फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने इजरायल पर हमला कर लीड लेने की कोशिश की, वह इसमें काफी हद तक कामयाब भी हुआ क्योंकि इसमें इजरायल के 700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन इजरायल के काउंटर अटैक में हमास के 450 लोग भी ढेर हो चुके हैं. हालांकि इस अटैक के बाद इजरायल ने हमास को पूरी तरह खत्म करने की तैयारी कर ली है.
इजरायल डिफेंस फोर्स ने कहा है कि वह गाजा पट्टी में अपने सैनिक घुसाएगा. इजरायल का टारगेट है कि वह हमास की सैन्य क्षमताओं को नष्ट कर उसके शासन को खत्म कर दे. हमास शासन को खत्म करने के लिए इजरायल एक लाख सैनिक घुसाएगा. गाजा में ग्राउंड ऑपरेशन चलाकर वहां एक-एक आतंकी को ढूंढकर मारा जाएगा.
वहीं इससे पहले इजरायल एयरफोर्स ने दावा किया था कि हमास के कई ऑपरेशनल मुख्यालयों पर हमला किया गया है. इसके अलावा जिस बिल्डिंग से हमास का संचालन किया जा रहा था, वहां भी अटैक किया गया है. इन बिल्डिंगों में हमास की नेवी विंग के सीनियर अधिकारी मोहम्मद काश्ता का भी मुख्यालय शामिल है.
इसके अलावा जबालिया क्षेत्र में एक मस्जिद में स्थित आतंकवादी संगठन हमास द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली एक परिचालन संपत्ति को नष्ट कर दिया गया. हमास खुफिया विभाग द्वारा इस्तेमाल की गई एक संपत्ति और आतंकवादी संगठन हमास द्वारा आतंकवाद को निशाना बनाने के लिए इस्तेमाल की गई एक संपत्ति को भी नष्ट कर दिया गया.
इजरायल ने बताया 9/11 जैसा हमला
संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के स्थायी प्रतिनिधि Gilad Erdan ने हमास के हमले को इजरायल का 9/11 बताया है. उन्होंने कहा, "यह इजरायल का 9/11 है और इजरायल हमारे बेटों और बेटियों को घर लाने के लिए सब कुछ करेगा. आज अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के कई सदस्य इजरायल का समर्थन कर रहे हैं, लेकिन हम जानते हैं कि कल ऐसा नहीं होगा. संयुक्त राष्ट्र के पास एक बहुत छोटी याददाश्त है, जब इज़राइल की बात आती है तो जिस आतंक का हम समर्थन करते हैं वह तुरंत एक साइड नोट बन जाता है, लेकिन इस बार वैसा नहीं होगा. हम दुनिया को हमारे देश पर हुए अत्याचारों को भूलने नहीं देंगे. हमास एक नरसंहारक इस्लामी आतंकवादी संगठन है, यह ISIS, अल-कायदा से अलग नहीं है. वे संवाद या वार्तालाप नहीं चाहते हैं. वे केवल और केवल एक चीज चाहते हैं, यहूदी राज्य का विनाश. वे तब तक नहीं रुकेंगे जब तक वे हम में से हर एक की हत्या नहीं कर देते... अब से, कुछ भी वैसा नहीं होगा जैसा पहले था."
हमास ने दागे तीन हजार से अधिक रॉकेट
हमास आतंकवादियों द्वारा शनिवार को गाजा से इजरायल में 3,000 से अधिक रॉकेट दागे गए थे. उसके बाद इजरायल और गाजा में अब तक 1,000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं. जवाबी कार्रवाई में इजरायली रक्षा बलों के गाजा में हमले जारी हैं. हमास आतंकवादियों ने अब तक कई नागरिकों का अपहरण किया और कई लोगों की हत्या कर दी है. इस नरसंहार के बाद इजरायल ने घोषणा कर दी कि हम युद्ध में हैं.
हमास पर पूरी ताकत से हमला नहीं कर पा रही इजरायली सेना, वहां के डिप्लोमैट ने बताई सबसे बड़ी वजह
हमास हमले में मारे गए तीन अमेरिकी
समाचार संगठन सीएनएन ने बताया कि इज़राइल पर हमास के हमले के बाद कम से कम तीन अमेरिकी मारे गए हैं. एएफपी समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, फ्रांस के विदेश मंत्रालय ने एक फ्रांसीसी नागरिक की मौत की पुष्टि की है और यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि उसके दो नागरिकों की इजरायल में मौत हो गई.
हिजबुल्लाह ने इजरायली चौकियों पर दागे मोर्टार
इस बीच उत्तरी इजरायल में लेबनानी इस्लामिक समूह हिजबुल्लाह ने रविवार को इजरायली चौकियों को निशाना बनाते हुए मोर्टार से गोलाबारी की. इजरायली सेना ने लेबनान में तोपखाने से हुए हमलों का जवाब दिया और सीमा के पास हिजबुल्लाह चौकी पर ड्रोन हमला किया. इस इलाके में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं.