इजरायल ने शनिवार तड़के ईरान पर भीषण हमला बोला. इजरायली सेना ने इस हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि ईरान के सैन्य ठिकानों समेत तेहरान और आसपास के शहरों पर बमबारी की गई है. इजरायल की लोकल मीडिया के अनुसार ईरान पर हमला करने के लिए इजरायली सेना ने 100 से अधिक लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया. इजरायल की इस कार्रवाई को ईरान की तरफ से 1 अक्टूबर को किए गए हमलों के जवाब के रूप में देखा जा रहा है.
यरुशलम पोस्ट के अनुसार, ईरान में सैन्य ठिकानों पर शनिवार के हमलों में 100 से अधिक इजरायली विमानों ने हिस्सा लिया. 2000 किमी दूर से किए गए इस हमले में एफ-35 फाइटर जेट का इस्तेमाल किया गया है. एक अमेरिकी अधिकारी ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि ईरान में सैन्य ठिकानों पर हमले से पहले अमेरिका को इसकी जानकारी दे दी गई थी लेकिन वह ऑपरेशन में शामिल नहीं है.
यह भी पढ़ें: लंबी चुप्पी के बाद इजरायल का ईरान पर प्रहार, तेहरान समेत कई शहरों में सैन्य ठिकानों पर भीषण अटैक
'परमाणु ठिकानों और तेल क्षेत्रों पर हमले नहीं'
टाइम्स ऑफ इजरायल के अनुसार, एनबीसी ने एक अज्ञात इजरायली अधिकारी के हवाले से कहा कि इजरायल ईरानी परमाणु ठिकानों या तेल क्षेत्रों पर हमला नहीं कर रहा है. उसका फोकस सैन्य लक्ष्यों पर है. इजरायली सेना ने भी पुष्टि की है कि वह सैन्य ठिकानों को टारगेट कर रहे हैं.
अधिकारी के हवाले से कहा गया, 'हम उन चीजों को निशाना बना रहे हैं जिनसे हमें अतीत में खतरा था या भविष्य में खतरा हो सकता है.' ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल हमले के खिलाफ इजरायल की कार्रवाई का समर्थन करते हुए बाइडेन प्रशासन इजरायल से ऐसे लक्ष्यों पर हमला नहीं करने का आग्रह करता रहा है.
यह भी पढ़ें: सीरिया पर भी आधी रात बरसे इजरायली रॉकेट, कई मिलिट्री टारगेट ध्वस्त
इराक, सीरिया और लेबनान में सुने गए धमाके
ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी आईआरएनए का कहना है कि सेंट्रल तेहरान में गोलाबारी की आवाज सुनी जा रही है. ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के मुख्यालय के पास भी धमाकों की खबर है. ईरान के साथ-साथ इराक, सीरिया और लेबनान में भी धमाके सुने गए हैं. इराक ने अगली सूचना तक सभी हवाई अड्डों पर उड़ानें निलंबित कर दीं. अमेरिका का कहना है कि उसे ईरान पर इजरायल के हमले की जानकारी है और वह स्थिति पर नजर रख रहा है.
बाइडेन को दी गई जानकारी
इजरायल का हमला लगातार जारी है. तेहरान के साथ-साथ खुजेस्तान प्रांत के दक्षिण-पश्चिमी शहरों अहवाज़ और अबादान में नए धमाकों की खबरें हैं. व्हाइट हाउस के अधिकारी का कहना है कि राष्ट्रपति बाइडेन को जानकारी दे दी गई है और वह इजरायल के जवाबी हमले पर करीब से नजर रख रहे हैं.
इजरायल ने नागरिक उड्डयन के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया है. इजरायल ने स्थानीय समयानुसार सुबह 8:30 बजे तक अपने हवाई क्षेत्र को नागरिक उड्डयन के लिए पूरी तरह से बंद करने की घोषणा की है.