scorecardresearch
 

Israel Palestine Conflict: 'मां मैं जीना चाहती हूं....', बच्ची की गुहार पर इजरायली PM नेतन्याहू बोले- ISIS से भी बदतर है हमास

Israel Palestine Conflict: जंग से डरे सहमे बच्चों में इजरायल की सात साल की बच्ची लिया (Lia) जीना चाहती है. वह गुहार लगाती हुए कहती है कि मां मैं जीना चाहती हूं. इजरायली सेना आईडीएफ ने लिया के कमरे की तस्वीर शेयर कर हमास को नरसंहारी बताया है. इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को आईएसआईएस से बदतर बता दिया है. 

Advertisement
X
इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू
इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू

Israel Palestine Conflict: इजरायल और हमास युद्ध की विभीषिका से लोग त्रस्त हैं. इस जंग का सबसे अधिक असर महिलाओं और बच्चों पर पड़ा है. इजरायल के अश्कलोन में हमास की ओर से दागे जाने वाले रॉकेट लोगों की जिंदगियां उजाड़ रहे हैं. इन्हीं में सात साल की बच्ची लिया भी है. जिंदगी को लेकर इस बच्ची की गुहार से सभी का दिल पसीज रहा है.

Advertisement

जंग से डरे सहमे बच्चों में इजरायल की सात साल की बच्ची लिया (Lia) जीना चाहती है. वह गुहार लगाती हुए कहती है कि मां मैं जीना चाहती हूं. इजरायली सेना आईडीएफ ने लिया के कमरे की तस्वीर शेयर कर हमास को नरसंहारी बताया है. इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को आईएसआईएस से बदतर बता दिया है. 

बुधवार सुबह लगभग छह बजे अश्कलोन के एक घर में बड़ा रॉकेट हमला हुआ. इसी घर में सात साल की लिया रहती है. इस हमले के बाद लिया कहती है कि मां मैं मरना नहीं चाहती. मैं सिर्फ सात साल की हूं. यह उम्र मरने की नहीं है.

“Mommy I don’t wanna die.
I am only 7 years old.
I’m too little to die.”

— Lia (7), Kibbutz Be'eri, Israel.

— Israel Defense Forces (@IDF) October 11, 2023

लिया के कमरे की इस तस्वीर को शेयर करते हुए आईडीएफ ने कहा कि सिर्फ एक नरसंहारी आतंकी संगठन ही इस तरह की बर्बरता कर सकता है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए नेतन्याहू ने हमास को आईएसआईएस से भी बदतर बताया है.

Advertisement

Hamas is worse than ISIS. pic.twitter.com/mK76MJWGsw

— Benjamin Netanyahu - בנימין נתניהו (@netanyahu) October 11, 2023

लिया के कमरे की इस तस्वीर को शेयर करते हुए आईडीएफ ने कहा कि सिर्फ एक नरसंहारी आतंकी संगठन ही इस तरह की बर्बरता कर सकता है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए नेतन्याहू ने हमास को आईएसआईएस से भी बदतर बताया है.

ये भी पढ़ें: Israel-Hamas War: हमास को मिटाने के लिए इजरायल का Triple Attack, कहा- पानी नहीं मांग पाएगा!

बता दें कि शनिवार सुबह फिलिस्तीनी आर्म्स ग्रुप हमास ने गाजा पट्टी से रॉकेट हमलों की झड़ी लगा दी थी. ये हमले इजरायल पर किए गए थे. हमास ने हमलों की जिम्मेदारी ली और इसे इजरायल के खिलाफ सैन्य कार्रवाई बताया. हमास ने गाजा पट्टी से करीब 20 मिनट में 5,000 रॉकेट दागे थे. इतना ही नहीं, इजरायल में घुसपैठ की और कुछ सैन्य वाहनों पर कब्जा कर लिया था. इस जंग में दोनों ओर से सैंकड़ों लोगों की मौत हो गई है. 

 ये भी पढ़ें: हमास की खूंखार ब्रिगेड 'अल कासिम' की खौफनाक दास्तान, जिसने इजरायल को दहला दिया

हमास के इस हमले के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने दो टूक कह दिया था कि हम युद्ध में उतर गए हैं. ये कोई ऑपरेशन नहीं है. हमास ने इजरायल और उसके नागरिकों के खिलाफ जानलेवा हमला किया है. मैंने सबसे पहले घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों की बस्तियों को साफ करने का आदेश दिया. इसके अलावा बड़े पैमाने पर हथियार जुटाने के लिए कहा गया. उन्होंने कहा था कि दुश्मन को ऐसी कीमत चुकानी पड़ेगी, जिसके बारे में उसने कभी नहीं सोचा होगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement