इजरायल के लिए शनिवार की सुबह वो ऐतिहासिक त्रासदी लेकर आई, जो इस देश ने अब तक नहीं देखी थी. फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने इजरायल पर महज 20 मिनट में 5 हजार रॉकेट दागे. इस संघर्ष 24 घंटों में अब तक मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. अबतक इजरायल के 300 लोग मारे जा चुके हैं तो वहीं जवाबी हमले में गाजा में 230 लोगों की मौत हो चुकी है. घायलों की बात करें तो उनकी संख्या 3500 से अधिक हो गई है.
इससे पहले हमास की ओर से दावा किया गया था कि उसने कई इजरायली सैनिकों को बंधक बना लिया है. वहीं कई इजरायली नागरिकों को भी बंधक बनाए जाने की जानकारी है.
रात भर जारी रहे हमले
हमास के हमले के बाद इजरायल और फिलिस्तीन में संघर्ष रात भर भी जा रहा है. दोनों ओर से हमले लगातार होते रहे. इजरायली सेना के प्रवक्ता ने कहा कि सेना अभी भी दक्षिणी इजरायल के कुछ हिस्सों में हमास के साथ लड़ाई में लगी हुई है और देश में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में नहीं है. सोशल मीडिया पर एक ब्रीफिंग में, प्रवक्ता ने यह भी कहा कि गाजा के पास इजरायली कस्बों पर शनिवार के आश्चर्यजनक हमले में हमास द्वारा बंधक बनाए गए नागरिकों और सैन्य कर्मियों की बड़ी संख्या युद्ध के भविष्य को आकार देगी और इजरायल हमास के खिलाफ क्या करेगा, यह तय करेगा.
हमास ने शनिवार सुबह शुरू किया था ऑपरेशन 'अल-अक्सा फ्लड'
हमास ने शनिवार सुबह (7 अक्टूबर) इजराइल पर अचानक ही गाजा से कई रॉकेट लॉन्च किए. हमास ने इजरायल पर महज 20 मिनट में 5 हजार रॉकेट दागे. इसके अलावा हमास ने दक्षिणी इजराइल में घुसपैठ भी की. हमास ने अपने इस ऑपरेशन को 'अल-अक्सा फ्लड' कहा. हमास के हमले के बाद इजरायल ने 'युद्ध' की घोषणा कर दी. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ये घोषणा करते हुए कहा कि उनका देश अपने दुश्मन से "अभूतपूर्व कीमत" वसूलेगा. इजरायल ने अपने दुश्मन के खिलाफ 'ऑपरेशन आयरन स्वार्ड्स' लॉन्च किया है.
(इजरायल के जवाबी हमले से गाजा में ध्वस्त हुई बिल्डिंग)
इजरायल ने शुरू किया जवाबी ऑपरेशन 'आयरन स्वॉर्ड्स'
इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने कहा कि हमने हमास के हमले के जवाब में ऑपरेशन 'आयरन स्वॉर्ड्स' शुरू किया है. इसके जरिए हवा, जमीन और समुद्र से गाजा पट्टी में रॉकेटों की बौछार कर रहे हैं. नेतन्याहू ने कहा कि हम युद्ध में हैं, किसी ऑपरेशन में नहीं. आज सुबह हमास ने इजरायल और उसके नागरिकों पर एक जानलेवा हमला किया. दुश्मन को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. हम युद्ध में हैं और हम इसे जीतेंगे. उन्होंने कहा कि मैंने अपने सभी सिक्योरिटी सिस्टम के चीफ को बुलाया और हमास के ठिकानों को तबाह करने का आदेश दिया, साथ ही बड़े पैमाने पर आर्टिलरी जुटाने का आदेश दिया है. हम हमास के हमले का करारा जवाब देंगे. दुश्मन को इसकी अभूतपूर्व कीमत चुकानी पड़ेगी.
हमास ने 17 सैन्य परिसरों 4 हेडक्वार्टर पर किया हमला
इजरायली वायु सेना ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से कहा कि वायु सेना के दर्जनों लड़ाकू विमानों ने पूरे गाजा पट्टी में आतंकवादी संगठन हमास के 17 सैन्य परिसरों और 4 हेडक्वार्टर पर हमला किया है. आईडीएफ के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सुबह 6:30 बजे से इजरायल में रॉकेट दागे गए हैं. कम से कम सात जगहों पर इजरायली सैनिक घुसपैठियों से लड़ रहे हैं.
इजरायल में रविवार को स्कूल बंद रखने के आदेश, जनता से घर में रहने की अपील
वहीं इजरायल में कल यानी रविवार को स्कूलों की छुट्टी के आदेश दे दिए गए हैं. बता दें कि इजरायल में रविवार को स्कूलों की छुट्टी नहीं होती है. इज़रायली ब्लड बैंक रक्तदान के लिए कह रहा है और सभी जगह एक विशेष स्थिति का आह्वान किया गया है. कल स्कूलों को भी बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. साढ़े पांच मिलियन इज़रायली या तो शेल्टरों में हैं या उनके आसपास हैं. हमें घर के अंदर रहने और सुरक्षा और सुरक्षा क्षेत्रों के करीब रहने के लिए कहा गया है.
