इजराइल और फलीस्तीनी समूह हमास, एक हफ्ते से गाजा पट्टी में जारी हिंसा को खत्म करने के लिए, मिस्र की मध्यस्थता में युद्धविराम पर सहमत हो गए. इस हिंसा में अब तक कम से कम 150 लोग मारे जा चुके हैं.
अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में शामिल हुए मिस्र के विदेश मंत्री मोहम्मद कमाल अम्र ने इस युद्धविराम की घोषणा की. उन्होंने कहा कि गाजा पट्टी में और उसके आसपास युद्धविराम शाम सात बजे (जीएमटी) (भारतीय समयानुसार दिन में 12.30 बजे) से प्रभाव में आएगा.
इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय द्वारा जारी किए गए एक बयान में कहा गया कि इजराइल ने समझौते को मंजूर कर लिया है.
समाचार चैनल अलजजीरा की खबर के अनुसार युद्धविराम की शर्तों के तहत इजराइल सतह, वायु और समुद्र से गाजा पट्टी पर हमले को पूरी तरह रोक देगा. इनमें सीमा पार से घुसपैठ और लक्षित हत्याएं रोकना शामिल है.
वहीं फलीस्तीनी गुट, गाजा की ओर से इजराइल पर सभी हमले रोक देंगे. इनमें रॉकेट हमले और सीमा पर हमले रोकना शामिल है.