scorecardresearch
 

अपना ड्रोन गिराए जाने से भड़का इजरायल, लेबनान में हिजबुल्ला के ठिकानों पर की एयर स्ट्राइक

अपने ड्रोन को मार गिराए जाने के बाद इजरायल भड़का हुआ है. उसने रविवार तड़के पूर्वी लेबनान में हिजबुल्ला के ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं. इजरायल ने सीरिया बॉर्डर के नजदीक स्थित जनता गांव में हिजबुल्ला के ट्रेनिंग कैंप को निशाना बनाते हुए ये हवाई हमले किए हैं.  

Advertisement
X
फाइल फोटो- AP
फाइल फोटो- AP

इजरायल ने पूर्वी लेबनान में हिजबुल्ला के ठिकानों पर रविवार तड़के जबरदस्त हवाई हमले किए हैं. दरअसल हिजबुल्ला के लड़ाकों ने एक इजरायली ड्रोन मार गिराया है जिसके बाद से ही वह भड़का हुआ है. इजरायल ने बयान जारी करते हुए कहा है कि ये हमले हिजबुल्ला के ठिकानों को निशाना बनाकर किया गया है. दोनों देशों में तनाव बढ़ने के बीच गोलीबारी जारी है. इजरायली सेना ने एक बयान में कहा कि लड़ाकू विमानों ने पूर्वी शहर बाल्बेक में हिजबुल्ला के एक सैन्य परिसर और तीन अन्य इमारतों पर हमला किया है.

Advertisement

बयान में कहा गया है कि यह हमला ईरान समर्थित हिजबुल्ला द्वारा लेबनानी हवाई क्षेत्र में एक मानव रहित विमान को मार गिराने के जवाब में था, जिसकी पहचान हिजबुल्ला ने इजरायल निर्मित हर्मीस 900 ड्रोन के रूप में की थी. फ़िलिस्तीनी समूह हमास द्वारा इज़राइल पर हमला करने के एक दिन बाद गाजा में इजरायल के युद्ध की शुरुआत हुई और क्षेत्रीय तनाव बढ़ गया. 8 अक्टूबर, 2023 से हिजबुल्ला लेबनान की दक्षिणी सीमा से इजरायल पर हमले कर रहा है.

यह भी पढ़ें: चौतरफा दबाव के आगे पहली बार झुका इजरायल, इस वजह से IDF के 2 अफसर किए बर्खास्त

अभी तक 270 हिजबुल्ला लड़ाके मारे गए

इज़रायली गोलाबारी में लगभग 270 हिजबुल्ला लड़ाके और लगभग 50 नागरिक मारे गए हैं. दक्षिणी लेबनान में भी लगभग 90,000 लोग विस्थापित हुए हैं, जबकि 96,000 से अधिक इजरायली देश के उत्तरी सीमा क्षेत्र से विस्थापित हुए हैं. अमेरिका और अन्य देशों ने हिजबुल्ला और इज़रायल के बीच गोलीबारी के राजनयिक समाधान की मांग की है.

Advertisement

हिजबुल्ला ने साफ कर दिया है कि वह गाजा में युद्धविराम लागू होने से पहले गोलीबारी नहीं रोकेगा. सूत्रों ने बताया कि इजरायल ने सीरिया बॉर्डर के नजदीक स्थित जनता गांव में सशस्त्र समूह हिजबुल्ला के ट्रेनिंग कैंप को निशाना बनाते हुए ये हवाई हमले किए हैं. सूत्रों ने बताया कि हमलों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति बाइडेन ने मिस्र और कतर को लिखा पत्र, कहा- इजरायली बंधकों की रिहाई के लिए डालें दबाव

Live TV

Advertisement
Advertisement