scorecardresearch
 

इजरायल बॉर्डर के पास था हमास का ओपन ट्रेनिंग सेंटर, यहीं हमले की हुई तैयारी... मोसाद की चूक पर बड़ा खुलासा!

इजरायल पर हमास के लड़ाकों ने 7 अक्टूबर को हमला कर दिया था. इस हमले को लेकर हमास ने कई सालों तक तैयारी की थी. ऐसे में इस हमले की भनक न लगने को लेकर इजरायल की सेना और खुफिया एजेंसी मोसाद पर सवाल खड़े हो रहे हैं. अब इजरायली सेना चीफ ने गलती स्वीकार की है.

Advertisement
X
हमास ने इजरायल बॉर्डर के पास ही बनाया था ट्रेनिंग कैंप
हमास ने इजरायल बॉर्डर के पास ही बनाया था ट्रेनिंग कैंप

इजरायल और हमास के बीच भीषण युद्ध जारी है. इन सबके बीच हमास हमले को लेकर इजरायल की बड़ी चूक सामने आई है. दरअसल, एक दो साल पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. दिसंबर 2022 के वीडियो में हमास के लड़ाके ट्रेनिंग एरिया में रॉकेट दागते, नकली इजरायली इमारतों से नकली कैदियों को पकड़ते नजर आ रहे हैं. चौंकाने वाली बात ये है कि इस ट्रेनिंग कैंप को उसी वक्त बनाया गया था और यह गाजा-इजरायल के बीच पैदल यात्री मार्ग इरेज क्रॉसिंग के काफी नजदीक था. शनिवार को हमला करते वक्त भी हमास के लड़ाकों ने यहीं से घुसकर इजरायली नागरिकों पर हमला किया था. 

Advertisement

CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, एक साल से अधिक समय पहले लिया गया एक और वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें हमास के लड़ाकों को पैराग्लाइडर के साथ टेक-ऑफ, लैंडिंग और हमले का अभ्यास करते हुए दिख रहे हैं. 7 अक्टूबर को हमले के दौरान हमास लड़ाकों ने इन्हीं का इस्तेमाल किया था. सीएनएन की जांच में हमास और उसके सहयोगियों द्वारा जारी किए गए ट्रेनिंग और प्रचार वीडियो का विश्लेषण किया गया है, इससे पता चलता है कि आतंकवादियों ने गाजा में कम से कम छह स्थानों पर हमले के लिए ट्रेनिंग ली थी. 

'अगर इजरायल ने गाजा पर बमबारी बंद नहीं तो युद्ध के अन्य मोर्चे खुलेंगे...', ईरान की खुली धमकी
 

इतना ही नहीं दिसंबर 2022 में जो वीडियो जारी किया गया था, उसमें जो ट्रेनिंग की जगह दिखाई गई थी, वह गाजा-इजराइल सीमा के पास गश्त वाले हिस्से से सिर्फ एक मील से थोड़ा अधिक दूर थी. बाकी ट्रेनिंग एरिया में से एक मध्य गाजा और तीन दक्षिण गाजा में स्थित थे. 

Advertisement

इजरायली सेना ने भी पहली बार मानी गलती

हमास हमले को लेकर इजरायल ने सुरक्षा में चूक को लेकर अपनी गलती मान ली है. मिलिट्री चीफ लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी ने कहा कि इजरायल के लोगों की सुरक्षा का जिम्मा इजरायली डिफेंस फोर्स के पास है और शनिवार को गाजा पट्टी के आसपास के क्षेत्रों में हम इस पर खरे नहीं उतरे. उन्होंने कहा, ''हम इस गलती से सीखेंगे. हमसे सवाल किए जाएंगे. लेकिन अब युद्ध का समय है.'' इसके अलावा कुछ ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जिनसे पता चलता है कि हमास के लड़ाकों ने हमले से पहले इजरायल की सीमा के पास ही ट्रेनिंग ली थी. 

दरअसल, हमास ने गाजा पट्टी से शनिवार को इजरायल पर हजारों रॉकेट दागे थे. इतना ही नहीं हमास के लड़के हवा, समुद्री रास्ते और बॉर्डर के जरिए इजरायली सीमा में दाखिल हो गए थे और उन्होंने आम नागरिकों पर हमला कर दिया था. इन हमलों में इजरायल में 1200 लोगों की मौत हुई है. 

हम दुश्मनों पर प्रहार करेंगे- मिलिट्री चीफ

इजरायल के मिलिट्री चीफ लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी ने कहा, गाजा पट्टी के शासक येहिया सिनवार ने इस हमले का फैसला किया. हम उन (हमास) पर हमला करेंगे, हम उन्हें नष्ट कर देंगे, हम उनकी व्यवस्था को खत्म कर देंगे. उन्होंने कहा, गाजा जैसा था, वैसा नहीं दिखेगा. हम गाजा के नेतृत्व को सबक सिखाएंगे उन्हें खत्म कर देंगे. हम अपने दुश्मनों पर निर्णायक प्रहार करेंगे, यही हमारा मिशन है और हम इसे हासिल करके रहेंगे. 

Advertisement

पूर्व PM, फैशन मॉडल, एक्टर... जानिए अब तक कौन-कौन सी इजरायली हस्तियां युद्ध में उतरीं

इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू इजरायली आर्मी के जवानों से मिलने पहुंचे. उन्होंने कहा कि पूरा देश आपके साथ है. हमें दुश्मन को जड़ से खत्म करना है. उन्होंने कहा, यह महत्वपूर्ण है कि आप यह जानें कि हम मजबूत हैं और हम हमेशा मजबूत रहे हैं. हम ऐसा करने में सक्षम हैं. हमें अपने दुश्मनों को बेअसर करना है, ताकि बार बार वे ऐसा न कर सकें.

Live TV

Advertisement
Advertisement