(शनिवार को गाजा पट्टी से दागा गया रॉकेट साउथ इजराइल के अश्कलोन में एक घर पर गिरा, इलाके से उठता धुआं)
IDF ने दिया घटनाओं का विवरण
IDF ने एक स्टेटमेंट जारी कर हमास के हमले का विवरण दिया है. इसके मुताबिक, इज़राइल में शनिवार सुबह 6 बजे से जो हुआ, उसका संक्षिप्त ब्योरा है. इसके मुताबिक, हमास द्वारा गाजा में इज़राइल की ओर 3,000 से अधिक रॉकेट लॉन्च किए गए. दक्षिणी इज़राइल में 20 से अधिक समुदायों पर हमास के आतंकवादी गुर्गों द्वारा हमला कर दिया गया. आतंकवादियों ने घरों में तोड़फोड़ की और नागरिकों की हत्या की. इज़राइली नागरिकों और सैनिकों को इज़राइल के भीतर अपहरण कर लिया गया है और गाजा में बंधक बना लिया गया है. 200 से अधिक मारे गए, 1,000 से अधिक घायल हुए हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने की हमास के हमलों की निंदा
ऑस्ट्रेलिया के प्रधान मंत्री एंथनी अल्बानीज़ ने ट्वीट किया, "ऑस्ट्रेलिया इस समय अपने मित्र इज़राइल के साथ खड़ा है. हम इज़राइल, उसके शहरों और नागरिकों पर हमास द्वारा किए गए अंधाधुंध और घृणित हमलों की निंदा करते हैं. हम इज़राइल के अपनी रक्षा करने के अधिकार को पहचानते हैं."
नाहल ब्रिगेड के कमांडर कर्नल जोनाथन स्टाइनबर्ग मारे गए
नाहल ब्रिगेड के कमांडर कर्नल जोनाथन स्टाइनबर्ग आतंकवादी से मुठभेड़ के दौरान मारे गए. कर्नल स्टाइनबर्ग, किबुत्ज़ शोमरिया से थे और 42 वर्ष के थे. आईडीएफ ने उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना जताई है. IDF ने कहा कि वह इस कठिन समय में आपके साथ है.
हम इजरायल के साथः अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायल का साथ देने की घोषणा की है. राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हमास के आतंकवादियों द्वारा किए गए भयानक हमले की निंदा की. उन्होंने कहा, इज़राइल की सुरक्षा के लिए मेरा समर्थन दृढ़, ठोस और अटूट है. मैं इसे जितना स्पष्ट रूप से कह सकता हूं, कहना चाहता हूं. यह इज़राइल के प्रति शत्रुतापूर्ण किसी भी पार्टी के लिए इन हमलों का फायदा उठाने का क्षण नहीं है. दुनिया देख रही है. उन्होंने कहा, मैं कहना चाहता हूं कि संयुक्त राज्य अमेरिका इजराइल के साथ खड़ा है.
आज होगा क्लोज डोर सेशन
इजरायल पर हमास के हमले के बाद मध्य पूर्व की स्थिति पर यूएनएससी क्लोज डोर सेशन आयोजित करेगा.
'आतंकवादी हमले के सामने एकजुटता से खड़ा होना जरूरी'
वहीं इस मामले में यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा, 'आज पूरी दुनिया ने इजराइल के खौफनाक वीडियो देखे. आतंकवादी महिलाओं और पुरुषों को अपमानित करते हैं, यहां तक कि बुजुर्गों को भी हिरासत में लेते हैं और कोई दया नहीं दिखाते हैं. ऐसे आतंकवादी हमले के सामने, जीवन को महत्व देने वाले प्रत्येक व्यक्ति को एकजुटता के साथ खड़ा होना चाहिए. इज़रायली आसमान में हज़ारों रॉकेट दागे जा रहे हैं. लोग सड़कों पर ही मारे गए. नागरिक कारों पर गोलियां चलाई गईं. बंदियों को अपमानित किया जा रहा है.'
हमास के हमले में नौ नेपाली नागरिक भी घायल
शनिवार को इज़राइल में हमास आतंकवादी समूह द्वारा किए गए आतंकवादी हमले में कम से कम नौ नेपाली नागरिक घायल हो गए, नेपाल सरकार ने कहा कि उसने अभूतपूर्व हमले की निंदा की और तेल अवीव के साथ एकजुटता की कसम खाई. नेपाली विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि नेपाली सरकार ने हमले में "बहुमूल्य मानव जीवन के नुकसान" की कड़ी निंदा करता है. बयान में कहा गया, "इस महत्वपूर्ण घड़ी में, हम इज़राइल सरकार के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं."
स्थिति अभी भी नियंत्रण में नहीं संघर्ष जारीः इजरायली सैन्य प्रवक्ता
इजरायली सेना के प्रवक्ता ने कहा कि सेना अभी भी दक्षिणी इजरायल के कुछ हिस्सों में हमास के साथ लड़ाई में लगी हुई है और देश में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में नहीं है. सोशल मीडिया पर एक ब्रीफिंग में, प्रवक्ता ने यह भी कहा कि गाजा के पास इजरायली कस्बों पर शनिवार के आश्चर्यजनक हमले में हमास द्वारा बंधक बनाए गए नागरिकों और सैन्य कर्मियों की बड़ी संख्या युद्ध के भविष्य को आकार देगी और इजरायल हमास के खिलाफ क्या करेगा, यह तय करेगा.
'हमास का हमला कायरतापूर्ण हरकत'
ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने कहा, जैसे-जैसे आज के अत्याचारों की बर्बरता स्पष्ट होती जा रही है, हम स्पष्ट रूप से इज़राइल के साथ खड़े हैं. हमास का यह हमला कायरतापूर्ण और बेहद घटिया है. हमने इसके प्रति अपनी पूरी एकजुटता व्यक्त की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ब्रिटेन इजरायल पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के समर्थन के समन्वय के लिए अगले 24 घंटों में अंतरराष्ट्रीय साझेदारों के साथ काम करेगा.