इजरायल और हमास के बीच चल रहा युद्ध दूसरे सप्ताह में प्रवेश कर गया है. इजरायल की सेना अब गाजा पट्टी में घुसने के लिए तैयार है, इसके लिए उत्तरी गाजा के लोगों को साउथ गाजा की ओर जाने की चेतावनी भी दी थी. इस बीच ईरान ने इजरायल को धमकी दी है कि अगर इजरायली सेना ग्राउंड ऑपरेशन के लिए गाजा में घुसती है तो क्षेत्र में तनाव और बढ़ जाएगा, जोकि इजरायल की सेना का क्रबिस्तान साबित होगा. वहीं इस हमले में गाजा के 2670 लोगों की मौत हो चुकी है और इजरायल के 1,400 लोगों की मौत हुई है.
ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन ने रविवार को अल जज़ीरा को बताया, अगर गाजा पट्टी में बच्चों को मारने वाले इजरायली हमलों को तुरंत रोका नहीं गया तो ऐसी संभावना है कि कई वॉर फ्रंट खुल जाएंगे.
उन्होंने आगे कहा, अगर इजरायल की यहूदी शक्तियां गाजा में घुसने का फैसला करती हैं तो हमास के लड़ाके इसे इजरायली सेनाओं के कब्रिस्तान में बदल देंगे. इसके साथ ही तेहरान ने उन दावों को खारिज कर दिया है कि वह पिछले सप्ताह इजरायल पर हमास के हमले में सीधे तौर पर शामिल था.
हमास ने एक बयान में कहा, अमीर-अब्दुल्लाहियन ने शनिवार को कतर में हमास नेता इस्माइल हानियेह से मुलाकात की, जहां उन्होंने गाजा संकट पर चर्चा की और सहयोग जारी रखने पर सहमति व्यक्त की. ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने शनिवार को कहा कि सभी इस्लामी देशों का कर्तव्य है कि वे फिलिस्तीनियों की सहायता के लिए आगे आएं.
हिजबुल्लाह को इजरायल की चेतावनी
वहीं हिजबुल्लाह के हमले को लेकर इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा कि इजरायल को अपने उत्तरी मोर्चे पर युद्ध छेड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं है और उनका देश सीमा पर स्थिति को वैसे ही बनाए रखेगा. उन्होंने कहा कि अगर हिजबुल्लाह युद्ध का रास्ता चुनता है, तो उसे बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. बहुत भारी. लेकिन अगर वह खुद को नियंत्रित करता है, तो हम इसका सम्मान करेंगे और स्थिति को वैसे ही बनाए रखेंगे.
इजरायल के रक्षा मंत्री ने सैनिकों से की मुलाकात
इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने साउथ इजरायल के 'यिफ्ताच' कैम्प में तैनात सैनिकों से बात कर उनका हौसला बढ़ाया. उन्होंने कहा, यह अंधेरे के खिलाफ प्रकाश का युद्ध है. जब तक हमास के लड़ाके इजरायली नागरिकों, बच्चों और महिलाओं को मारेंगे या अपहरण करेंगे तो हम चुप नहीं बैठेंगे. हम सभी आतंकी ढांचों, सुरंगों और हमास आतंकियों तक पहुंच जाएंगे और जब तक हमास को खत्म नहीं हो जाते, हम मिशन को पूरा नहीं मानेंगे.
'फिलिस्तीनियों का प्रतिनिधित्व नहीं करता हमास', वेनेजुएला के राष्ट्रपति से फोन पर बोले महमूद अब्बास
रक्षा मंत्री ने कहा, मैंने बीते कई दिनों में हुई घटनाओं की जांच और मूल्यांकन किया. विशेष रूप से 7 अक्टूबर का. मैंने जो देखा वह हमारे पुरुष और महिला सैनिकों, नागरिक पुरुषों और महिलाओं के वीरतापूर्ण कार्य थे. इन सभी लोगों ने इजरायल की रक्षा की और ऐसा करते हुए उन्होंने आस-पास के समुदायों और शहरों के निवासियों की जान बचाई.
उन्होंने कहा, मुझे बंधकों और पीड़ितों के परिवारों से दर्जनों मैसेज मिले हैं. इजरायल को करारा झटका लगा है. हम सभी दिल से पीड़ित परिवारों के साथ हैं. जो लोग लापता हैं, हम उनका पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. हमने एक प्रोफेशनल टीम गठित की है, जिसमें हमारे खुफिया और सुरक्षा संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हैं. वे जानकारी खोजने के लिए दिन-रात काम करते हैं.
हमास से नागरिकों की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी: IDF चीफ
इजरायली सेना के प्रमुख एलटीजी हर्जी हलेवी ने साउथ इजरायल में अपने सैनिकों के साथ मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमास के खिलाफ इस युद्ध में इजरायल के लोगों की रक्षा करना ही हमारी जिम्मेदारी है.
