी हैं. इजरायली सेना का कहना है कि उन्होंने इस हमले में हिज्बुल्लाह के एक और बड़े नेता महमूद यूसुफ अनीसी को भी मार गिराया है.
बेरूत में आधीरात को इजरायल ने जो एयरस्ट्राइक की है, वह 27 सितंबर के हमले से कहीं अधिक भीषण एयरस्ट्राइक थी. इस हमले में हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत हो गई थी.
इजरायल ने गुरुवार आधीरात को लेबनान की राजधानी बेरूत में हिज्बुल्लाह के सीनियर नेता हाशिम सफीद्दीन को निशाना बनाकर हमला किया. जिस समय यह हमला किया गया, उस समय सफीद्दीन एक अंडरग्राउंड बंकर में हिज्बुल्लाह के सीनियर लीडर्स के साथ मीटिंग कर रहे थे. सफीद्दीन को नसरल्लाह के बाद हिज्बुल्लाह का अगला चीफ बताया जा रहा है. हालांकि, अभी तक इस संबंध में किसी तरह का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.