'फिलिस्तीन के ज्यादातर लोगों का हमास के हमले से लेना-देना नहीं...' बोले अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन
अरब देश संघर्ष को रोकने के लिए प्रतिबद्ध: एंटनी ब्लिंकन
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने रविवार को जॉर्डन, बहरीन, कतर, संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब और मिस्र का दौरा करने के बाद कहा कि हर देश इजरायल और हमास के बीच संघर्ष को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है.
काहिरा एयरपोर्ट पर रवाना होने से पहले उन्होंने पत्रकारों से कहा, अच्छे विचारों पर चर्चा हुई, जिसमें गाजा में जरूरतमंद फिलिस्तीनियों को सहायता पहुंचाने के तरीके भी शामिल थे. ब्लिंकन ने इजरायल को अपनी सुरक्षा करने के अधिकार पर जोर देते हुए कहा कि इसे इस तरह किया जाना चाहिए, जिससे नागरिकों को नुकसान पहुंचाने से बचा जा सके.
विदेश विभाग के एक बयान के अनुसार, रविवार को मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी के साथ एक बैठक में, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने गाजा में नागरिकों को नुकसान से दूर रखने के तरीकों और क्षेत्र में फंसे अमेरिकी नागरिकों को बाहर निकालने के तरीकों पर चर्चा की.
नेतन्याहू ने दिया बाइडेन को न्योता
इजरायल-हमास युद्ध के बीच एकजुटता दिखाने के लिए प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को इजरायल में आमंत्रित किया है. नेतन्याहू के एक सहयोगी ने रविवार को 'द टाइम्स ऑफ इजरायल' को ये जानकारी दी है. हालांकि इस पर व्हाइट हाउस की प्रवक्ता एड्रिएन वॉटसन ने कहा, हमारे पास घोषणा करने के लिए कोई नई यात्रा नहीं है.
'हम टूटेंगे नहीं, हमास को तबाह करके ही दम लेंगे...', इजरायली PM नेतन्याहू की चेतावनी
सभी बंधकों को तुरंत रिहा किया जाए: संयुक्त राष्ट्र
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने हमास से सभी बंधकों को बिना शर्त तुरंत रिहा करने और इजरायल से गाजा पट्टी में मानवीय सहायता पहुंचाने में कोई अड़चन नहीं लाने की अपील की है. उन्होंने कहा, यह दोनों ही उद्देश्य अपने आप में वैद्य हैं. उन्हें सौदेबाजी का साधन नहीं बनाना चाहिए. इन दोनों ही बातों को जल्दी माना जाना चाहिए.
गुटेरेस ने एक बयान में कहा, गाजा में पानी, बिजली, राशन समेत कई जरूरी आपूर्ति खत्म हो रही है. संयुक्त राष्ट्र के पास मिस्र, जॉर्डन, वेस्ट बैंक और इजरायल में भोजन, पानी, गैर-खाद्य पदार्थ, चिकित्सा आपूर्ति और ईंधन का भंडार उपलब्ध है. ये सामान कुछ ही घंटों में भेजा जा सकता है. डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए, जमीन पर हमारे निस्वार्थ कर्मचारियों को, एनजीओ भागीदारों के साथ, इन आपूर्तियों को गाजा में और पूरे गाजा में सुरक्षित रूप से लाने में सक्षम होना चाहि और जरूरतमंद लोगों तक बिना किसी बाधा के पहुंचाना चाहिए.
गाजा में 2670 लोगों की मौत, 9600 घायल
गाजा पट्टी में इजरायल के हमलों में 2670 लोगों की मौत हो चुकी है. हमास स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार शाम बताया कि इस दौरान 9600 नागरिक घायल भी हुए हैं. वहीं इजरायल के 1,400 लोगों की मौत हुई है और 3414 लोग घायल हुए हैं.
हमास के हमले में US के 30 नागरिकों की मौत, 13 लापता
इजरायल पर हमास के हमले में अबतक अमेरिका के 30 नागरिकों की मौत हो चुकी है, जबकि 13 लोगों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. विदेश मंत्रालय ने रविवार को बयान जारी कर कहा, हम इस समय 30 अमेरिकी नागरिकों की मौत की पुष्टि कर सकते हैं. इसके अलावा 13 अमेरिकी नागरिक लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. बता दें कि अमेरिका आज से अपने नागरिकों को इजरायल से निकालकर ले जाएगा.
हमास के हमले में फ्रांस के 19 नागरिकों की मौत
इजरायल पर हमास के हमले में फ्रांस के 19 नागरिकों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 13 नागरिकों का अबतक कोई पता नहीं चल पाया है. उन्हें बंधक बना लिया गया है. इसके अलावा कनाडा के भी चार नागरिकों की मौत हो चुकी है.